मंगलवार, 4 सितंबर 2012

अवैध लालबती एवं लाल पट्टी लगाने पर रोक

सेना और सुरक्षा बल के नीलाम वाहनों पर

 अवैध लालबती एवं लाल पट्टी लगाने पर रोक


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने सरहदी जिले में लाल पट्टी और लाल बत्ती अनाधिकृत रूप से लगाने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हें ,उन्होंने बताया की जिला जैसलमेर भारतपाक सीमा पर स्थित है, जिले में आर्मी, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल इत्यादि सुरक्षा की दृष्टि से तैनात है। जिले में आर्मी,सीमा सुरक्षा बल के नीलाम हुए, वाहन स्थानीय जनता द्वारा क्रय किया जाकर उनका रंग बदले बिना उपयोग में लिया जा रहा है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए, जिले में स्थापित समस्त सुरक्षा बलों के अधिकारियों को उनके अधीन पदस्थापित अधिकारियों के पास आवंटित वाहनो की सुची मांगी गई है। उक्त वाहनो के अलावा जिले में जनता द्वारा नीलामी में क्रय किये गये वाहनो पर यथावत आर्मी एवं सुरक्षा बल द्वारा लगाई गई लाल पट्टी/ लालबती का उपयोग करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल ली जा सके। जिससे जिले में किसी असमाजिक तत्वो द्वारा लाल पट्टी/लालबती का उपयोग कर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की जनता से भी अपील की है कि वह भी अपनी गाडियो पर लालबती एंव लालपट्टी का उपयोग न करे। इसके उपरान्त यदि किसी भी प्रकार के वाहन पर लालबती एवं लाल पट्टी का उपयोग किया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें