आरटेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे पोस्ट कार्ड
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक दल राजस्थानी छात्र परिषद् द्वारा राजस्थानी भाषा को आरटेट में शामिल करने को लेकर पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत भादरेश में कर करीब पांच सौ पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए .जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के समर्थन में पांच हज़ार पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखने के लक्ष्य के अनुरूप कार्यक्रम संयोजक अशोक सारला और खेतदान चारण भादरेश द्वारा भादरेश गाँव में पोस्ट कार्ड अभियान का आगाज कर करीब पांच सौ पोस्ट कार्ड लिखे गए ,कार्यक्रम प्रभारी खेतदान ने बताया की समाज सेवी अक्षय्दान बारहट के सानिध्य में भादरेश के लोगो ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को आर टेट परीक्षा में शामिल करने की मांग का समर्थन कर तत्काल राजस्थानी भाषा को शामिल करने का आग्रह किया गया ,बाड़मेर से अगले दो दिन में पांच हज़ार पोस्ट कार्ड लिखे जायेंगे ,इस अभियान में महासचिव विजय कुमार ,छात्र संघ अध्यक्ष और मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने भी शिरकत की ,इस अवसर पर समाजसेवी अक्षयदान बारहट ने कहा की राजस्थान में होने वाली समस्त परीक्षाओ में राजस्थानी भाषा को शामिल करना चाहिए ,जन उर्दू ,संस्कृत ,गुजराती ,मराठी आदी भाषाओ के प्रशन पत्र शामिल होते हें तो राजस्थानी को वंचित रखना न्यायोचित नहीं हें ,राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को भादरेश गाँव के लोगो द्वारा पूर्ण समर्थन देने की बात उन्होंने कही ,इस अवसर पर बाड़मेर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष अभायाकरण चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें