तेहरान. ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में आए भूकंपों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 250 हो गई है। शनिवार को एक के बाद एक कर आए इन भूकंपों में घायल हुए लोगों की सख्ंया 2000 तक पहुंच गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक, पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 आंकी गई जबकि दूसरे की तीव्रता 6.3 मापी गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
पहला झटका 6.4 मैग्नीट्यूड का था जिसका केंद्र तब्रिज़ शहर से 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 9.9 किलोमीटर की गहराई में था जबकि, दूसरे झटके की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड थी जो पहले झटके के 11 मिनट बाद आया। इसका केंद्र तब्रिज़ से 49 किलोमीटर पूर्वोत्तर में था। इसके बाद से तीन कम तीव्रता वाले झटके भी महसूस किये जाने की सूचना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें