मंगलवार, 4 सितंबर 2012

बाड़मेर पिछले चौबीस घंटो के कई मामले दर्ज


जुआ अधिनियम के तहत 1 गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार के तहत श्री अशोककुमार उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे मुलजिम मोहम्मद सरीफ पुत्र अब्दुल रसीद जाति निहारीया व कालूराम पुत्र प्रभूराम हरीजन निवासी बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ताश व 510/रूपये जुआ राशि बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले चौबीस घंटो के कई मामले दर्ज 


बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गेमराराम पुत्र भीखाराम भील नि. रेड़ाणा ने मुलजिम चतरूदेवी पत्नि लालाराम जाट नि. रेड़ाणा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पदमसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह राजपूत नि. चन्दाणियों की ़ाणी ने मुलजिम हाकमसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. बांदरा वगेरा 2 वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति छुआदेवी पत्नि गोमाराम जाट नि. डाबली ने मुलजिम रेखाराम पुत्र हिमताराम जाट नि. सनावड़ा खुर्द के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
आदूराम पुत्र किसनाराम जाट नि. जैसार ने मुलजिम साजनराम पुत्र लालाराम जाट नि. जैसार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें