रविवार, 7 अक्टूबर 2012

बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध जैसलमेर पुलिस की जोरदार कार्यवाही




बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध जैसलमेर पुलिस की जोरदार कार्यवाही 
जैसलमेर हाल के दिनों में शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रों में ब रही दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारीयों को अपनेअपने क्षैत्रों में यातायात व्यवस्था सृदृ बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अपनेअपने क्षैत्रों में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके अतिरिक्त चोरी की वारदातो के देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियो को बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तहत आज दिनांक 07.10.2012 को प्रभारी यातायात शाखा लालाराम उनि मय सउनि अर्जूनसिंह, हैड कानि0 निश्चल केवलिया, कानि0 संतोष कुमार, जालमसिंह एवं भीमसिंह द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न स्थानो पर ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने, तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों एवं बिना नम्बरी वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 16 वाहनो के विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर चालान काटे गये तथा 25 वाहनो की नम्बर प्लेटो पर पेंटर द्वारा नम्बर लिखवाये गये तथा सभी को अपनेअपने वाहनो पर नम्बर लिखवाने की समझाईस की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनता यदि यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।

’’’’ज्भ्म म्छक्’’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें