बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

कचहरी परिसर से फटाफट खबरे ...ताज़ा समाचार


बीस सूत्री कार्यक्रम
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर मानकों के अनुरूप कार्य करने पर जोर
बाडमेर, 10 अक्टूबर। बीस सूत्री कार्यक्रम के वशर 201213 के लक्ष्यों की भात फीसदी प्राप्ति के लिए जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने सभी विभागों से मुतैदी से कार्य करने के निर्दो दिए है ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सके। वे बुधवार को कार्यक्रम कि्रयान्वयन की जिला स्तरीय द्वितीय समिति में बिन्दुवार समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर एटूरू ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वशर की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।

जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने िक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसे मानकों में बेहतर कार्य के लिए विभागों को हिदायत दी। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति तथा लक्ष्य से काफी कम उपलब्धि पर असन्तोश जताते हुए इन बिन्दुओं में श्रेश्ठ कार्य के लिए संबंधित विभागों को अधिक मुतैदी तथा ऊर्जा के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होने शिशु एवं मातृ कल्याण अधिकारी से कार्यक्रम की बेहतर कि्रयान्विति के लिए व्यवहारिक रूप से कार्य करने तथा आशा सहयोगिनीयों एवं मिहला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर बेहतर परिणाम देने को कहा। उन्होने जिले में कुल प्रसवों में संस्थागत प्रसव तथा घरेलू प्रसवों के विस्तृत आंकडें उपलब्ध कर जिले में स्वास्थ्य की तस्वीर में सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम में विभागों को माहवार लक्ष्य आवंटित कर उपलब्धि अर्जित करने के निर्दो दिए। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग को नये आंगनवाडी केन्द्रों की स्वीकृति के लिए सकि्रयता के निर्दो दिए। साथ ही वानिकी तथा अनुसूचित जाति व जन जाति कल्याण के कार्यक्रम में भी वितीय वशर की समाप्ति तक निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए संबंधित विभागों को अधिक सकि्रयता दिखाने की हिदायत दी। कार्यकम्र में वन विभाग के तहत पौधों का वितरण, पौधारोपण तथा उनकी वर्तमान स्थिति के बिन्दुवार आंकडे प्रस्तुत करने को कहा ताकि कार्यक्रम की वास्तविक प्रगति की जानकारी मिल सकें। इसी प्रकार कच्ची बस्ती सुधार के बिन्दु में मकान, जल, साफ सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक सुरक्षा के लक्ष्यों की पृथकपृथक बिन्दुवार प्रगति प्रस्तुत करने को कहा।

इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने कार्यकम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक मे मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

नोडल अधिकारियों की बैठक आज
बाडमेर, 10 अक्टूबर । माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीनस्थ नोडल अधिकारियों एवं कलस्टर प्रभारियों की बैठक 11 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे राउमावि गांधी चौक बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल पंजाबी ने सभी नोडल अधिकारियों एवं कलस्टर प्रभारियों को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।


शिक्षा संवाद समिति की बैठक आज
बाडमेर, 10 अक्टूबर। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय शिक्षा संवाद समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

0-

स्थायी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण 11 व 12 को

बाडमेर, 10 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्थायी समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 11 अक्टूबर को पंचायत समिति बाडमेर तथा 12 अक्टूबर को ग्राम पंचायत रामसर में आयोजित किया जाएगा।

विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि 11 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे बाडमेर पंचायत समिति सभागार में आकोडा, आटी, बाछडाउ, बालेरा, बाडमेर आगोर, भादरेस, बोला, बूठ जेतमाल, चूली, धारासर, गरल, हाथीतला, इसरोल, जाखडों की ाणी, जालीपा, जसाई, लीलसर, महाबार, मारूडी, मीठडा, नांद, राणीगांव, सणाउ, सनावडा, सुरा चारणान, तारातरा, तारातरा मठ, उण्डखा, बिशाला एवं बिशाला आगोर ग्राम पंचायतों के स्थायी समिति सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 12 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत रामसर में बबुगुलेरिया, भाचभर, भिण्डे का पार, बूठिया, चाडार मदरूप, चाडी, देरासर, गांगरिया, गंगाला, गरडिया, हाथमा, इन्द्रोई, कंटल का पार, खडीन, पांधी का पार, रामसर, रतासर, सेतराउ, सियाणी एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायतों के स्थायी समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें