रविवार, 12 अगस्त 2012

चार वर्ष के बच्चे की हार्ट सर्जरी

चार वर्ष के बच्चे की हार्ट सर्जरी
जोधपुर। गोयल अस्पताल में 4 वर्ष के बच्चे की हार्ट सर्जरी की गई है। बालक के हार्ट में जन्म से ही छेद था। अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. अखिल गोविल ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि जोधपुर में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है।

उन्होंने बताया कि हार्ट में इस तरह के छेद को वेन्ट्रीक्यूलर सैप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) कहा जाता है। इससे बार-बार फेफड़ों का संक्रमण हो जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है। ऎसे में इसका ऑपरेशन जल्द से जल्द करवाना होता है। सामान्य छेद (एएसडी) की स्थिति में तो कुछ सालों बाद भी ऑपरेशन संभव है। करीब छह घंटे चले ऑपरेशन के बाद जोधपुर निवासी चार वर्षीय बालक कार्तिकेय के हार्ट का छेद बंद किया गया। बालक अब पूर्णतया स्वस्थ है। वह सामान्य बच्चों की तरह जीवनयापन कर सकेगा। अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद गोयल ने बताया कि इस ऑपरेशन के लिए दिल्ली से विशेष उपकरण मंगवाने पड़े। अब अस्पताल में बच्चों के हार्ट ऑपरेशन नियमित रूप से हो सकेंगे। डॉ. गोविल ने इसके लिए दिल्ली एम्स और मेयो अमरीका में प्रशिक्षण लिया है। डॉ. गोयल ने बताया कि बच्चों के हार्ट के ऑपरेशन तकनीकी रूप से काफी जटिल होते हैं। बच्चे को हार्ट लंग बाइपास मशीन पर कुछ घंटों के लिए रखना होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें