रविवार, 7 अक्टूबर 2012

बीहड़ की यह 'सुंदरी' अब बनेगी राजनेता, देखिए तस्वीरें...

बीहड़ की यह \'सुंदरी\' अब बनेगी राजनेता, देखिए तस्वीरें...  बीहड़ की यह \'सुंदरी\' अब बनेगी राजनेता, देखिए तस्वीरें... 

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में जल्‍द ही एक और दस्‍यु सुंदरी को शामिल करने की तैयारी हो रही है। नाम है रेनू यादव। रेनू इसी साल मई में लखनऊ के नारी निकेतन से छूटी हैं और तभी से पार्टी में शामिल होने के लिए पिछले दो महीने में दो बार वह मुख्‍यमंत्री से मुलाकात कर चुकी हैं।

रेनू का कहना है कि वह पार्टी में शामिल होकर अपने जैसी तमाम लड़कियों, महिलाओं की सेवा करना चाहती हैं, ताकि फि‍र किसी की बेटी डकैतों के चंगुल में न फंसे। वैसे रेनू की मानें तो सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव उसे पार्टी में शामिल करने का आश्‍वासन भी दे चुके हैं। रेनू के अनुसार 29 नवम्‍बर 2003 में स्‍कूल जाते समय उसका अपहरण चंदन यादव गैंग ने किया था। तब वह किशोरी थी। औरैया के जमालीपुर में उसका घर था। उसके पिता ने उस समय पुलिस से एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में कुछ नहीं किया और चूंकि उसके पिता डकैतों द्वारा मांगी गई फि‍रौती रकम नहीं पहुंचा सके, इसलिए उसे छोड़ा नहीं गया। रेनू ने दावा किया कि उसने कभी कोई अपराध नहीं किया, चंदन यादव गैंग में रहने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे चढ़ा दिए । 2005 में चंदन यादव की हत्‍या उसके दाहिने हाथ रामवीर गुर्जर ने कर दी। इसके बाद उसने रामवीर गुर्जर को गोली मारी और फरार हो गई। एक महीने बाद ही इटावा पुलिस के आगे उसने आत्‍मसमर्पण कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी इटावा के सिविल लाइंस इलाके से दिखाई और उसके साथ एक एसएलआर राइफल की बरामदगी भी दिखाई। इसी साल मई में सात साल की कैद के बाद लखनऊ के नारी निकेतन से छूट कर आईं 24 साल की रेनू यादव के खिलाफ हत्‍या, किडनैपिंग और डकैती के करीब 15 मामले दर्ज हैं। उसके चाचा शिवसिंह यादव समाजवादी पार्टी के सदस्‍य हैं और कानपुर देहात जिला पंचायत सदस्‍य भी हैं। वह लगातार रेनू यादव को सपा में ज्‍वाइन कराने का प्रयास कर रहे हैं।  वैसे पहला मौका नहीं है, जब किसी डकैत को समाजवादी पार्टी में जीवन की राह दिखाई दी हो। फूलन देवी और सीमा परिहार पहले ही पार्टी ज्‍वाइन कर चुकी हैं। यही नहीं दुर्दांत डकैत ददुआ का बेटा वीर सिंह इस समय सपा सरकार में चित्रकूट से विधायक है, वहीं उसका भाई बाल कुमार पटेल मिर्जापुर से सांसद है। और तो और, बाल कुमार पटेल का बेटा राम सिंह भी प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें