तीन हज़ार मरीजो का निशुल्क उपचार किया मेगा शिविर में
बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित मोहन्पुरीजी हॉस्पिटल में रविवार को धरी तिलोक्दान देथा की स्मृति में आयोजित निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में करीब दो दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सको ने तीन हज़ार मरीजो का उपचार किया ,मोहन्पुरीजी हॉस्पिटल के प्रबंधक महान्दान देथा ने बताया की रविवार को महान्पुरी हॉस्पिटल में श्री तिलोक्दान देता की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रकाश शारदा ,महेश गाधवी ,जे एस देवल ,टी एस उज्जवल ,हितेश पटेल ,मधुमेह विशेषज्ञ अशोक खत्री ,राकेश छाजेड ,विमल राका ,दीपक पटेल ,तेजस सोनी ,पी बी पटेल सतीश साल्वी नाक कान गला विशेषज्ञ हल्पेश सुथार नेत्र रोग विशेषज्ञ संदीप अरोड़ा ,धवल मोदी सहित करीब दो दर्जन चिकत्सको ने तीन हज़ार मरीजो की निशुल्क जांच कर उपचार किया ,उन्होंने बताया की बाड़मेर में पहला अवसर हें जब निशुल्क शिविर में एक साथ बीस से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाए दी ,शिविर में बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी तादाद में मरीज शिविर स्थल तक आये ,.उन्होंने बताया की शिविर ने गर्भस्य सम्बंधित रोगों ,ब्लड प्रेसर ,मधुमेह ,संतान प्राप्ति के लिए आधुनिक पड़ती से जांच ,हड्डी रोग मनाक कान गला समबन्धित रोगों ,दन्त रोग ,केंसर रोग बाल रोग सहित सामान्य बीमारियों का निशुल्क उपचार किया उन्होंने बताया की शिविर में आये ओप्रेसन योग्य मरीजो का अहमदाबाद में निशुल्क ओप्रेसन की व्यवस्था की गई हें .
बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित मोहन्पुरीजी हॉस्पिटल में रविवार को धरी तिलोक्दान देथा की स्मृति में आयोजित निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में करीब दो दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सको ने तीन हज़ार मरीजो का उपचार किया ,मोहन्पुरीजी हॉस्पिटल के प्रबंधक महान्दान देथा ने बताया की रविवार को महान्पुरी हॉस्पिटल में श्री तिलोक्दान देता की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रकाश शारदा ,महेश गाधवी ,जे एस देवल ,टी एस उज्जवल ,हितेश पटेल ,मधुमेह विशेषज्ञ अशोक खत्री ,राकेश छाजेड ,विमल राका ,दीपक पटेल ,तेजस सोनी ,पी बी पटेल सतीश साल्वी नाक कान गला विशेषज्ञ हल्पेश सुथार नेत्र रोग विशेषज्ञ संदीप अरोड़ा ,धवल मोदी सहित करीब दो दर्जन चिकत्सको ने तीन हज़ार मरीजो की निशुल्क जांच कर उपचार किया ,उन्होंने बताया की बाड़मेर में पहला अवसर हें जब निशुल्क शिविर में एक साथ बीस से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाए दी ,शिविर में बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी तादाद में मरीज शिविर स्थल तक आये ,.उन्होंने बताया की शिविर ने गर्भस्य सम्बंधित रोगों ,ब्लड प्रेसर ,मधुमेह ,संतान प्राप्ति के लिए आधुनिक पड़ती से जांच ,हड्डी रोग मनाक कान गला समबन्धित रोगों ,दन्त रोग ,केंसर रोग बाल रोग सहित सामान्य बीमारियों का निशुल्क उपचार किया उन्होंने बताया की शिविर में आये ओप्रेसन योग्य मरीजो का अहमदाबाद में निशुल्क ओप्रेसन की व्यवस्था की गई हें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें