बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

मारपीट के आरोपी दो कांस्टेबल निलम्बित

मारपीट के आरोपी दो कांस्टेबल निलम्बित
city news 
पाली। पाली जिले में सोजत रोड के माण्डा गांव में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) डीसी जैन ने मंगलवार देर रात सोजत रोड थानान्तर्गत माण्डा पुलिस चौकी के दो कांस्टेबल को निलम्बित व हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। युवक की तरफ से दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया।

कांस्टेबल दलपतसिंह व फूलसिंह को असलम शाह से मारपीट के आरोप में निलम्बित तथा हैड कांस्टेबल किशनाराम को लाइन हाजिर किया गया है। असलम के परिवाद की जांच वृत्ताघिकारी पाली (शहर) सरिता शत्रुघ्न को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त सोजत रोड थाने में पीडित की तरफ से कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है।

देर रात आईजी के निवास पहुंचा फरियादी
पाली की इन्द्रा कॉलोनी निवासी असलम (30) का आरोप है कि गत रविवार वह माण्डा गांव स्थित अपने ननिहाल गया, जहां बस स्टैण्ड के बाहर उसकी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। माण्डा पुलिस चौकी के दोनों कांस्टेबल सादा वर्दी में वहां आए और रस्सी से बांधकर मारपीट की। बाद में उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फरियादी असलम अघिवक्ता के साथ देर रात आईजी के निवास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। साक्ष्य देखने के बाद आईजी ने रात को ही कार्रवाई के आदेश जारी किए।

दस मामले दर्ज हैं फरियादी पर
पुलिस का कहना है कि पीडित असलम के खिलाफ चोरी, एटीएम तोड़ने सहित विभिन्न अपराधों के दस मामले दर्ज हैं। शराब के नशे में वह केसरसिंह नामक व्यक्ति से झगड़ा करने वहां गया था।

आरोपी असलम के खिलाफ पाली कोतवाली में सात, सोजतरोड थाने में एटीएम में चोरी समेत दो और रानी थाने में पुलिसकर्मी व चिकित्सक से मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के दो मामले दर्ज हैं। बसों के विवाद में वह झगड़ा करने माण्डा आया था। शराब के नशे में उसने कांस्टेबल के कपड़े फाड़ डाले व हाथापाई की। पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार किया।'
प्रदीप शर्मा, थाना प्रभारी सोजत रोड, जिला पाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें