मंगलवार, 4 सितंबर 2012

राजस्थान सरकार जन विरोधी ,विकास के दावे खोखले ..मानवेन्द्र

राजस्थान सरकार जन विरोधी ,विकास के दावे खोखले ..मानवेन्द्र


बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले तीन सालो से जन विकास कार्य ठप्प पड़े हेह म्भाजापा सरकार के स्वीकृत कार्य करा कर झूठी वह वाही कांग्रेस की राज्य सरकार लूट रही हें ,आम जन के हित के कोई कार्य इस राज में नहीं हो रहे ,मानवेन्द्र सिंह सेलाऊ में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की भाजपा की वसुंधरा सरकार ने बाड़मेर को चार बड़ी पेयजल योजनाओ की सौगात दी थी ,वसुंधरा राजे की देखरेख में चारो योजनाओ का काम परवान चढ़ा .मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का पहला बजट भाजपा सरकार ने ही पारित कर काम को आगे बढ़ाया था ,उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार ने अपने साधे तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर लिफ्ट केनाल को पूरा नहीं करा पाए ,यह योजना आज भी अधूरी हें ,महज पहले चरण का कुछ काम ही पूरा हो पाया हें ,उन्होंने कहा की सरहदी जैसलमेर से गदर तक का ग्रामीण इलाका पेयजल समस्या से जूझ रहा हें ,मगर सरकार ने गदर में इदिरा गांधी नाहर लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई उल्टा इस जीवनदायी योजना को ठन्डे बसते में दाल दिया ,उन्होंने कहा की अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी ,गदर नाहर का काम सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा मरू उद्यान क्षेत्र के गाँवो में विकास कार्यो में बाधे दूर नहीं हुई जबकि राज्य और केंद्र में कांग्रेस की ही सरकारे हें इसके बावजूद जनप्रतिनिधि लोगो को नियमो का हवाला दे कर गुमराह कर रहे हेंकहा की सरहदी क्षेत्रो में इस बार बरसात काम हुई इसके बावजूद अकाल राहत कार्य आरम्भ नहीं करे ,उन्होंने राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगते हुए कहा की सरकार की कथनी और करनी में फर्क हें ,अकाल के हालत हें पशुओ के लिए चारे पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से की जानी चाहिए थी ,सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ने कहा की कांग्रेस सरकार जन विरोधी हें जनता के हित में कोई काम नहीं होते उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत ने सोनिया गाँधी की सभा अपनी ताकत आज़माने के लिए रखी थी जनता के विकास से उन्हें कोई सरोकार नहीं ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड , हसन गागरिया ,रोशन खान ,सवाई सिंह रामसर ,सफी मोहम्मद तामलियार ,मिट्ठन शाह ,हिन्दू सिंह सोधा ,हीर सिंह भाटी ,रशीद धरेजा ,शौकत ,सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें