जैसलमेर में भारी वर्षा की चेतावनी
भारी वर्षा से निपटने के लिए सतर्कतापूर्वक तैयारियो के निर्देश
जैसलमेर जैसलमेर जिले में अगले बहतर घंटो में भरी बरसात की चेतावनी के बाद जैसलमेर पुलिस के आपदा प्रबंध दल ने भरी बरसात से निपटने की तत्यारी पूर्ण कर ली हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, राजस्थान, जयपुर से प्राप्त 72 घण्टे में भारी वर्षा होने के अनुमान के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में पूर्ण सतर्कतापूर्वक तैयारी बनाये रखने के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस विभाग को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में आपसी समन्वय रखने एवं तत्परता से उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों /थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह भारी वर्षा से निपटने के लिए अपने पास पर्याप्त साधन अपने पास रखकर किसी भी प्रकार जनहानि न होने।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से भी अपील की गई है कि वह किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में वह तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना या जिला पुलिस कंट्रोल रूप नम्बर 252100 पर सुश्चित करवावे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से भी अपील की गई है कि वह किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में वह तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना या जिला पुलिस कंट्रोल रूप नम्बर 252100 पर सुश्चित करवावे।