नई दिल्ली।। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टियों की जीत-हार को लेकर अटकलों और कयासों का दौर शुरू हो चुका है।
ऐसे ही एक सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी का प्रदर्शन इस बार 2007 के चुनावों से भी बढ़िया होगा और उसे राज्य की 182 में से 133 सीटों पर जीत मिलेगी।
लेंसऑनन्यूज की तरफ से किए गए इस सर्वे में कांग्रेस की स्थिति खराब बताई गई है और कहा गया है कि उसे महज 43 सीटों पर जीत मिलेगी जो पिछली बार के मुकाबले 16 कम है। यह सर्वे राज्य की 52 विधानसभा क्षेत्रों में 7294 वोटरों की राय पर आधारित है।
आंकडों ने बताया मोदी को विनर
विधानसभा चुनाव 2012 सर्वे की बात विधानसभा चुनाव 2007 में ऐसी थी परफॉर्मेंस
बीजेपी - 133 बीजेपी - 117
कांग्रेस - 43 कांग्रेस - 59
बीजेपी वोट शेयर - 50 प्रतिशत बीजेपी वोट शेयर - 49 प्रतिशत
कांग्रेस वोट शेयर - 38 प्रतिशत कांग्रेस वोट शेयर - 38 प्रतिशत
बीजेपी को फायदा क्यों: सर्वे में कहा गया कि बीजेपी को 16 सीटों का फायदा होगा और ऐसा परिसीमन की वजह से होगा। इन 16 सीटों में से 10 सीटें शहरी इलाकों की होंगी।
कांग्रेस को नुकसान क्यों : सर्वे का कहना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी की तरह कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है। मोदी ने अपनी इमेज का इस्तेमाल कर चुनावों को छह करोड़ गुजराती जनता बनाम दिल्ली की सोनिया और राहुल गांधी की सल्तनत के तौर पर पेश किया है।
कांग्रेस को नुकसान क्यों: सर्वे का कहना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी की तरह कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं हैं। मोदी ने अपनी इमेज का इस्तेमाल कर चुनावों का छह करोड़ गुजराती जनता बनाम दिल्ली की सोनिया और राहुल गांधी की सल्तनत के तौर पर पेश किया है।