रविवार, 12 अगस्त 2012

इस शहर में बेवफा बहुत, शादी के बाद बना रहे हैं दूसरों से संबंध

 

गुड़गांव.साइबर सिटी में एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दो सालों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है। खास बात यह है कि ऐसे मामले पॉश इलाकों और साक्षर लोगों में अधिक देखे जा रहे हैं। कोई भी सख्त धारा न होने की वजह से ऐसे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

बढ़ने लगे प्रति माह केसेज :जिला प्रोटेक्शन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 2010 में साल भर में महिला उत्पीड़न के कुल 200 केस सामने आए थे जिनमें से महज छह केस ही एक्सट्रा मेरिटल के थे। पहले, दो महीने में एक केस एक्सट्रा मेरिटल अफेयर का होता था, वहीं अब इनकी संख्या प्रति महीने 25 तक पहुंच गई है। मगर, चालू वर्ष में अबतक 150 से अधिक केसेज आ चुके हैं।

क्या आती है दिक्कत :महिला प्रोटेक्शन ऑफिसर की लीगल एडवाइजर ज्योति यादव ने बताया कि इन केसेज को सुलझाने में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसके खिलाफ कोई सख्त धारा नहीं है। आम तौर पर महिला पुरुष के खिलाफ एक्सट्रा मेरिटल साबित नहीं कर पातीं, जिसके चलते महिलाओं को इंसाफ नहीं मिल पाता। यदि किसी केस में महिला द्वारा पुरुष के एक्सट्रा मेरिटल अफेयर को साबित कर भी दिया जाता है तो ऐसे में केवल 6 महीने की ही सजा का प्रावधान है। यदि ऐसे मामलों में सख्त कानून बनाया जाता है, तभी ऐसे मामलों में कमी आ सकती है।

अधिकतर मामलों में पुरुष होते हैं दोषी :पिछले 12 सालों से लघु सचिवालय में घरेलू हिंसा के मामले देख रही एडवोकेट ऊषा शर्मा बताती हैं कि इन दिनों एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के केसेज बढ़ गए हैं। महीने में जितने भी केस आते हैं उनमें 70 प्रतिशत केसेज एक्सट्रा मेरिटल अफेयर्स के ही होते हैं। अभी तक के मामलों में 60 प्रतिशत पुरुष दोषी पाए गए हैं, जबकि10 प्रतिशत मामलों में महिलाएं दोषी पाई गई हैं। कुछ केसेज में तो काउंसलिंग के द्वारा दोनों पक्षों को समझा लिया जाता है। लेकिन कई मामलों में पुरुष मानने को तैयार नहीं होते, जिसकी वजह से महिलाओं को काफी दिक्कतें आती हैं। इसके लिए सख्त कानून का होना बेहद जरूरी है।

पहले जहां एक से दो केसेज ऐसे आते थे वहीं इस साल ऐसे मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इन केसेज को सुलझाने में दिक्कत यह आती है कि इनमें सख्त धारा का प्रावधान नहीं है। जो धारा है उसमें भी केवल 6 महीने की सजा हो सकती है। -मीना कुमारी, महिला प्रोटेक्शन ऑफिसर, गुड़गांव

समाज में बदलता ट्रेंड व बदलती जरूरतें इसके लिए जिम्मेदार हैं। साइबर सिटी में अधिकतर दंपती कामकाजी हैं। दोनों के ऑफिस का समय अलग-अलग होने की वजह से पति-पत्नी एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। इसकी वजह से उनका भावनात्मक लगाव अपने सहकर्मी या किसी नजदीकी दोस्त के साथ होने लगता है, जो एक्सट्रा मेरिटल अफेयर का रूप ले लेता है। -डॉ. वाणी जैन, मनोविशेषज्ञ, गुड़गांव

नरेंद्र मोदी ने गो हत्या को लेकर संप्रग पर साधा निशाना

अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संप्रग सरकार पर आरोप लगाया कि वह गो मांस के निर्यात के लिए गो हत्या को बढ़ावा दे रही है। जन्माष्टमी के अवसर पर मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे गो हत्या को बढ़ावा दे रही 'गुलाबी क्रांति' मांस व्यापार प्रसार को अस्वीकार कर दें।
 
भाजपा नेता ने अपने ब्लाग में लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा, 'यह देखकर मुझे दुख होता है कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार इस प्रथा को बढ़ावा दे रही है। यह दुख की बात है। संप्रग हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की अनदेखी कर रही है। वह भारत को गो मांस का सबसे बड़ा निर्यातक बनाना चाहती है।' उन्होंने कहा, 'हम न केवल भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं, बल्कि उनसे जुड़ी हर चीज की पूजा करते हैं।

माखनचोर' को हमेशा गायों के सखा और संरक्षक के तौर पर याद किया जाता है।' उन्होंने अपने ब्लाग में आगे लिखा है कि आने वाली भावी पीढ़ी को पर्याप्त दूध नहीं मिल रहा है और यह सरकार यह नहीं समझ रही है। देश में एक मात्र गुजरात ऐसा है जिसने गो वंश की रक्षा और गो हत्या पर प्रतिबंध के लिए कानून बनाया है। साथ ही उन्होंने आम लोगों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी।

PHOTOS: 11 मिनट में भूकंप के दो बड़े झटकों से दहला ईरान, 250 मरे

PHOTOS: 11 मिनट में भूकंप के दो बड़े झटकों से दहला ईरान, 250 मरे  PHOTOS: 11 मिनट में भूकंप के दो बड़े झटकों से दहला ईरान, 250 मरे  PHOTOS: 11 मिनट में भूकंप के दो बड़े झटकों से दहला ईरान, 250 मरे  PHOTOS: 11 मिनट में भूकंप के दो बड़े झटकों से दहला ईरान, 250 मरे 




तेहरान. ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में आए भूकंपों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 250 हो गई है। शनिवार को एक के बाद एक कर आए इन भूकंपों में घायल हुए लोगों की सख्‍ंया 2000 तक पहुंच गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक, पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई जबकि दूसरे की तीव्रता 6.3 मापी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।


पहला झटका 6.4 मैग्नीट्यूड का था जिसका केंद्र तब्रिज़ शहर से 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 9.9 किलोमीटर की गहराई में था जबकि, दूसरे झटके की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड थी जो पहले झटके के 11 मिनट बाद आया। इसका केंद्र तब्रिज़ से 49 किलोमीटर पूर्वोत्तर में था। इसके बाद से तीन कम तीव्रता वाले झटके भी महसूस किये जाने की सूचना है।

चार वर्ष के बच्चे की हार्ट सर्जरी

चार वर्ष के बच्चे की हार्ट सर्जरी
जोधपुर। गोयल अस्पताल में 4 वर्ष के बच्चे की हार्ट सर्जरी की गई है। बालक के हार्ट में जन्म से ही छेद था। अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. अखिल गोविल ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि जोधपुर में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है।

उन्होंने बताया कि हार्ट में इस तरह के छेद को वेन्ट्रीक्यूलर सैप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) कहा जाता है। इससे बार-बार फेफड़ों का संक्रमण हो जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है। ऎसे में इसका ऑपरेशन जल्द से जल्द करवाना होता है। सामान्य छेद (एएसडी) की स्थिति में तो कुछ सालों बाद भी ऑपरेशन संभव है। करीब छह घंटे चले ऑपरेशन के बाद जोधपुर निवासी चार वर्षीय बालक कार्तिकेय के हार्ट का छेद बंद किया गया। बालक अब पूर्णतया स्वस्थ है। वह सामान्य बच्चों की तरह जीवनयापन कर सकेगा। अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद गोयल ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए दिल्ली से विशेष उपकरण मंगवाने पड़े। अब अस्पताल में बच्चों के हार्ट ऑपरेशन नियमित रूप से हो सकेंगे। डॉ. गोविल ने इसके लिए दिल्ली एम्स और मेयो अमरीका में प्रशिक्षण लिया है। डॉ. गोयल ने बताया कि बच्चों के हार्ट के ऑपरेशन तकनीकी रूप से काफी जटिल होते हैं। बच्चे को हार्ट लंग बाइपास मशीन पर कुछ घंटों के लिए रखना होता है।

:अचानक सामने आई महिला नेता की सीडी, खुला अब तक दफ़न राज

जयपुर.तीन दिन पहले पति के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद अब बेगूं प्रधान रुकमा देवी की एक सीडी जारी हुई है, जिसमें वे रिश्वत लेते दिखाई दे रही हैं। सीडी में पांच अलग अलग वीडियो हैं जिनमें प्रधान पशु खेली टंकी की मंजूरी के बदले रिश्वत लेते और नोट गिनते दिखाई दे रही हैं। सीडी 20 जुलाई की है। जिसे बेगूं के ही वार्ड 9 से कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य बगदी चंद शर्मा ने शनिवार को जयपुर में मीडिया को दिखाई। शर्मा की ही शिकायत पर 9 तारीख को प्रधान पति हीरालाल रैगर को 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था। इस बारे में रुक्मा से बातचीत नहीं हो सकी है।
PHOTOS:अचानक सामने आई महिला नेता की सीडी, खुला अब तक दफ़न राज 
दोनों को बचाना चाहते हैं नेता :

शर्मा ने आरोप लगाया कि एसीबी में शिकायत के कारण उन्हें अब आरोपियों की तरफ से एससी एसटी मामले में फंसाने और मारने की धमकियां मिल रही हैं। रुकमा देवी को पार्टी से निकाला जाना चाहिए। पति-पत्नी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।

हर काम में 10% कमीशन :

शर्मा के मुताबिक बेगूं प्रधान और उनके पति हर काम की मंजूरी के एवज में 10% कमीशन मांगते हैं। पहले तो मुझे भी अपने इलाके के विकास के लिए रिश्वत देनी पड़ी, लेकिन यह सिलसिला बन गया तो मैंने एसीबी को इसकी शिकायत की। कार्रवाई में प्रधान पति रंगे हाथों पकड़ा गया।

सीडी ने फिर गरमा दी कांग्रेस की राजनीति

प्रधान पति की गिरफ्तारी और प्रधान की सीडी के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सीडी और पत्र भेजकर उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है। खास बात यह है कि पिछले दिनों प्रधान ने संसदीय सचिव और बेगूं के कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर प्रधान बनाने के बदले धन लेने का आरोप लगाया था।

हजारों की संख्या में आ रहे हैं पैदल जातरु


हजारों की संख्या में आ रहे हैं पैदल जातरु
पोकरण के मार्गों पर उमड़ा आस्था का ज्वार

पोकरण (आंचलिक)

रामदेवरा के अंतरप्रांतीय मेले के विधिवत रूप से शुभारंभ होने में अभी तक लगभग 8 दिन शेष है। मेले के शुभारंभ से पूर्व ही पैदल यात्रियों का जन सैलाब उमडऩा शुरू हो गया है। जिले में अकाल की आशंका को देखते हुए इस बार मेला फीका रहने की आशंका प्रकट की जा रही थी पर भक्ति के जूनून में सराबोर बाबा के भक्त उमड़ रहे है।

वैसे तो पिछले 15 दिनों से छुटपुट पैदल यात्रियों के आने का सिलसिला चल रहा था। पिछले चार पांच दिनों से रामदेवरा की तरफ जा रहे सभी मार्गों पर बाबा के भक्तों की कतार सी लग गई है। एक तरफ जहां गुजरात एवं राजस्थान के जालोर, सिरोही एवं बाड़मेर जिले के हजारों पदयात्री फलसूंड रोड होकर रामदेवरा पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के अनेक जिलों के श्रद्घालु पदयात्री जोधपुर रोड से रामदेवरा की ओर आगे बढ़ रहे है।ं रामदेवरा आने वाले पदयात्रियों में हजारों की संख्या में ऐसे लोग भी है, जो कि प्राय: हर बार पदयात्रा करते हैं। वे सड़क मार्ग पर नहीं चलकर विभिन्न गांवों से होते हुए छोटे रास्तों से कच्चे मार्ग से रामदेवरा की ओर बढ़ रहे हैं।

केबिनों एवं ढाबों से मिलने लगा है रोजगार: निरंतर बढ़ रही पदयात्रियों की संख्या के कारण ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों एवं अन्य बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मिलने लगे हैं। इसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र से कई किलोमीटर दूर-दूर तक लोगों ने तंबू लगाकर तथा छपर बनाकर वहां भोजन की दुकानें प्रारंभ कर दी है।

सेवा समितियों के अभाव में यात्री हो रहे परेशान : एक तरफ जहां पदयात्रियों के साथ कुछ होटल व्यवसायी मात्र ग्राहक जैसा व्यवहार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हर वर्ष मेले के प्रारंभ होने से पूर्व ही सक्रिय होने वाली सेवा भावी संस्थाओं द्वारा पदयात्रियों की सेवा के लिए अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं करने के कारण पदयात्रियों को काफी दुविधा हो रही है। इन सेवा भावी संस्थाओं द्वारा हर वर्ष मेले से काफी दिन पहले ही सड़कों के किनारे तंबू लगाकर पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार चिकित्सा एवं ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ यात्रियों के आराम के लिए माकूल व्यवस्था की जाती है।




जरदारी की हिंदुओं के लिए पहल

जरदारी की हिंदुओं के लिए पहल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सिंध प्रांत के बड़ी संख्या में अपना घर बार छोड़कर पलायन करने का फैसला करने वाले हिंदू परिवारों की सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए उनसे बातचीत करने के वास्ते सांसदों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

एसोसिएटेड प्रेस आफ पाकिस्तान की खबर में बताया गया कि जरदारी ने सिंध प्रांत में हिंदुओं में असुरक्षा की भावना की खबरों पर गंभीर रूख अख्तियार करते हुए प्रशासन को निर्देश दिया कि हिंदुओं की शिकायत को दूर किया जाए और इस सिलसिले में रिपोर्ट सौंपी जाए। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि राष्ट्रपति ने सांसदों की तीन सदस्यीय समिति भी गठित की है जो सिंध प्रांत के विभिन्न हिस्सों का दौर करके जरदारी और सरकार की ओर से हिंदुओं के साथ एकजुटता दिखाएगी। यह समिति हिंदुओं को सुरक्षा और उनकी सलामती का आश्वासन भी देगी। समिति में सांसद हरी राम, नेशनल असेंबली के सदस्य लाल चंद और केन्द्रीय मंत्री मौला बख्श चांडिओ शामिल हैं। करीब ढाई सौ पाकिस्तानी हिंदू इस आश्वासन के साथ भारत गए हैं कि वे अपनी तीर्थयात्रा पूरी करके वापस लौट आएंगे। पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने गुरूवार की रात को सार्वजनिक रूप से कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने इस बात का जवाब मांगा था कि राजधानी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने इतनी बड़ी संख्या में हिंदुओं को वीजा क्यों दिया। उन्होंने इन हिंदुओं को सिंध स्थित जैकोबाबाद से आगे जाने से रोक दिया था। गृहमंत्री का कहना था कि वह जब तक इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि ये हिंदू धार्मिक आधार पर भेदभाव की शिकयत करके भारत में शरण नहीं मांगेगे। हालांकि कुछ घंटे बाद हिंदुओं के प्रतिनिधि की ओर से यह आश्वासन दिए जाने के बाद कि वे पाकिस्तान लौट आएंगे, उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई।

योगेश्‍वर ने जीता मेडल, अब मिलेंगे 2 करोड़ रुपये और 2 किलो सोना

लंदन. भारत के योगेश्वर दत्त ने यहां चल रहे ओलिंपिक में कांस्‍य पदक जीत लिया है। इस तरह योगेश्‍वर ने लंदन में देश को पांचवां और कुश्‍ती में पहला पदक दिलाया। उन्होंने कुश्ती के 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में उत्तर कोरिया के जॉग मियांग री को 3-1 से पटखनी देकर भारत को यह ख़ुशी दी।
OLYMPIC: योगेश्‍वर ने जीता मेडल, अब मिलेंगे 2 करोड़ रुपये और 2 किलो सोना 
योगेश्‍वर के पदक जीतने पर हरियाणा सरकार एक करोड़ रुपये का ईनाम देगी। तमिलनाडु सरकार 50 लाख रुपये, खेल मंत्रालय 20 लाख रुपये, सैमसंग और ओएनजीसी 10-10 लाख रुपये जबकि सहारा 2 किलो सोने का पदक देगा। कांस्‍य पदक जीतने के बाद योगेश्‍वर ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्‍हें इस बात का मलाल है कि वह सोना नहीं जीत सके।

600 रंगरूटों के सामने पिलाया पेशाब

600 रंगरूटों के सामने पिलाया पेशाब
शिलांग। मेघालय में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र पर दो ट्रेनी पुलिसकर्मियों को सजा के तौर पर पेशाब पीने के लिए मजबूर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घिनौनी करतूत को उन्हीं के ट्रेनिंग ऑफिसर ने अंजाम दिया है।

पश्चिमी गारो जिले के गोइराग्रे में स्थित मेघालय पुलिस की दूसरी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एन राजामार्तण्डन ने बताया कि बटालियन के प्रशिक्षण अधिकारी ने गत रविवार को 600 प्रशिक्षुओं की मौजूदगी में तीन रंगरूटों को अपने पास बुलाया और एक बोतल में पेशाब करने के लिए कहा। इसके बाद उसने दो प्रशिक्षुओं को पेशाब पीने को मजबूर किया।

राजामार्तण्डन ने बताया कि प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी बटालियन की मैस में हुए झगडे पर मैस कमांडर द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रशिक्षुओं को सजा देने के लिए इस घृणित तरीके का सहारा लिया। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने सभी पांचो प्रशिक्षुओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और प्रशिक्षण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। राजामार्तण्डन का कहना है कि इस मामले में प्रशिक्षण अधिकारी पर सभी आरोप सही पाए जाते हैं तो उसके खिलाफकड़ी कार्रवाई की जाएगी।

"नकली" मतदान को लेकर काम नहीं आई अपील

काम नहीं आई अपील
जैसलमेर। शहर में शनिवार को हुए "नकली" मतदान को लेकर आमजन के बजाय छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। आमतौर पर होने वाले चुनावो की तरह इस बार मतदाताओं को बूथ तक लाने की भले ही जद्दोजहद नहीं थी, लेकिन संबंधित बूथ क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियो को बुलाने से पोलिंग अधिकारियो को कुछ राहत मिली।

"पत्रिका" टीम ने शनिवार को जैसलमेर मे विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। सुबह सुहाना मौसम, दोपहर में गर्मी और उमस के बीच जैसलमेर मे नई वोटिंग मशीनो का "भाग्य" तय करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो की ओर से की मतदाताओं के नाम की गई अपील काम नहीं आई। इस चुनाव मे सबसे ज्यादा उत्साहित वे स्कूली छात्र-छात्राएं नजर आ रहे थे, जिन्होने प हली बार ईवीएम मशीन मे वोट दिया।

लक्ष्य हासिल करने मे आया पसीना
पत्रिका टीम ने मतदान के दौरान पोलिंग बूथो का जायजा लिया। बूथो पर नियुक्त कार्मिक अपनी परेशानी बयां करने से खुद को रोक नहीं पाए। उनका कहना था कि 1000 मतदान करवाने का लक्ष्य हासिल करने मे उन्हे मशक्कत करनी पड़ रही है। हार या जीत का मुद्दा नहीं होने से लोगो मे भी रूझान देखने को नहीं मिल रहा। जनभागीदारी व राजनीतिक दलों के कम उत्साह को देखते हुए उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह 10 बजे तक गल्र्स स्कूल बूथ पर 150 व अमरशहीद सागरमल गोपा स्कूल बूथ पर 180 मत पड़ चके थे।

कुछ परेशानी, बाकी राहत
मतदान बूथो पर 1000 लोगो का मतदान कराने का लक्ष्य पूरा करने के लिए अलग-अलग बूथो पर कई जतन देखने को मिले। गल्र्स स्कूल बूथ पर केवल छात्राएं ही नजर आ रही थी, वहीं जनभागीदारी कम देखने को मिल रही थी। बूथ के बाहर नमकीन-बिस्किट की मनुहार कर मतदाताओ को वोट देने के लिए आग्रह किया जा रहा था। इस अनूठे चुनाव मे मतदान बूथो पर ड्यूटी दे रहे लोगो के लिए काफी राहत रही।

चांधन में दो बूथ
चांधन. बनावटी मतदान प्रक्रिया मे चांधन ग्राम पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। मतदान के लिए कस्बे के राजकीय उच्च माघ्यमिक विद्यालय परिसर मे दो बूथ स्थापित किए गए। दोनों बूथ पर दिन भर मतदातों की लम्बी कतार देखने को मिली। मतदान सुचारू हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की। चांधन पटवारी, बीएलओ, सरपंच व विद्यालय के छात्र दिन भर प्रयास करते रहे। मतदान दल के सदस्य व पीठासीन अधिकारी लोगों को वोट दिलवाने के साथ साथ पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते रहे। बनावटी मतदान में कस्बे की महिलाओं व छात्रों ने विशेष रूचि दिखाई।

क्या है वीवीपीएटी पद्घति
वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) यह एक ऎसी अत्याधुनिक प्रणाली से तैयार की गई मशीनें हैं जिनमें ईवीएम के साथ प्रिंटर व डिसप्ले यूनिट जुड़ी हुई है। इस पद्घति से मतदान होने पर मतदाता को डिसप्ले में यह पता चल जाएगा कि उसने जो बटन दबाएं हैं वह उसी उम्मीद्वार व उसके उसके चुनाव चिह्न को दिए गए वोट हैं। इसमें एक पर्ची भी साथ में बैलेट बॉक्स में प्रिंटर से ऑटोमेटिक डलेगी। जो कभी भी मतदान के विवाद की स्थिति में निर्णायक होगी। विवाद होने पर ईवीएम एवं इन पर्चियों का मिलान किया जाएगा। यह प्रयोग फिल्हाल देश के पांच अलग-अलग वातावरण के क्षेत्र में किया जा रहा है। जैसलमेर को देश का सबसे गर्म इलाका मानते हुए शनिवार को मॉक पोल इन्हीं मशीनों के जरिए कराया गया।

खेल मैदान में मिला शव

खेल मैदान में मिला शव
मोकलसर। क्षेत्र के रमणिया गांव के समीप स्थित खेल मैदान में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पाया गया। मृतक का सिर व चेहरा बुरी तरह से कुचली हालत में था। शरीर पर जगह-जगह धारदार हथियारों के घाव थे। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान छतरसिंह (35) पुत्र सोहनसिंह निवासी रमणिया के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ऎसा नहीं होने तक उन्होंने शव उठाने से इंकार कर दिया।

रात करीब सवा आठ बजे पुलिस ने समझाइश कर शव को सिवाना मोर्चरी के लिए रवाना करवाया। रमणिया सरहद में मामाजी का थान की ओर जाने वाले मार्ग के समीप स्थित खेल मैदान में खेल रहे बच्चों को शनिवार शाम एक शव पड़ा नजर आया। उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। चेहरा व सिर बुरी तरह से कुचली हालत में होने से मृतक की पहचान काफी देर तक नहीं हो पाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर छानबीन शुरू की।

मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू किए। इसी दौरान जबरसिंह नामक ग्रामीण ने शव के कपड़ों के आधार पर पहचान अपने चाचा छतरसिंह के रूप में की। इस पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शाम चार बजे छतरसिंह घर से गांव के लिए निकला था। इसके बाद वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने शव की क्षत विक्षत हालत तथा बदन पर धारदार हथियारों के घाव को देखकर हत्या का अंदेशा जताया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव हटाने से इंकार कर दिया।

पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, नायब तहसीलदार सिवाना शंकरराम गर्ग, थानाधिकारी रामवीरसिंह जाखड़, मोकलसर चौकी प्रभारी बृजमोहन मीणा ने ग्रामीणों व परिजनों से वार्ता कर समझाइश की। विश्वास दिलाया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी। परिजनों की सहमति पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवाना मोर्चरी के लिए रवाना किया गया। एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।

शनिवार, 11 अगस्त 2012

सिरोही में सड़क हादसा,6 की मौत

सिरोही में सड़क हादसा,6 की मौत
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 3 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर सारणेश्वरजी के नजदीक तब हुआ जब ट्रक और बोलेरों आपस में टकरा गए। घायलों को सिरोही के सार्वजनिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।

डीएसपी सीताराम मीणा ने बताया कि एक ट्रक ट्रोला जामनगर से कोयले का बुरादा भरकर बोरूंदा (जोधपुर) जा रहा था। इस दौरान सारणेश्वरजी के समीप सामने से आ रही बोलेरो से किड़ंत हो गई। ट्रोले की टक्कर से बोलेरो में सवार लोगों में से दो महिलाओं और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो चुके हैं। उनके साथ दो बालिकाएं भी शामिल थी, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। बोलेरो मे सवार लोग नि?बाहेड़ा थानांतर्गत (चित्तौडगढ़) के भटकोटड़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।

ड्राइवर और कंडेक्टर भी मारे गए

भिड़त के बाद करीब दो सौ मीटर आगे जाकर ट्रोला भी एक पुलिया में गिर गया। जिससे ट्रोले के ड्राइवर और कंडक्टर की दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर बन्नालाल मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को मु?यमंत्री सहायता कोष के तहत 20-20 हजार रूपए तथा घायलों को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

निम्बाहेड़ा के थे हादसे में मारे गए लोग

नि?बाहेड़ा थानांतर्गत भटकोटड़ी निवासी कमलाबाई पत्नी कालू मेघवाल, संगीता पत्नी मदन मेघवाल व जीसी पत्नी जयराम मेघवाल है। बोलेरो में सवार पुरूष मृतक की शिना?तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बोलेरो में सवार लोग परशुराम महादेव मंदिर (पाली) के दर्शन करने के बाद माउंट आबू जा रहे थे। जबकि, ट्रोलर में सवार मृतक का नाम उदयपुर निवासी गोरू बंजारा के रूप में हुई है। दूसरे की शिना?त की जा रही है।

'रेप करने वाले' चिन्‍मयानंद के पास लौटना चाहती हैं चिदर्पिता, पति को छोड़ा


'रेप करने वाले' चिन्‍मयानंद के पास लौटना चाहती हैं चिदर्पिता, पति को छोड़ा'रेप करने वाले' चिन्‍मयानंद के पास लौटना चाहती हैं चिदर्पिता, पति को छोड़ा'रेप करने वाले' चिन्‍मयानंद के पास लौटना चाहती हैं चिदर्पिता, पति को छोड़ा'रेप करने वाले' चिन्‍मयानंद के पास लौटना चाहती हैं चिदर्पिता, पति को छोड़ा
बदायूं. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली चिदर्पिता अब फिर से साध्‍वी बन सकती हैं। चिदर्पिता का आरोप है कि उनके पति बीपी गौतम उनके साथ मारपीट करते हैं और उनकी गृहस्‍थी तबाह हो गई है।

चिदर्पिता के मुताबिक उनके पास स्वामी जी (चिन्मयानंद) का फोन आया था और उन्होंने कहा, ' तुम जिस हाल में हो चली आओ, तुम्हारे लिए आश्रम के दरवाजे हमेशा खुले हैं।' चिदर्पिता का कहना है कि वह अभी असमंजस में हैं लेकिन इस नरक भरी जिंदगी से तो वे अच्छे हैं, जिन्होंने बुरे वक्त पर साथ दिया।
 चिदर्पिता ने पति गौतम पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह करीब पांच लाख रुपये लेकर आई थीं। गौतम ने ये रुपये उनसे ले लिए। लॉकर में रखे जेवर पर भी उनकी नजर है। वह अक्सर मजबूरी बताकर जेवर मांगते और मना करने पर पिटाई करते थे। चिदर्पिता अपना सामान समेटकर पति के घर से चली गई हैं। बदायूं के एसपी सिटी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि चिदर्पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। चिदर्पिता ने अपनी तहरीर में गौतम पर उत्पीड़न, मारपीट करने, गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर में चिदर्पिता ने अपना पता मुमुक्षु आश्रम, शाहजहांपुर लिखवाया है। चिदर्पिता और बीपी गौतम सोशल साइट फेसबुक पर दोस्‍त बने थे। दोनों ने बदायूं में 29 सितंबर, 2011 को शादी की थी। गौतम ने यह शादी अपनी पहली पत्‍नी को तलाक दिए बगैर ही की थी। अब उनका कहना है कि चिदर्पिता का स्वामी चिन्मयानंद से संपर्क हो गया है। उन्हीं के बहकावे में चिदर्पिता ने उन पर आरोप लगाए हैं। गौतम के अनुसार चिदर्पिता स्वामी के हरिद्वार स्थित आश्रम गई स्वामी चिन्मयानंद की शिष्या और उनके मुमुक्षु आश्रम की प्रबंधक रहीं चिदर्पिता 28 अगस्त, 2011 को तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने शाहजहांपुर आश्रम छोड़ा था। उन्होंने चिन्मयानंद पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया था। चिदर्पिता ने मुमुक्षु आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद को विकृत मानसिकता का व्यक्ति बताते हुए भगवा चोले में राक्षस तक करार दिया था। उन्‍होंने कहा था, 'सात साल पहले स्वामी की हकीकत पता चल गई थी। पहले मुंह खोलती तो स्वामी जान से मरवा देते।'

मुंबई में रेड अलर्ट, हिंसा में एक की मौत

मुंबई में रेड अलर्ट, हिंसा में एक की मौत  मुंबई में रेड अलर्ट, हिंसा में एक की मौत  मुंबई में रेड अलर्ट, हिंसा में एक की मौत 

मुंबई. शनिवार को दिल्‍ली और मुंबई में जनता सड़कों पर उतर आई। दिल्‍ली में जहां रामदेव के नेतृत्‍व में रामलीला मैदान में लोग शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, वहीं मुंबई में सरकार विरोधी भीड़ हिंसक हो गई।


दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में करीब 25000 लोग जुटे थे। वे असम और म्‍यांमार में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। लेकिन उनमें से कुछ लोग अचानक हिंसक हो गए। उन्‍होंने मीडिया और पुलिस की गाडि़यों में आग लगा दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक घंटे के भीतर ही हिंसा को काबू में कर लिया।


भीड़ ने मैदान से बाहर निकलकर पहले रास्ता रोकने की कोशिश की और उसके बाद कई गाड़ियों को आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। मुंबई पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय बलों के जवानों को भी बुलाया गया। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए फायरिंग भी की। पुलिस फॉयरिंग में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। फिलहाल स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में कर लिया गया है।


मुंबई पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक ने कहा, 'मामला बहुत संगीन था, बाल-बाल बचे हैं। अगर पुलिस ज्यादा फोर्स इस्तेमाल करती तो मामला और ज्यादा भड़क सकता था। मैं लोगों से अपील करता हूं किसी भी तरह की अफवाहों पर न जाए।'



अरुप पटनायक ने कहा, तीन बजे तक हालात बिलकुल सामान्य थे। सवा तीन बजे के आसपास कुछ हुड़दंगियों ने हिंसा की जिसके बाद हालात बिगड़ गए। हालांकि शाम साढ़े पांच बजे के करीब प्रदर्शकारियों के लौटते वक्त फिर से कुछ हुड़दंग हुआ जिसमें हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक जवान की हालत गंभीर है। फिलहाल स्थिति को देखते हुए मुंबई में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।'


भीड़ ने चार न्‍यूज चैनलों के ओवी वैन जला दिए। दो फोटोग्राफर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुछ रिपोर्टर भी घायल हैं।


मुंबई पुलिस के मुताबिक घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को दे दी गई है।

अवेध शराब सहित चार मुलजिम गिरफ्तार

अवेध शराब सहित चार मुलजिम गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री हमीरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा विष्णु कॉलोनी में स्थित कासबसिंह पुत्र रूगसिंह राणा राजपूत के रहवासी प्लाट पर दबिश देकर प्लाट में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 24 बोतल व 132 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इसी तरह जगदीश प्रसाद उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद आंकली फांटा पर मुलजिम केलाशदान पुत्र शम्भूदान चारण नि. आकड़ली के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। शंकरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा कैलाश इन्टरनेशनल होटल के पास मुलजिम गजेन्द्र पुत्र कलाराम जाट नि. लखारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 20 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा खरथाराम पेंट्रोल पम्प के पास से मुलजिम हरीश पुत्र खेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाडमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 12 बोतल बीयर बरामद कर दोनो मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।