जयपुर.तीन दिन पहले पति के रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद अब बेगूं प्रधान रुकमा देवी की एक सीडी जारी हुई है, जिसमें वे रिश्वत लेते दिखाई दे रही हैं। सीडी में पांच अलग अलग वीडियो हैं जिनमें प्रधान पशु खेली टंकी की मंजूरी के बदले रिश्वत लेते और नोट गिनते दिखाई दे रही हैं। सीडी 20 जुलाई की है। जिसे बेगूं के ही वार्ड 9 से कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्य बगदी चंद शर्मा ने शनिवार को जयपुर में मीडिया को दिखाई। शर्मा की ही शिकायत पर 9 तारीख को प्रधान पति हीरालाल रैगर को 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था। इस बारे में रुक्मा से बातचीत नहीं हो सकी है।
दोनों को बचाना चाहते हैं नेता :
शर्मा ने आरोप लगाया कि एसीबी में शिकायत के कारण उन्हें अब आरोपियों की तरफ से एससी एसटी मामले में फंसाने और मारने की धमकियां मिल रही हैं। रुकमा देवी को पार्टी से निकाला जाना चाहिए। पति-पत्नी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
हर काम में 10% कमीशन :
शर्मा के मुताबिक बेगूं प्रधान और उनके पति हर काम की मंजूरी के एवज में 10% कमीशन मांगते हैं। पहले तो मुझे भी अपने इलाके के विकास के लिए रिश्वत देनी पड़ी, लेकिन यह सिलसिला बन गया तो मैंने एसीबी को इसकी शिकायत की। कार्रवाई में प्रधान पति रंगे हाथों पकड़ा गया।
सीडी ने फिर गरमा दी कांग्रेस की राजनीति
प्रधान पति की गिरफ्तारी और प्रधान की सीडी के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सीडी और पत्र भेजकर उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है। खास बात यह है कि पिछले दिनों प्रधान ने संसदीय सचिव और बेगूं के कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर प्रधान बनाने के बदले धन लेने का आरोप लगाया था।
दोनों को बचाना चाहते हैं नेता :
शर्मा ने आरोप लगाया कि एसीबी में शिकायत के कारण उन्हें अब आरोपियों की तरफ से एससी एसटी मामले में फंसाने और मारने की धमकियां मिल रही हैं। रुकमा देवी को पार्टी से निकाला जाना चाहिए। पति-पत्नी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।
हर काम में 10% कमीशन :
शर्मा के मुताबिक बेगूं प्रधान और उनके पति हर काम की मंजूरी के एवज में 10% कमीशन मांगते हैं। पहले तो मुझे भी अपने इलाके के विकास के लिए रिश्वत देनी पड़ी, लेकिन यह सिलसिला बन गया तो मैंने एसीबी को इसकी शिकायत की। कार्रवाई में प्रधान पति रंगे हाथों पकड़ा गया।
सीडी ने फिर गरमा दी कांग्रेस की राजनीति
प्रधान पति की गिरफ्तारी और प्रधान की सीडी के बाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सीडी और पत्र भेजकर उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है। खास बात यह है कि पिछले दिनों प्रधान ने संसदीय सचिव और बेगूं के कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी पर प्रधान बनाने के बदले धन लेने का आरोप लगाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें