शनिवार, 11 अगस्त 2012

सिरोही में सड़क हादसा,6 की मौत

सिरोही में सड़क हादसा,6 की मौत
सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 3 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोतवाली थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर सारणेश्वरजी के नजदीक तब हुआ जब ट्रक और बोलेरों आपस में टकरा गए। घायलों को सिरोही के सार्वजनिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।

डीएसपी सीताराम मीणा ने बताया कि एक ट्रक ट्रोला जामनगर से कोयले का बुरादा भरकर बोरूंदा (जोधपुर) जा रहा था। इस दौरान सारणेश्वरजी के समीप सामने से आ रही बोलेरो से किड़ंत हो गई। ट्रोले की टक्कर से बोलेरो में सवार लोगों में से दो महिलाओं और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो चुके हैं। उनके साथ दो बालिकाएं भी शामिल थी, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। बोलेरो मे सवार लोग नि?बाहेड़ा थानांतर्गत (चित्तौडगढ़) के भटकोटड़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।

ड्राइवर और कंडेक्टर भी मारे गए

भिड़त के बाद करीब दो सौ मीटर आगे जाकर ट्रोला भी एक पुलिया में गिर गया। जिससे ट्रोले के ड्राइवर और कंडक्टर की दबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर बन्नालाल मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को मु?यमंत्री सहायता कोष के तहत 20-20 हजार रूपए तथा घायलों को 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

निम्बाहेड़ा के थे हादसे में मारे गए लोग

नि?बाहेड़ा थानांतर्गत भटकोटड़ी निवासी कमलाबाई पत्नी कालू मेघवाल, संगीता पत्नी मदन मेघवाल व जीसी पत्नी जयराम मेघवाल है। बोलेरो में सवार पुरूष मृतक की शिना?तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बोलेरो में सवार लोग परशुराम महादेव मंदिर (पाली) के दर्शन करने के बाद माउंट आबू जा रहे थे। जबकि, ट्रोलर में सवार मृतक का नाम उदयपुर निवासी गोरू बंजारा के रूप में हुई है। दूसरे की शिना?त की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें