बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त 2 गिरफतार

अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त 2 गिरफतार 

बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार अवैध शराब एवं तस्करी की रोकथाम हेतु दिनांक 09 व 10.10.12 की दरमियानी रात्रि में श्री निरंजन प्रतापसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा सरहद लौहारो की ़ाणाी के पास समदड़ी से कल्याणपुर जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी मिनी ट्रक 1109 नम्बर एचआर 61 ए 8189 को रूकवाकर चैक करने पर ट्रक के अन्दर बारदाना के कट्टो के नीचे छुपाकर रखी गई अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई पाई गई जिसपर चालक 1. सुनीलकुमार पुत्र दरीयासिंह जाट नि. चीमो का वास थाना सुरजग़ जिला झुझुंनू व खलासी 2. अशोककुमार पुत्र ईश्वरसिंह चमार नि. चीमो का वास थाना सुरजग़ जिला झुझुंनू को गिरफ्तार कर ट्रक में भरे ऑफिसर चोईस विस्की के 145 कार्टन तथा ब्ल्यू मून ड्राईजीन के 85 कार्टन इस प्रकार कुल 230 कार्टन में 1020 बोतल व 6960 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि श्री राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विगत आठ दिनो में अवैध शराब यह चौथी बड़ी खेप की बरामदगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें