अवेध शराब सहित चार मुलजिम गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री हमीरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा विष्णु कॉलोनी में स्थित कासबसिंह पुत्र रूगसिंह राणा राजपूत के रहवासी प्लाट पर दबिश देकर प्लाट में छुपाकर रखी गई अवेध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित 24 बोतल व 132 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।इसी तरह जगदीश प्रसाद उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद आंकली फांटा पर मुलजिम केलाशदान पुत्र शम्भूदान चारण नि. आकड़ली के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। शंकरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा कैलाश इन्टरनेशनल होटल के पास मुलजिम गजेन्द्र पुत्र कलाराम जाट नि. लखारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 20 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा खरथाराम पेंट्रोल पम्प के पास से मुलजिम हरीश पुत्र खेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाडमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 12 बोतल बीयर बरामद कर दोनो मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें