मंगलवार, 4 सितंबर 2012

किरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

किरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, उनके पति सहित 29 जनों के खिलाफ धोखे से युवक की शादी कराने का घंटाघर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार शहर के बड़ा बाजार निवासी दीपक तापडिया ने इस्तगासे से दर्ज कराए मामले में आरोप लगाया कि मुम्बई निवासी प्रियाली राठी, किरण माहेश्वरी व सत्यनारायण सहित 29 जनों ने उसकी धोखे से शादी करवा दी। किरण ने दीपक को प्रियाली से मिलवाया और कहा कि वह उससे शादी कर ले। 8 जून 2008 को उसने प्रियाली से शादी कर ली।

पहले से शादीशुदा: दीपक ने इस्तगासे में आरोप लगाया कि किरण माहेश्वरी ने उससे तथ्य छिपाते हुए प्रियाली के माता-पिता का नाम गलत बताया और प्रियाली पहले से शादीशुदा होकर उसके एक संतान थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें