बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

खट्टा खट्ट खबरे पुलिस विभाग की बाड़मेर पुलिस डायरी ..

अवैध शराब सहित चार  गिरफ्तार 

बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए भरी मात्र में शराब बरामद कर चार जनों को गिरफ्तार किया .पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मौजा झापली कला में मुलजिम किशोरसिंह पुत्र देरावरसिंह राजपूत नि. झापली कला को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 32 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह खंगाराराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर चौहटन चौराया पर मुलजिम हठेसिंह पुत्र कमलसिंह राजपूत नि. हाथमा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 9 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इधर भाखरसिंह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर मौजा पउ में मुलजिम जामतसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. पउ को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 42 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वही रेवन्तसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर बागावास में मुलजिम नरसिंगाराम पुत्र कालुराम भील नि. खनोड़ा को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
मारपीट के मामले दर्ज 

बाड़मेर भगाराम पुत्र मानाराम जाट नि. भलखाड़ी ने मुलजिम लालाराम पुत्र नरसिंगाराम जाट नि. भलखाड़ी वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सड़क हादसे में एक की मौत 

बाड़मेर भोजाराम पुत्र कोजाराम जाट नि. लुनाणा ने मुलजिम अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा सरहद भाड़खा के पास बोलेरो वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के रिश्तेदार मोहनसिंह के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें