बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

जोधपुर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा


अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा

जोधपुर। पुलिस ने बासनी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट कम्पनी के एक गोदाम में दबिश देकर छह-सात ट्रक अवैध पटाखे जब्त किए हैं। मंगलवार देर रात तक विस्फोटक को ट्रकों में भरकर थाने ले जाने की कार्यवाही चल रही थी। वहीं, सरदारपुरा, सोजती गेट व कटला बाजार स्थित पटाखे बेचने की तीन दुकानों पर भी पुलिस ने जांच करके भारी अनियमितताएं पकड़ी।

पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में बिना अनुज्ञा पत्र के भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का स्टॉक होने की सूचना मिली। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रीति जैन, बासनी थाना प्रभारी गौतम जैन व उप निरीक्षक चैनाराम ने पुलिस बल के साथ रात को वहां दबिश देकर तलाशी ली। जहां बड़ी संख्या में पटाखे के कार्टन पाए गए।

जिनका लाइसेंस कम्पनी संचालक दुष्यंत अग्रवाल के पास नहीं था। वहां विस्फोटक पदार्थो की सुरक्षा के संबंध में भी कोई इंतजाम नहीं मिले। गोदाम में अभिषेक ट्रेडिंग कम्पनी सरदारपुरा, चामुण्डा स्टोर सोजती गेट व सत्यनारायण लोहिया कटला बाजार की फर्मो का माल स्टॉक करके रखा था। यह विस्फोटक शिवाकाशी से मंगवाया गया था। बासनी थाने में देर रात कम्पनी संचालक दुष्यंत अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अघिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी।

सरदारपुरा थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने सरदारपुरा सी रोड तथा सदर बाजार थाना प्रभारी ढगलाराम ने सोजती गेट व कटला बाजार स्थित दुकानों पर आधी रात को दबिश देकर तलाशी ली। प्रतिष्ठान संचालकों ने पटाखे विक्रय के लाइसेंस तो ले रखे थे, लेकिन आशंका है कि शर्तो का पालन नहीं कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें