भणियाणा भू खण्ड विवाद
पुलिस ने उठाये एतिहाती कदम,
पुलिस ने उठाये एतिहाती कदम,
33 लोगो को किया पाबन्द ,भुखण्ड कुर्क का लगाया इस्तगासे
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार एवं विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार ग्राम भणियाणा में आबादी भुमि पर प्लाट के मालिकाना हक को लेकर गत दिनों दो पक्षों के बीच हुवे झगड़े तथा इस सम्बन्ध में परस्पर दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमो में पुलिस अनुसंधान कर मुल. की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टिमे बनाकर दबिश्ो दी जा रही है। पुलिस द्वारा इस विवाद को शान्त करने के लिए उस विवादित भुखण्ड को कुर्क करवाने हेतु 145 द.प्र.सं. के तहत इस्तगासा न्यायालय में पेश कर दिया है। उक्त विवाद के चलते झगड़े की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुवे दोनों पक्षों के कुल 29 लोगो को 107,116(3) द.प्र.सं. के तहत पाबन्द करवाने हेतु इस्तगासा न्यायालय में पेश करवाया गया। दोनो ही पक्षों के कुल 04 बदमाश जो बार बार अपराध करने के आदी है के विरूद्ध 110 द.प्र.सं. के तहत पाबन्द करवाने हेतु इस्तगासे न्यायालय में पेश किये गये ताकि हलका क्षेत्र मे शान्ति एंव व्यवस्था कायम रहे।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार एवं विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार ग्राम भणियाणा में आबादी भुमि पर प्लाट के मालिकाना हक को लेकर गत दिनों दो पक्षों के बीच हुवे झगड़े तथा इस सम्बन्ध में परस्पर दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमो में पुलिस अनुसंधान कर मुल. की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टिमे बनाकर दबिश्ो दी जा रही है। पुलिस द्वारा इस विवाद को शान्त करने के लिए उस विवादित भुखण्ड को कुर्क करवाने हेतु 145 द.प्र.सं. के तहत इस्तगासा न्यायालय में पेश कर दिया है। उक्त विवाद के चलते झगड़े की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुवे दोनों पक्षों के कुल 29 लोगो को 107,116(3) द.प्र.सं. के तहत पाबन्द करवाने हेतु इस्तगासा न्यायालय में पेश करवाया गया। दोनो ही पक्षों के कुल 04 बदमाश जो बार बार अपराध करने के आदी है के विरूद्ध 110 द.प्र.सं. के तहत पाबन्द करवाने हेतु इस्तगासे न्यायालय में पेश किये गये ताकि हलका क्षेत्र मे शान्ति एंव व्यवस्था कायम रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें