बुधवार, 5 सितंबर 2012

जैसलमेर में भारी वर्षा की चेतावनी

जैसलमेर में भारी  वर्षा की चेतावनी
भारी वर्षा से निपटने के लिए सतर्कतापूर्वक तैयारियो के निर्देश


जैसलमेर जैसलमेर जिले में अगले बहतर घंटो में भरी बरसात की चेतावनी के बाद जैसलमेर पुलिस के आपदा प्रबंध दल ने भरी बरसात से निपटने की तत्यारी पूर्ण कर ली हें .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बताया की आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, राजस्थान, जयपुर से प्राप्त 72 घण्टे में भारी वर्षा होने के अनुमान के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में पूर्ण सतर्कतापूर्वक तैयारी बनाये रखने के निर्देश दिये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस विभाग को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में आपसी समन्वय रखने एवं तत्परता से उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों /थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह भारी वर्षा से निपटने के लिए अपने पास पर्याप्त साधन अपने पास रखकर किसी भी प्रकार जनहानि न होने।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिलेवासियों से भी अपील की गई है कि वह किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में वह तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना या जिला पुलिस कंट्रोल रूप नम्बर 252100 पर सुश्चित करवावे।

मंगलवार, 4 सितंबर 2012

30 वर्षीय युवती से दुबारा गैंगरेप

30 वर्षीय युवती से दुबारा गैंगरेप

बेगूसराय। अब क्या मेरे खुदकुशी करने के बाद ही पुलिस दरिंदों को गिरफ्तार करेगी। पहले हुए गैंग रेप के सदमे से अब तक उबर भी नहीं पाई थी कि दिनदहाड़े दो दरिंदों ने घर में घुसकर फिर सामूहिक दुराचार किया। यह दिल दहलाने वाली आपबीती है बिहार के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पन्नसला गांव की 30 वर्षीय युवती की।

अबला के साथ दुबारा गैंगरेप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में उससे मारपीट की भी बात सामने आई है। हालांकि बाद में पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। लेकिन जब होश आने पर शिकायत करने थाने पहुंची तो थानेदार ने डांट-फटकार कर सादे कागज पर हस्ताक्षर कराने के बाद वहां से भगा दिया और धमकी भी दी कि अगर कहीं जुबान खोलेगी तो हथियार थमा कर आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दूंगा। थाने के बाद जब छौड़ाही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गई तो आरोपित व उसके परिजन वहां पहले से डॉक्टर से बातचीत कर रहे थे।

पीडिता की फरियाद सुनने के बावजूद डॉक्टर ने मामूली मारपीट की घटना बताते हुए इंज्यूरी रिपोर्ट बनाकर उसे घर भेज दिया। छौड़ाही सहायक थानान्तर्गत पन्नसला गांव निवासी मो. अनवर की 30 वर्षीया पीडिता पत्नी ने आपबीती सुनाई। उसने बताया कि पहली बार जब उसके साथ गैंगरेप किया गया था तो उसने पांच को नामजद करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया था। महीनों बाद उनमें से सिर्फ एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अन्य आरोपित केस उठाने के लिए उसे लगातार धमकी देते रहे। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर उल्टे उनका बचाव ही करती रही।

जैसलमेर 33 लोगो को किया पाबन्द ,भुखण्ड कुर्क का लगाया इस्तगासे

भणियाणा भू खण्ड विवाद


पुलिस ने उठाये एतिहाती कदम, 

33 लोगो को किया पाबन्द ,भुखण्ड कुर्क का लगाया इस्तगासे


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार एवं विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशानुसार ग्राम भणियाणा में आबादी भुमि पर प्लाट के मालिकाना हक को लेकर गत दिनों दो पक्षों के बीच हुवे झगड़े तथा इस सम्बन्ध में परस्पर दोनों पक्षों द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमो में पुलिस अनुसंधान कर मुल. की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टिमे बनाकर दबिश्ो दी जा रही है। पुलिस द्वारा इस विवाद को शान्त करने के लिए उस विवादित भुखण्ड को कुर्क करवाने हेतु 145 द.प्र.सं. के तहत इस्तगासा न्यायालय में पेश कर दिया है। उक्त विवाद के चलते झगड़े की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुवे दोनों पक्षों के कुल 29 लोगो को 107,116(3) द.प्र.सं. के तहत पाबन्द करवाने हेतु इस्तगासा न्यायालय में पेश करवाया गया। दोनो ही पक्षों के कुल 04 बदमाश जो बार बार अपराध करने के आदी है के विरूद्ध 110 द.प्र.सं. के तहत पाबन्द करवाने हेतु इस्तगासे न्यायालय में पेश किये गये ताकि हलका क्षेत्र मे शान्ति एंव व्यवस्था कायम रहे।

अवैध लालबती एवं लाल पट्टी लगाने पर रोक

सेना और सुरक्षा बल के नीलाम वाहनों पर

 अवैध लालबती एवं लाल पट्टी लगाने पर रोक


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने सरहदी जिले में लाल पट्टी और लाल बत्ती अनाधिकृत रूप से लगाने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी हें ,उन्होंने बताया की जिला जैसलमेर भारतपाक सीमा पर स्थित है, जिले में आर्मी, वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल इत्यादि सुरक्षा की दृष्टि से तैनात है। जिले में आर्मी,सीमा सुरक्षा बल के नीलाम हुए, वाहन स्थानीय जनता द्वारा क्रय किया जाकर उनका रंग बदले बिना उपयोग में लिया जा रहा है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए, जिले में स्थापित समस्त सुरक्षा बलों के अधिकारियों को उनके अधीन पदस्थापित अधिकारियों के पास आवंटित वाहनो की सुची मांगी गई है। उक्त वाहनो के अलावा जिले में जनता द्वारा नीलामी में क्रय किये गये वाहनो पर यथावत आर्मी एवं सुरक्षा बल द्वारा लगाई गई लाल पट्टी/ लालबती का उपयोग करने वालो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल ली जा सके। जिससे जिले में किसी असमाजिक तत्वो द्वारा लाल पट्टी/लालबती का उपयोग कर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की जनता से भी अपील की है कि वह भी अपनी गाडियो पर लालबती एंव लालपट्टी का उपयोग न करे। इसके उपरान्त यदि किसी भी प्रकार के वाहन पर लालबती एवं लाल पट्टी का उपयोग किया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावेगी।

बाड़मेर पिछले चौबीस घंटो के कई मामले दर्ज


जुआ अधिनियम के तहत 1 गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार के तहत श्री अशोककुमार उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे मुलजिम मोहम्मद सरीफ पुत्र अब्दुल रसीद जाति निहारीया व कालूराम पुत्र प्रभूराम हरीजन निवासी बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ताश व 510/रूपये जुआ राशि बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले चौबीस घंटो के कई मामले दर्ज 


बाड़मेर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गेमराराम पुत्र भीखाराम भील नि. रेड़ाणा ने मुलजिम चतरूदेवी पत्नि लालाराम जाट नि. रेड़ाणा वगेरा 12 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पदमसिंह पुत्र मोहब्बतसिंह राजपूत नि. चन्दाणियों की ़ाणी ने मुलजिम हाकमसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत नि. बांदरा वगेरा 2 वगेरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति छुआदेवी पत्नि गोमाराम जाट नि. डाबली ने मुलजिम रेखाराम पुत्र हिमताराम जाट नि. सनावड़ा खुर्द के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
आदूराम पुत्र किसनाराम जाट नि. जैसार ने मुलजिम साजनराम पुत्र लालाराम जाट नि. जैसार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बिजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

कांग्रेस सांसद से जुड़ी कंपनियों पर छापे

कांग्रेस सांसद से जुड़ी कंपनियों पर छापे
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के खत्म होने से तीन दिन पहले सीबीआई ने कोयला आवंटन मामले में पांच कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए। ये कंपनियां हैं विन्नी आयरन एंड स्टील, नवभारत स्टील, जेएलडी यवतमाल,जेएएस इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पॉवर तथा एएमआर आयरन एंड स्टील। सीबीआई ने इस संबंध में देशभर में छापे भी मारे। सीबीआई की मंगलवार को कोलकाता,पटना,हैदराबाद धनबाद,नागपुर तथा मुंबई सहित 10 शहरों में 30 जगहों पर छापेमारी जारी थी।

कोड़ा को भी मिली खान -
सूत्रों के अनुसार विन्नी आयरन एंड स्टील के मालिक हैं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा। नवभारत स्टील के प्रमोटर वीके सिंह की पत्नी नीना सिंह छत्तीसगढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। वहीं कांग्रेस सांसद विजय दरडा का संबंध जेएलडी यवतमाल और जेएएस इंफ्रास्ट्रक्चर से है।

विभिन्न मामले दर्ज -
ये मामले धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश रचने,कंपनी मालिकों व कोयला मंत्रालय तथा राज्य सरकारों के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।

प्लांट ही नहीं है और खान मिल गई -
छत्तीसगढ़ की नवभारत कोल फील्ड लिमेटेड को स्पोंज आयरन प्रोजेक्ट के लिए मदनपुर नोर्थ ब्लॉक आवंटित किया गया था। लेकिन कंपनी ने इस बारे में खुलासा नहीं किया क्योंकि उसका राज्य में स्पोंज आयरन प्लांट ही नहीं है। वहीं कंपनी ने अपनी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव लिमिटेड को बेच दी।

संबंधों से मिलीं दो खानें -
सीबीआई का आरोप है कि विन्नी आयरन एंड स्टील को अपने संबंधों के कारण दो खदानें मिलीं। छत्तीसगढ़ की जेएलडी यवतमानको फतेहपुर इस्ट कोल ब्लॉक आवंटित हुआ।

26 आवेदकों को ही स्क्रीनिंग कमेटी ने बुलाया -
69 में से केवल 36 आवेदकों को ही स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा बुलाया गया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने उन वरिष्ठ नौकरशाहों से पूछताछ की है जो 2006 से 2009 के बीच कोयला आवंटन देख रहे थे।

सीबीआई ने की पूछताछ -
सीवीसी से रेफरेंस मिलने के तीन माह बाद सीबीआई ने प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है। सीबीआई की टीम्स छत्तीसगढ़ तथा झारखंड गई तथा संबंधित कंपनियों के अधिकारियों से पूछताछ की। कोयला आवंटन में लाभान्वित होने वाली 10 कंपनियां सीबीआई की जांच घेरे में हैं। इन कंपनियों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

कारण बताओ नोटिस जारी -
शुरूआती जांच में सीबीआई को कोयला मंत्रालय ने बताया है कि अभी तक काम शुरू नहीं करने वाली कुछ फर्मो को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ कंपनियां जिन्हें 2005 में कोल ब्लॉक्स आवंटित किए गए थे,अभी तक काम नहीं शुरू कर पाई हैं।

राजस्थान सरकार जन विरोधी ,विकास के दावे खोखले ..मानवेन्द्र

राजस्थान सरकार जन विरोधी ,विकास के दावे खोखले ..मानवेन्द्र


बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले तीन सालो से जन विकास कार्य ठप्प पड़े हेह म्भाजापा सरकार के स्वीकृत कार्य करा कर झूठी वह वाही कांग्रेस की राज्य सरकार लूट रही हें ,आम जन के हित के कोई कार्य इस राज में नहीं हो रहे ,मानवेन्द्र सिंह सेलाऊ में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा की भाजपा की वसुंधरा सरकार ने बाड़मेर को चार बड़ी पेयजल योजनाओ की सौगात दी थी ,वसुंधरा राजे की देखरेख में चारो योजनाओ का काम परवान चढ़ा .मोहनगढ़ बाड़मेर लिफ्ट केनाल का पहला बजट भाजपा सरकार ने ही पारित कर काम को आगे बढ़ाया था ,उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार ने अपने साधे तीन साल के कार्यकाल में बाड़मेर लिफ्ट केनाल को पूरा नहीं करा पाए ,यह योजना आज भी अधूरी हें ,महज पहले चरण का कुछ काम ही पूरा हो पाया हें ,उन्होंने कहा की सरहदी जैसलमेर से गदर तक का ग्रामीण इलाका पेयजल समस्या से जूझ रहा हें ,मगर सरकार ने गदर में इदिरा गांधी नाहर लाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई उल्टा इस जीवनदायी योजना को ठन्डे बसते में दाल दिया ,उन्होंने कहा की अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी ,गदर नाहर का काम सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा मरू उद्यान क्षेत्र के गाँवो में विकास कार्यो में बाधे दूर नहीं हुई जबकि राज्य और केंद्र में कांग्रेस की ही सरकारे हें इसके बावजूद जनप्रतिनिधि लोगो को नियमो का हवाला दे कर गुमराह कर रहे हेंकहा की सरहदी क्षेत्रो में इस बार बरसात काम हुई इसके बावजूद अकाल राहत कार्य आरम्भ नहीं करे ,उन्होंने राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगते हुए कहा की सरकार की कथनी और करनी में फर्क हें ,अकाल के हालत हें पशुओ के लिए चारे पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से की जानी चाहिए थी ,सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ने कहा की कांग्रेस सरकार जन विरोधी हें जनता के हित में कोई काम नहीं होते उन्होंने आरोप लगाया की गहलोत ने सोनिया गाँधी की सभा अपनी ताकत आज़माने के लिए रखी थी जनता के विकास से उन्हें कोई सरोकार नहीं ,इस अवसर पर रूप सिंह राठोड , हसन गागरिया ,रोशन खान ,सवाई सिंह रामसर ,सफी मोहम्मद तामलियार ,मिट्ठन शाह ,हिन्दू सिंह सोधा ,हीर सिंह भाटी ,रशीद धरेजा ,शौकत ,सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ,

बाड़मेर मुनाबाव रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त



बाड़मेर मुनाबाव रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त


बारिश में रेलवे पटरिया के नीचे से मिटी बही
बाड़मेर जहा देश भर के कई जगहों पर इंद्र देवता ने अपना कहर बरपा रखा है वही रेगिस्तान में बारिश ने हाहाकार मचा लिया है भारत -पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के रेल मार्ग के ट्रेक के नीच से मिटी और गिटिया पानी में बह गई हलाकि थार एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को दोनों देशो की बीच चलती है रेल मार्ग के ट्रेक के नीच से मिटी और गिटिया पानी में बह जाने से बाड़मेर -मुनाबाव पेसेंजर रेल को रद्द कर दिया गया है


राजस्थान में पिछले २४ घंटो में बारिश ने कई जगह पर अपना कहर बरपा रखा है वही राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी सोमवार रात्रि में बारिश के बाद कई जगह पर सडको पानी में बह कर टूट गई तो बाड़मेर मुनाबाव रेल मार्ग के बीच करीब आधा किलोमीटर ट्रेक के नीचे से मिटी और गितिया पानी के साथ बह गई दरसल इस इलाके जब भी इंद्र देवता जमकर बरसते है तो इस इलाके में पानी एक साथ बहता है वो पानी रेलवे ट्रेक के नीच लगी मिटी और गिटियो को अपने साथ ले जाता है जब सुबह रेलवे प्रशाशन को इस बात कि सुचना मिली तो रेलवे ने बाड़मेर -मुनाबाव पेसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया और जहा से ट्रेक के नीच से मिटी निकली उस इलाके में युद्ध स्थर पर काम शरू करा दिया है रेलवे जोधपुर जोने की सूचना एवम जन संपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार भारी बारिश की वजह से बाड़मेर -मुनाबाव रेलवे मार्ग में ट्रेक के नीचे से मिति निकल गई थी जिसको सही कराने का काम चल रहा है जल्द ही इस मार्ग को सही कर दिया जाएगा गोरतलब ही कि इसी रास्ते से भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस गुजरती है थार एक्सप्रेस सप्ताह में शनिवार को दोनों देशो की बीच चलती है पहले भी कई बार इस रास्ते में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रेक के नीच लगी मिटी और गिटियो निकल जाती है अब रेलवे के दर्जनों मजदुर इस मरमत कार्य में लगे हुए और कई जेसीपी मशीनो की मदद से इस रास्तो को सही किया जा रहा है

संसदीय सचिव विधुड़ी ने दिया इस्तीफा

संसदीय सचिव विधुड़ी ने दिया इस्तीफा

जयपुर। संसदीय सचिव राजेन्द्र सिंह विधुड़ी ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा फैक्स कर लिया है। गुर्जरों के आरक्षण मसले पर कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।

उन्होंने अपने त्याग पत्र में प्रदेश की सरकार को निशाना बनाया है। विधुड़ी का कहना है कि पिछले साढ़े तीन साल में सरकार गुर्जरों के आरक्षण मसले का कोई हल नहीं ढूंढ पाई। यह सरकार की नाकामी है। हालांकि विधुड़ी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के अनुशासित सिपाही हैं और आगे भी रहेंगे। पार्टी में रहकर ही वह अपने समाज की लड़ाई लड़ेंगे।

आरटेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे पोस्ट कार्ड


आरटेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे पोस्ट कार्ड


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक दल राजस्थानी छात्र परिषद् द्वारा राजस्थानी भाषा को आरटेट में शामिल करने को लेकर पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत भादरेश में कर करीब पांच सौ पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए .जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल करने के समर्थन में पांच हज़ार पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री के नाम लिखने के लक्ष्य के अनुरूप कार्यक्रम संयोजक अशोक सारला और खेतदान चारण भादरेश द्वारा भादरेश गाँव में पोस्ट कार्ड अभियान का आगाज कर करीब पांच सौ पोस्ट कार्ड लिखे गए ,कार्यक्रम प्रभारी खेतदान ने बताया की समाज सेवी अक्षय्दान बारहट के सानिध्य में भादरेश के लोगो ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को आर टेट परीक्षा में शामिल करने की मांग का समर्थन कर तत्काल राजस्थानी भाषा को शामिल करने का आग्रह किया गया ,बाड़मेर से अगले दो दिन में पांच हज़ार पोस्ट कार्ड लिखे जायेंगे ,इस अभियान में महासचिव विजय कुमार ,छात्र संघ अध्यक्ष और मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर ने भी शिरकत की ,इस अवसर पर समाजसेवी अक्षयदान बारहट ने कहा की राजस्थान में होने वाली समस्त परीक्षाओ में राजस्थानी भाषा को शामिल करना चाहिए ,जन उर्दू ,संस्कृत ,गुजराती ,मराठी आदी भाषाओ के प्रशन पत्र शामिल होते हें तो राजस्थानी को वंचित रखना न्यायोचित नहीं हें ,राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को भादरेश गाँव के लोगो द्वारा पूर्ण समर्थन देने की बात उन्होंने कही ,इस अवसर पर बाड़मेर ग्रामीण ब्लोक अध्यक्ष अभायाकरण चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,

प्रकाश माली राजस्थानी भाषा समिति के महासचिव मनोनीत

प्रकाश माली राजस्थानी भाषा समिति के महासचिव मनोनीत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंगलवार को संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार समाजसेवी प्रकाश माली उत्तरलाई को महासचिन जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने नियुक्त किया ,संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया की समिति का विस्तार करने के निर्णय के अनुसार प्रकाश माली को समिति का महासचिव जिला पाटवी द्वारा मनोनीत किया गया हें ,प्रकाश माली लम्बे समय से राजस्थानी भाषा के अभियान से सक्रीय रूप से जुड़े हें

प्रमोशन में रिजर्वेशन को कैबिनेट की मंजूरी


प्रमोशन में रिजर्वेशन को कैबिनेट की मंजूरी
नई दिल्ली। मनमोहन सरकार ने मंगलवार को जहां प्रमोशन में रिजर्वेशन (जिसका सर्वदलीय बैठक में सपा ने विरोध किया था और विशेषज्ञ भी विरोध कर रहे हैं) के प्रस्‍ताव को कैबिनेट की बैठक में पास कर दिया है, वहीं सरकार का एक मंत्रालय महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम पहल करने का मन बना रहा है। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय की यह कोशिश अगर परवान चढ़ी तो बहुत जल्द आपको पत्नी को घरेलू कामकाज के लिए प्रतिमाह वेतन का भुगतान करना पड़ेगा। मंत्रालय में इस प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही कैबिनेट में भी इसे पेश किया जाएगा। इस प्रस्ताव के कानून बनते ही हर पति को अपने पत्नी को हर महीने एक तय तनख्वाह देना कानूनन अनिवार्य हो जाएगा
तीरथ का प्रस्‍ताव तो अभी मंत्रालय के स्‍तर पर ही विचाराधीन है, लेकिन केंद्र सरकार के एससी-एसटी कर्मचारियों को प्रमोशन में रिजर्वेशन का प्रस्‍ताव कैबिनेट में पास हो चुका है। कर्मचारियों को यह फायदा दिलाने के लिए अब सरकार संविधान संशोधन बिल लाएगी। समाजवादी पार्टी इस प्रस्‍ताव के विरोध में है, जबकि बसपा इसकी सबसे बड़ी पैरोकार है। बसपा नेता मायावती ने तो सुषमा स्‍वराज से भेंट कर इस बिल को पारित कराने में उनका सहयोग तक मांग लिया। संभव है कि सरकार बुधवार को ही यह बिल सदन में पेश करे। लेकिन सपा ने कहा है कि कोयला घोटाले से लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए सरकार ने यह शिगूफा छेड़ा है। कोयला घोटाले को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते मॉनसून सत्र में कुछ काम नहीं हुआ है। मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। ऐसे में इस बिल का क्‍या होगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता।

आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल न करने के विरोध में नौ सितम्बर को मनाओ काला दिवस





आर टेट में राजस्थानी भाषा को शामिल न करने के विरोध में नौ सितम्बर को मनाओ काला  दिवस

शादी से इंकार : 5 की हत्या कर खुद को गोली मारी



नई दिल्ली. एकतरफा प्यार के जुनून में रवि (22) ने सोमवार को अपनी प्रेमिका सहित पांच लोगों की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। उसने दो महिलाओं समेत तीन की हत्या दिल्ली के बिंदापुर इलाके में की जबकि बाकी दो हत्याएं दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ईशापुर गांव में की। ईशापुर में ही आरोपी ने खुद को भी गोली मार कर जान दे दी।
शादी से इंकार : 5 की हत्या कर खुद को गोली मारी 
रेनू (25) अपने पति नवीन के साथ बिंदापुर स्थित संजय एन्क्लेव में एक किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर रहती थी। नवीन पेशे से कैब चालक है। दोनों की कोई संतान नहीं है। पुलिस के मुताबिक नवीन का चचेरा भाई रवि (22) बीते दो दिन से नवीन के घर पर ही ठहरा हुआ था। सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे जब नवीन काम पर जा चुका था। रवि ने भाभी से उनकी छोटी बहन बेबी (17) से अपनी शादी कराने का प्रस्ताव रखा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भाभी द्वारा इसके लिए असहमति जताने पर रवि भड़क गया और रेनू को गोली मार दी। उसी समय ऊपर आई मकान मालकिन शीला (55) को भी उसने गोली मार दी।


वारदात के अंजाम देने के बाद लोगों ने रवि को एक सैंट्रो कार में मौके से फरार होते हुए देखा। दोनों घायलों को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पहले रेनू की मौत हो गई। बाद में शीला ने भी दम तोड़ दिया। शीला दो बेटे और एक बेटी के साथ रहती थी। शाम में रवि के कमरे में पलंग के नीचे एक और शव मिला। पुलिस के मुताबिक, यह शव नवीन का हो सकता है। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त एके ओझा ने बताया कि इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए पुलिस ने विभिन्न टीमें बनाकर अभी जांच शुरू ही की थी कि दोपहर ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि आरोपी रवि ने गाजियाबाद के ईशापुर गांव में रेनू के पिता हरेंदर (45) और छोटी बहन बेबी (17) की भी गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, चार घंटे के भीतर पांच हत्याएं करने के बाद रवि ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जान ले ली। ओझा के मुताबिक, एक टीम को जांच के लिए गाजियाबाद भेज दिया गया है। वहीं, गाजियाबाद के एसपी देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि मौके से दो तमंचे व कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

किरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

किरण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, उनके पति सहित 29 जनों के खिलाफ धोखे से युवक की शादी कराने का घंटाघर थाने में मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार शहर के बड़ा बाजार निवासी दीपक तापडिया ने इस्तगासे से दर्ज कराए मामले में आरोप लगाया कि मुम्बई निवासी प्रियाली राठी, किरण माहेश्वरी व सत्यनारायण सहित 29 जनों ने उसकी धोखे से शादी करवा दी। किरण ने दीपक को प्रियाली से मिलवाया और कहा कि वह उससे शादी कर ले। 8 जून 2008 को उसने प्रियाली से शादी कर ली।

पहले से शादीशुदा: दीपक ने इस्तगासे में आरोप लगाया कि किरण माहेश्वरी ने उससे तथ्य छिपाते हुए प्रियाली के माता-पिता का नाम गलत बताया और प्रियाली पहले से शादीशुदा होकर उसके एक संतान थी।