रविवार, 12 अगस्त 2012

हजारों की संख्या में आ रहे हैं पैदल जातरु


हजारों की संख्या में आ रहे हैं पैदल जातरु
पोकरण के मार्गों पर उमड़ा आस्था का ज्वार

पोकरण (आंचलिक)

रामदेवरा के अंतरप्रांतीय मेले के विधिवत रूप से शुभारंभ होने में अभी तक लगभग 8 दिन शेष है। मेले के शुभारंभ से पूर्व ही पैदल यात्रियों का जन सैलाब उमडऩा शुरू हो गया है। जिले में अकाल की आशंका को देखते हुए इस बार मेला फीका रहने की आशंका प्रकट की जा रही थी पर भक्ति के जूनून में सराबोर बाबा के भक्त उमड़ रहे है।

वैसे तो पिछले 15 दिनों से छुटपुट पैदल यात्रियों के आने का सिलसिला चल रहा था। पिछले चार पांच दिनों से रामदेवरा की तरफ जा रहे सभी मार्गों पर बाबा के भक्तों की कतार सी लग गई है। एक तरफ जहां गुजरात एवं राजस्थान के जालोर, सिरोही एवं बाड़मेर जिले के हजारों पदयात्री फलसूंड रोड होकर रामदेवरा पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के अनेक जिलों के श्रद्घालु पदयात्री जोधपुर रोड से रामदेवरा की ओर आगे बढ़ रहे है।ं रामदेवरा आने वाले पदयात्रियों में हजारों की संख्या में ऐसे लोग भी है, जो कि प्राय: हर बार पदयात्रा करते हैं। वे सड़क मार्ग पर नहीं चलकर विभिन्न गांवों से होते हुए छोटे रास्तों से कच्चे मार्ग से रामदेवरा की ओर बढ़ रहे हैं।

केबिनों एवं ढाबों से मिलने लगा है रोजगार: निरंतर बढ़ रही पदयात्रियों की संख्या के कारण ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों एवं अन्य बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मिलने लगे हैं। इसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र से कई किलोमीटर दूर-दूर तक लोगों ने तंबू लगाकर तथा छपर बनाकर वहां भोजन की दुकानें प्रारंभ कर दी है।

सेवा समितियों के अभाव में यात्री हो रहे परेशान : एक तरफ जहां पदयात्रियों के साथ कुछ होटल व्यवसायी मात्र ग्राहक जैसा व्यवहार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हर वर्ष मेले के प्रारंभ होने से पूर्व ही सक्रिय होने वाली सेवा भावी संस्थाओं द्वारा पदयात्रियों की सेवा के लिए अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं करने के कारण पदयात्रियों को काफी दुविधा हो रही है। इन सेवा भावी संस्थाओं द्वारा हर वर्ष मेले से काफी दिन पहले ही सड़कों के किनारे तंबू लगाकर पदयात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार चिकित्सा एवं ठंडे पानी की व्यवस्था के साथ यात्रियों के आराम के लिए माकूल व्यवस्था की जाती है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें