रविवार, 12 अगस्त 2012

योगेश्‍वर ने जीता मेडल, अब मिलेंगे 2 करोड़ रुपये और 2 किलो सोना

लंदन. भारत के योगेश्वर दत्त ने यहां चल रहे ओलिंपिक में कांस्‍य पदक जीत लिया है। इस तरह योगेश्‍वर ने लंदन में देश को पांचवां और कुश्‍ती में पहला पदक दिलाया। उन्होंने कुश्ती के 60 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में उत्तर कोरिया के जॉग मियांग री को 3-1 से पटखनी देकर भारत को यह ख़ुशी दी।
OLYMPIC: योगेश्‍वर ने जीता मेडल, अब मिलेंगे 2 करोड़ रुपये और 2 किलो सोना 
योगेश्‍वर के पदक जीतने पर हरियाणा सरकार एक करोड़ रुपये का ईनाम देगी। तमिलनाडु सरकार 50 लाख रुपये, खेल मंत्रालय 20 लाख रुपये, सैमसंग और ओएनजीसी 10-10 लाख रुपये जबकि सहारा 2 किलो सोने का पदक देगा। कांस्‍य पदक जीतने के बाद योगेश्‍वर ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्‍हें इस बात का मलाल है कि वह सोना नहीं जीत सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें