गुरुवार, 26 जुलाई 2012

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार 

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 26 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना तथा विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण बालोतरा में भूखण्ड आवंटन में भोश रही इकाईयों के आवेदन पत्रों की प्रगति की समीक्षा की। क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण में स्थानान्तरित होने वाली इकाईयों के सभी आवेदन पत्रों की जांच कर ली गई है, 30 जुलाई को कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार बाडमेर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही करने के क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को निर्दो दिए गए। उन्होने विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा पचात बकाया प्रकरणों का भाीध्र निस्तारण करने के निर्दो दिए।

बैठक के प्रारम्भ में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा लम्बित प्रकरणों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों एस. एन. रामदेव, सीईटीपी बालोतरा के अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा, सहायक पर्यावरण अभियन्ता राको कुमार धीगडा समेत संबंधित अघिकारी तथा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजुद थे।

0-

जिला कलेक्टर ने किया विद्यालयों का सघन निरीक्षण
बाडमेर, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार को विद्यालयों तथा आंगनवाडी केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर भाला प्रवोत्सव के दौरान नव नामांकित छात्र छात्राओं की उपस्थिति, िक्षा की गुणवता तथा मिडे डे मिल व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने गुरूवार को राजकीय प्रवोिका संस्कृत विद्यालय तिलक नगर बाडमेर ग्रामीण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 63 बालक बालिकाएं तथा 4 िक्षक उपस्थित पाए गए। इस विद्यालय में प्रवोत्सव के दौरान 12 छात्र एवं 8 छात्राओं का नामांकन किया जाना बताया गया। इसके पचात उन्होने रा.उ.प्रा.वि. बाडमेर आगोर, राउप्रावि जालीपा बालिका तथा राउप्रावि जालीपा छात्र का निरीक्षण कर छात्रों तथा अध्यापकों की उपस्थिति, मिड डे मिल व्यवस्था तथा भाला प्रवोत्सव के दौरान नव नामांकित बालक बालिकाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने उपस्थित स्टॉफ को मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत गुणवतापूर्ण पोशाहार वितरण करने तथा िक्षा की गुणवता पर विोश ध्यान देने के निर्दो दिए।

इस दौरान उन्होने आंगनवाडी केद्र बाडमेर आगोर को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर पिछले एक माह से पौशाहार नहीं आना बताया गया साथ ही केन्द्र पर कोई लाभार्थी भी उपस्थित नही पाया गया। इसके बाद उन्होने आंगनवाडी केन्द्र जालीपा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र बन्द पाया गया तथा ऐसा प्रतित हो रहा था कि यह केन्द्र काफी समय से बन्द है। उन्होने बन्द आंगनवाडी केन्द्रों के संबंध में क्षेत्रीय उप निदोक महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त कार्यवाही के निर्दो दिए।

उण्डखा में विधिक साक्षरता िविर का आयोजन
बाडमेर, 26 जुलाई। राज0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्दों की पालना में एक्सन प्लान के तहत जिले के उण्डखा गांव में विधिक साक्षरता िविर का गुरूवार को आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में पुरूश, महिलाएं व बच्चे उपस्थित हुए।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रोखर भार्मा ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाद रोकथाम, हिन्दू विवाह अधिनियम, एम.ए.सी.टी. से संबंधित विस्तृत रूप से कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्रसिंह गुलिया ने किोर न्याय बोर्ड अधिनियम, महिला उत्पीडन संबंधी कानूनी जानकारी दी तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट पियूश चौधरी द्वारा लोक अदालत, जन उपयोगी कानून, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम व सामान्य कानूनी जानकारी दी गई।

0-

विद्युत िकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर
बाडमेर, 26 जुलाई। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जालोर, पाली एवं बाडमेर शहर के उपभोक्ताओं की विद्युत िकायतों (फाल्ट कम्पलेन्ट) के त्वरित निवारण एवं विद्युत िकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800180-6045 एवं 155333 की व्यवस्था की गई है।

व्यवस्था के अन्तर्गत उपभोक्ता एक अगस्त,2012 से बिजली बन्द होने की अपनी िकायत टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवा सकते है। टोल फ्री नम्बर पर िकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ता को टेलीफोन अथवा मोबाईल का कोई कॉल भाुल्क नहीं देना होगा बल्कि यह भाुल्क डिस्कॉम द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक अन्य नम्बर 02912741912 की भी व्यवस्था की गई है, इसका भाुल्क उपभोक्ता द्वारा वहन किया जाएगा। वर्तमान में जारी 1912, 02973222141 (जालोर), 02932250975 (पाली) एवं 02982220149 (बाडमेर) नम्बर 1 अगस्त, 2012 से बन्द हो जाएगें।

0-

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 26 जुलाई। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहमद 27 जुलाई को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 एएम बाडमेर पहुंचेगे। वे 28 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे बुरहान का तला से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

लीलसर में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 30 को
बाडमेर, 26 जुलाई। चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा अब 30 जुलाई को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व में लीलसर में 27 जुलाई को रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो स्थगित करते हुए अब लीलसर में रात्रि चौपाल का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा।

0-

मंत्री डरे प्रधान की दावेदारी से सरकार को किया कटघरे में खडा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को चौहटन प्रधान का राजनितिक खौफ ..

मंत्री डरे प्रधान की दावेदारी से सरकार को किया कटघरे में खडा


अमीन खान मेरे पितातुल्य हें उनकी बात का बुरा नहीं मानती 




बाड़मेर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खान ने अपने चिरपरिचित राजनितिक प्रतिद्वंदी स्वर्गीय अब्दुल हादी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया वन्ही हादी परिवार की पुत्रवधू शम्मा खान के खिलाफ बयानबाजी कर राज्य सरकार को कटघरे में खड्डा कर दिया .अमीन खान बाड़मेर जिले की सीमावर्ती शिव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार में मंत्री बने .मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले अमीन खान को पंचायत राज मंत्री बनाया .इसी पद पर रहते हुए अमीन खान ने महामहिम राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टीका तिपनी कर अपसना पद गंवाया था इसके बाद अमीन खान द्वारा राष्ट्रपति से माफ़ी मांग पद वापिस हासील किया .इस बार अशोक गहलोत ने उन्हें ख़ास तवज्जो नहीं देकर अल्पसंख्य मामलात नामक नए विभाग का मंत्री बना दिया .अमीन खान के विधान सभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा चौहटन तहसील का लगता हें जहां से कोंग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा खान चौघतन पंचायत समिति की प्रधान हें .शम्मा खान शिक्षित होने के साथ म्रदुभाशी औइर सहज सरल स्वभाव जकी होने के कारण जल्द बाड़मेर जिले में ही नहीं राजस्थान में काफी लोकप्रिय हो गयी तथा अपने संबंधो तथा तालुकात का दायरा कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं तक बढ़ा राष्ट्रीय महासचिव अहमद पटेल और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से नज्दिकिया बना ली ,वही राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने भी हादी परिवार को तव्वजो देनी शुरू कर प्रधान पति और हादी के पुत्र गफूर अहमद को श्रम सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष बना राज्य मंत्री का दर्जा दिया जो अमीन खान को फूटी आँख नहीं सुआया .इसी बीच अमीन खान को भनक क्ल्लागी की कोब्न्ग्रेस पार्टी उन्हें इस बार टिकेट नहीं देगी और विधाबं परिषद् में जगह देने की तयारी कर रही हें उनके स्थान पर चौहटन प्रधान शम्मा खान को शिव विधान सभा से चुनाव लड़ने की सोच रही हें .अमीन के लिए यह करारा झटका था ,अमीन ने चाँद रोज पहले बाड़मेर जिले के रामसर तहसील में एक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी सांसद हरीश चौधरी के सामने एलान किया की इस बार वो विधान सभा का चुनाव ना लड़ युवा प्रत्यासी के लिए सीट छोड़ देंगे लेकिन बाहरी प्रत्यासी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा अमीन का सीधा इशारा हादी परिवार की और था ,इसके अगले दो दिन बाद अमीन खान का दर्द जयपुर में छलक पडा ,उन्होंने राज्य सरकार को छिटही लिख चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा खान को राष्ट्रिय पुरस्कार से नवाजने के कारण जानने चाहे तथा लिखा की सबसे निम्न काम करने वाली प्रधान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कैसे किया उन्होंने पंचायत समिति के विकास के आंकड़े भी पेश किये .अमीन खान के इस बयान और कार्यवाही को उनकी बौखलाहट माना जा रहा हें .शम्मा खान को राष्ट्रिय स्तर पर समानित करने का निर्णय पंचायत राज मंत्रालय राजस्थान सरकार का था ,अमीन खान ने इस बयान के जरिये सीधे सीधे राज्य सरकार को शम्मा खान को पुरष्कृत करने को लेकर कटघरे में खडा किया हें .अमीन खान शम्मा खान की लोक प्रियता और कांग्रेस में बढ़ाते प्रभाव के कारण हत्तोत्साहित हो गए हें .उनकी बौखलाहट साफ़ दिखाई दे रही हें ,बहरहाल अमीन खान और हादी परिवार की लड़ाई अमीन खान सड़क पर ले आये अभी तक हादी परिवार की और से अमीन खान के बयानों को लेकर कोई प्रतिक्रया नहीं आई .बहरहाल शम्मा खान ने इतना जरुर कहा की अमीन खान मेरे पितातुल्य हें उनकी बात का बुरा नहीं मानती 

हिरासत में NRI से दुष्कर्म पर गुजरात सरकार को नोटिस

अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट ने अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच की हिरासत में एनआरआई महिला से दुष्कर्म होने के मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। बुधवार को न्यायाधीश आरएच शुक्ल की पीठ ने सुनवाई के बाद उक्त व्यवस्था दी। साथ ही शहर के मेघाणीनगर थाने के थानेदार (टीआई) को पक्षकारों में शामिल करने व थानेदार को शपथपत्र के जरिए जवाब देने का आदेश दिया है। आवेदक व पीडि़ता सबसे पहले इसी थाने में अपनी फरियाद लेकर गई थी। अगली सुनवाई 30 जुलाई मुकर्रर की गई है। 

एनआरआई महिला वडोदरा के एक जमीन विवाद में आरोपी है। मई 2012 में गिरफ्तारी का सामना कर चुकी है। 12 जुलाई को जमानत पर रिहा होने के बाद 14 जुलाई को पुलिस के समक्ष शिकायत देने पर मामले का खुलासा हुआ था।


शिकायत में पीडि़ता ने अहमदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच के लॉक-अप में खुद के साथ बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया। आरोप जांच एजेंसी के पुलिस इंस्पेक्टर सहित चार लोगों पर है। वाकया २३ से 28 मई 2012 की अवधि का है। पीडि़ता ने अफसरों पर लॉक-अप में निर्वस्त्र करवाने का सनसनीखेज आरोप भी लगाया है।

भूला दिया कारगिल शहीद भीखाराम को बाड़मेर प्रशासन ने

भूला दिया कारगिल शहीद भीखाराम को बाड़मेर प्रशासन ने 

बाड़मेर मातृभूमि की बलिवेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले मारवाड के वीर सपूत भीखाराम चौधरी के गांव में आज भी बिजली नहीं है। सरकार द्वारा शहीदों के दिए जाने वाले निःशुल्क ट्यूबवैल कनेक्शन का लाभ भीखाराम की शहादत के दस साल भी उसके परिवार को नहीं मिला है। शहीद की वीरागंना श्रीमती भंवरी देवी बताती है कि वह और उसके परिवारजनों ने जिला कलेक्टर से लेकर संबंधित मंत्रियों तक गांव में बिजली के लिए पत्र लिखा। मगर अफसोस, किसी ने भी आज दिन-तक इस ओर ध्यान नही दिया। शहीद का गांव पतासर,तहसील पचपदरा जिला बाडमेर का यह गांव आज भी बिजली से मेहरूम है। श्रीमती भंवरी देवी बताती है कि सरकार ने नहरी क्षेत्र बज्जू में 25 बीघा जमीन उपलब्ध जरूर कराई मगर वहां नहरी पानी नही लगने से उसका कोई उपयोग नही हो पा रहा है। शहीद के परिवारजन एक बार नहरी क्षेत्र में तब गए जब उन्हें वहां जमीन उपलब्ध कराने के कागजाद दिए। उसके बाद वहां कोई नही गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाख रुपए भी दिए थे। सरकार ने धोरीमन्ना में पेट्रोल पंप खुलवाकर दिया। इसकी देखरेख शहीद भीखाराम चधरी के छोटे भाई पदमाराम कर रहे है। ससुर चौनाराम चौधरी भी रिटायर होने के बाद पेट्रोेल पंप आदि के कामों में अपना हाथ बंटाते है। श्रीमती भंवरीदेवी अपने पुत्र भूपेन्द्र के साथ गांव पतरासर से पाल गांव स्थित कोर्णाकनगर, गंगाणा रोड पर शहीद के नाम बनाए गए घर में रहती है। पुत्र भूपेन्द्र गंगाणी गांव की जी.एस. जांगिड स्कूल में सातवीं कक्षा में पढता है।

जाने शहीद भीखाराम चौधरी के बारेः-

बाडमेर जिले की पचपदरा तहसील के करीब चार सौ घरों और पांच हजार की अधिक की आबादी वाले गांव पतासर में 16 सितम्बर 77 की श्रीमती राईदेवी ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम रखा भीखाराम। स्कूली शिक्षा गांव में ही प्राप्त करने के बाद 28 अप्रैल 95 को भीखाराम बीकानेर में सेना में 4 जाट रेजीटमेंट में भर्ती हुआ।
कारगिल में ऑपरेशन विजय के दौरान भीखाराम को अप्रैल के अंत में कारगिल भेजा गया। वह उन कुछ जवानों में से एक था, जिन्हें सबसे पहले कारगिल में लगाया गया। वह कारगिल की काकसर अग्रिम चौकी पर तैनात था। 4 जाट रेजीमेंट के छः जवानों की जिस टोली को, घुसपैठ की सूचना के बाद 14 मई 99 को पेट्रोलिंग के लिए कारगिल के काकसर सैक्टर में भेजा गया, उनमें भीखाराम भी शामिल था। बजरंग चैक पोस्ट पर तैनात भीखाराम को पेट्रोलिग के दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी घुसपैठियों व रेंजरों ने चारों और से घेर कर अचानक हमला बोला। कई घंटो के खूनी संघर्ष के बाद अततः उन्हें अन्य पांच साथियों सहित बंदी बना लिया और पाकिस्तान ले जाकर उन्हें भंयकर यातनाएं दी उनके अंग-भंग कर नृशंस हत्या कर दी। इनमें लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, भीखाराम, अर्जुनराम, भंवरलाल, मूलाराम व नरेशसिंह शामिल थे। इनमें से चार भीखाराम, भंवरलाल, अर्जुनराम व मूलाराम राजस्थान के थे। इनके क्षत-विक्षत शत पाकिस्तान ने 26 दिन बाद 9 जून 1999 को भारत को लौटाए।
शहीद भीखाराम का शव 12 जून 99 को दोपहर करीब साढे तीन बजे दिल्ली से विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव पहुंचा तथा करीब पांच बजे शव पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। बाडमेर जिले का नाम गौरवान्वित करने वाले शहीद को हजारों सजन नेत्रों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र चौधरी, क्षेत्रीय विधायक व कई नेताओं ने उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद के शव को आमजन के अंतिम दर्शनों के लिए तिरंगे में लपेट कर रखा गया। बाद में पश्चिमी मोर्चे की सैनिक टुकडी द्वारा सलामी देकर शव यात्रा शुरू हुई।
अंत्येष्टि स्थल पर सेना के जवानों ने तीन चक्र फायर करके मातमीधुन बजाई। बाद में भीखाराम के तीन वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी के मुखाग्नि दी और वैदिक मंत्रोच्चार से दाह संस्कार सम्पन्न हुआ। उस समय शहीद के पिता चैनाराम पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मंडोर में नियुक्त थे। इस परिवार के अधिकांश सदस्य फौज में है। भीखाराम का विवाह पतासर से तीन किलोमीटर दूर संताऊनी पुरोहित के बुद्धाराम सियाल की बेटी भंवरी देवी से हुआ था। भंवरी देवी की उम्र अभी मात्र तीस वर्ष है। भंवरी देवी अधिक पढी लिखी नही है। पति के बलिदान से उसे एक ध्येय मिल गया है। शहीद के गांव में स्थित राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नामकरण शहीद भीखाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करने की घोषणा जरूर हुई मगर आज-तक केवल एक बोर्ड पर ही शहीद का नाम लिखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत, जोधपुर की पूर्व सांसद कृष्णा कुमारी एवं पूर्व महाराजा गजसिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पतासर जाकर शहीद के परिजनों को सांत्वना दी थी।

अगर गुनहगार हूं तो फांसी दे दो:मोदी

अगर गुनहगार हूं तो फांसी दे दो:मोदी
अहमदाबाद। गुजरात दंगों को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर वे दंगों के गुनहगार है तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। मोदी ने यह बात एक उर्दू दैनिक से एक साक्षात्कार के दौरान कही।

यह साक्षात्कार लेने वाले सपा के राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दकी ने साफ किया है कि उन्होंने मोदी का यह साक्षात्कार एक पत्रकार होने के नाते लिया है इससे सपा का कोई सम्बंध नहीं है न ही इसे मुलायम के मोदी के प्रति नरम रवैया अपनाए जाने से जोड़कर देखा जाए। साक्षात्कार में सिद्दकी ने गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों में मुस्लिमों के हालत से जुड़े कई गंभीर मसलों पर बात की।

सिद्दकी ने नरेन्द्र मोदी के बदले नजरिए तथा बार-बार मोदी द्वारा खुद को इन दंगों के लिए बेकसूर बताने का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मोदी का यह साक्षात्कार उन्होंने मोदी के दो कट्टर विरोधियों फिल्म निर्माता महेश भट्ट और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से राय मशविरे के बाद लिया। इन दोनों ने ही गुजरात मसले पर बातचीत के दौर मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए मुझे सुझाव दिया। मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मोदी इस विषय पर साक्षात्कार देने के लिए सहज रूप से तैयार हो गए।

नहीं जुट रही भीड़,रामदेव ने काटी कन्नी

नहीं जुट रही भीड़,रामदेव ने काटी कन्नी
नई दिल्ली/बुलंदशहर। सांसदों के चरित्र पर लांछन लगाने और और संसद का अपमान मामले में टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल आज बुलंदशहर की एक कोर्ट में पेश होंगे। उधर, जन्तर मन्तर पर टीम अन्ना के अनशन के दूसरे दिन दोपहर तक नजारा फीका ही रहा। पहले दिन की अपेक्षा लोग कम ही नजर आ रहे हैं। टीम अन्ना ने अनशन स्थल पर 5 हजार लोगों के जमा होने की अनुमति ली हुई है। लेकिन जन्तर मन्तर का इलाका भी खाली पड़ा है। पुलिस अनुमान के मुताबिक महज ढाई से तीन हजार लोग ही जुट पाए हैं।

नहीं पहुंचे रामदेव

उधर, अन्ना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कहने वाले बाबा रामदेव निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद अब तक अनशन स्थल पर नहीं आए हैं। खबर है कि उन्होंने फिलहाल जन्तर मन्तर आने का फैसला टाल दिया है। मालूम हो कि अन्ना के रामदेव के साथ मंच साझा करने को लेकर टीम अन्ना के भीतर भी मतभेद रहे हैं। रामदेव के न आने को इसी मतभेद से जोड़कर देखा जा रहा है।

रामलीला मैदान जैसा जादू नहीं

ज्ञातव्य है कि इससे पहले रामलीला मैदान में टीम अन्ना के अनशन को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिला था। अन्ना को मिले इस समर्थन के बाद एकबारगी केन्द्र सरकार भी दबाव में आ गई थी। इस बार टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय अनशन पर बैठे हैं। अन्ना ने भी चार दिन बाद 29 तारीख से अनशन पर बैठने का ऎलान किया है।

केजरीवाल बुलंदशहर रवाना

दिल्ली में जन्तर मन्तर पर अनशन पर बैठे केजरीवाल सुबह बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए तथा खुद ही कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। टीम अन्ना के सदस्य संजय सिंह ने बताया है कि शुगर के पेशेंट होने के बावजूद केजरीवाल ने तय किया है कि वे इस केस में कोर्ट से और समय नहीं मांगेंगे तथा पेश होकर अपनी बात रखेंगे। कोर्ट से निकलने के बाद केजरीवाल एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मालूम हो कि केजरीवाल ने एक जनसभा के दौरान 162 लोकसभा सांसदों तथा 39 राज्यसभा सांसदों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे। टीम अन्ना ने भी इन आरोपों का समर्थन किया था।

पांच छात्रों ने किया छात्रा के साथ गैंगरेप, बनाया एमएमएस

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के साथ पढ़ने वाले पांच लड़कों ने पहले तो गैंग रेप किया, उसके बाद एमएमएस भी बनाया और धमकी देने लगे। इस मामले में मंगलवार को बिहार महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक एफआईआर दर्ज करवाई है। आयोग ने राज्य के डीजीपी से कार्रवाई की जानकारी भी मांगी है। 
राज्य महिला आयोग की सदस्या चन्द्रमुखी देवी ने बताया कि उन्होंने पीड़ित लड़की का बयान लिया है। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। सीडी में भी वह खुद को बचाने का लगातार प्रयास करती दिख रही है। यह घटना पिछले 14 जून को राजवंशी नगर, पटना की है। पटना के सिटी एसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी।
नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा
धौलपुर  निहालगंज पुलिस ने बुधवार को शहर के रीको क्षेत्र में नकली देशी घी तैयार करने का एक कारखाना पकड़ा है। कारखाने से 2500 लीटर नकली देशी घी, कनस्तर, रिफाइंड, डालडा, पैकिंग मशीनें सहित एगमार्ग कंपनियों के डिब्बों व रैपर बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी सीताराम मीणा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि रीको स्थित विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने एक बंद गोदाम में नकली देशी की तैयार करने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। इस पर प्रशिक्षु आरपीएस प्रकाश, निहालगंज थाना प्रभारी सीताराम मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां पर नकली देशी घी की पैकिंग करते तीन श्रमिक मिले। पुलिस ने गांव बटेश्वर थाना बाड़ी निवासी सुरेश बघेला व महेश बघेला को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देखकर पूठ पुरा निवासी बालो भाग गया। कारखाना संचालित करने वाले मुख्य आरोपी ग्वालियर निवासी राजेंद्र खंडेलवाल की पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार यह कारखाना काफी दिनों से यहां पर चलाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना पर बुधवार को कारखाना में छापा मारा, यहां तीन लोगों को पैकिंग करते पकड़ा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कारखाने से करीब 2500 लीटर नकली देशी घी , 60 टीन डालडा व रिफाइंड, माप उपकरण, इलैक्ट्रानिक कांटा सहित राजधानी, मिल्काना, सारथी, गौ अमृत, सुमन आदि कंपनियों के एगमार्क डिब्बे व रैपर बरामद किए हैं। बाद में जिला रसद अधिकारी ललित जैन, बीएल नैनावत ने नकली देशी घी के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ फूड अधिनियम की धारा 470, 472, 120बी, 420, कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

गाड़ी में भर कर जाने वाला था नकली घी

थाना प्रभारी सीताराम मीणा ने नकली देशी घी बनाने के कारखाने पर जब छापामार कार्रवाई की तो वहां पर खड़े एक मिनी ट्रक में करीब 18 नकली देशी घी के टीन लदे थे। उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि नकली देशी घी तैयार करने का यह गोरखधंधा यहां काफी समय चोरी छिपे संचालित था। आरोपी इतने शातिर थे कि कारखाना के मुख्य दरवाजे को कभी-कभी खोलते और नकली देशी घी तैयार कर उसे वाहनों में लाद कर बाजार में सप्लाई कर देते थे।

रिश्वत लेते पटवारी व बिचौलिया गिरफ्तार


रिश्वत लेते पटवारी व बिचौलिया गिरफ्तार


पाली सोजत उपखंड में सरदार समंद के पटवारी लाखनसिंह मीणा को एसीबी की टीम ने बुधवार को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की यह राशि पटवारी ने बिचौलिए तेजाराम मेघवाल के मार्फत ली, जिसे भी गिरफ्तार किया गया है। गांव के एक व्यक्ति के नाम का म्यूटेशन भरने के लिए पटवारी ने चार हजार रुपए में बात तय की थी।

एसीबी के एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि सरदार समंद निवासी विशनाराम सीरवी के पिता की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई, जिसके नाम से कृषि भूमि की खातेदारी दर्ज है। विशनाराम ने पिता की मौत के बाद अपने नाम से जमीन का म्यूटेशन (नामातंरण) कराने के लिए पटवारी से संपर्क किया, जिसके बदले में पटवारी मीणा ने चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी। परिवादी ने डेढ़ हजार रुपए पहले दे दिए, जबकि ढाई हजार रुपए बुधवार को गांव के बिचौलिए तेजाराम मेघवाल को देने को कहा। एसीबी ने परिवादी की शिकायत की पुष्टि के बाद बुधवार को ट्रेप की योजना बनाई। इसके तहत सुबह परिवादी ने सरदार समंद के तेजाराम को ढाई हजार रुपए दे दिए, जो पटवारी को देने के लिए रवाना हुआ। इस पर एसीबी की टीम ने तेजाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रिश्वत की राशि जब्त कर ली। तेजाराम ने रिश्वत की यह राशि पटवारी लाखनसिंह के कहने पर लेने की बात कही है। इसके बाद एसीबी टीम ने पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

एक साल पहले लगी नौकरी

एसीबी के एएसपी शर्मा ने बताया कि सवाई माधौपुर निवासी लाखनसिंह मीणा की नियुक्ति एक साल पहले पटवारी के पद पर हुई, जिसके बाद से वह सरदार समंद में ही नियुक्त है। साथ वह सरकारी सेवा में अभी दो साल के प्रोबेशन पीरियड में है, उसके बाद ही उसे स्थाई होना था। गुरुवार को बिचौलिए के एसीबी के हाथों पकड़े जाने की भनक मिलने पर आरोपी पटवार भवन से निकल कर भाग गया, जिसे बाद में पीछा कर पकड़ लिया गया।

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत


पाली



नाणा थाना क्षेत्र के वेलार गांव में बुधवार को दिन में तालाब में डूबने से दस व आठ साल की दो बालिकाओं की मौत हो गई। दोनों सगी बहनें तालाब के किनारे बैठ कर कपड़े धो रही थीं। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से छोटी बच्ची पानी में डूब गई, उसे बचाने के फेर में बड़ी बहन भी हादसे का शिकार हो गईं। देर शाम को दोनों बहनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार वेलार गांव के रामाराम देवासी की पुत्री चंद्रा (10) तथा इंद्रा (8) बुधवार दोपहर को गांव में तालाब पर कपड़े धो रही थीं। इस दौरान इंद्रा पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के फेर में चंद्रा भी गहरे पानी में डूब गई। तालाब पर नहा रहे अन्य बच्चों ने गांव में इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बहनों को तालाब से निकाला, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

मां मजदूरी पर, पिता अहमदाबाद

बालिकाओं का पिता रामाराम देवासी मजदूरी के सिलसिले में अहमदाबाद में है, जबकि उसकी पत्नी दोनों बच्चियों के साथ गांव में रहती है। बुधवार सुबह घर पर दोनों पुत्रियों को छोड़ उसकी माता महानरेगा में चल रहे कार्य पर मजदूरी के लिए गई थीं। हादसे की सूचना पर वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। बालिकाओं का पिता अहमदाबाद से देर शाम तक नहीं पहुंचा, इस पर परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

चामुंडेरी. वेलार गांव में गांवलिया नाड़ी में दो सगी बहनों के डूबने के बाद मौके पर जमा परिजन तथा ग्रामीण।

हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा

हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा
बाड़मेर हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग कर भंवरी प्रकरण के आरोपी कैलाश जाखड़ को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने के मामले में एक और आरोपी को गिड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसे बाद में जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया। गिड़ा थानाधिकारी धन्नाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कानोड़ मार्ग पर बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे पैदल जा रहे ग्राम पंचायत सोहड़ा में निम्बा की ढाणी निवासी कानाराम पुत्र घमंडाराम लेगा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में कानाराम ने बताया कि वह जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वहां मदेरणा कॉलोनी में रहने के दौरान उसकी दोस्ती ओसियां के भेड़ भाकरी निवासी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम जाट से हुई। एक विवाह समारोह में वह उसके घर गया तब उसकी मुलाकात कैलाश जाखड़ व विशनाराम से करवाई गई। इसके बाद 13 जून 2012 को मोबाइल पर फोन आया कि 14 जून को सुबह सेंट्रल जेल से कैलाश जाखड़ को छुड़ाने के लिए आना है। इस पर वह अन्य लोगों के साथ पहुंचा और कैलाश जाखड़ को छुड़ा कर ले गए।

41 दिन तक छिपा रहा

हाईकोर्ट परिसर से आरोपी कैलाश जाखड़ को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के बाद कानाराम फरार हो गया था। 41 दिन तक वह इधर-उधर छिपता रहा, मगर पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला। आखिर बुधवार को गिड़ा पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

कॉलेज स्टूडेंट्स ने राजस्थानी के लिए दिखाया उत्साह

कॉलेज स्टूडेंट्स ने राजस्थानी के लिए दिखाया उत्साह


बाड़मेर  संवैधानिक मान्यता व अध्यापक पात्रता परीक्षा में राजस्थानी भाषा को शामिल किए जाने की मांग को लेकर अब आंदोलन स्कूल व कॉलेज कैंपस में पहुंच रहा है। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के निर्देशानुसार मोटियार परिषद व छात्र परिषद की ओर से बुधवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान में स्टूडेंट्स ने समर्थन दिया।

राजस्थानी छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक सारला ने बताया कि मायड़ भाषा को मान्यता नहीं मिलने से थार के युवा को इसका खामियाजा प्रतियोगी परीक्षाओं में भुगतना पड़ रहा है। अब युवा वर्ग राजस्थानी को मान्यता दिलाने को लेकर गंभीर होकर आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कैंपस में सुबह कक्षाएं शुरू होने के साथ ही कैनवास पर हस्ताक्षर करने को लेकर सभी फैकल्टी के छात्रों व व्याख्याताओं में होड़ सी रही।

समिति संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए युवा वर्ग को आगे आने का आह्वान किया। मोटियार परिषद के नगर अध्यक्ष रमेशसिंह ईंदा ने आगामी छात्रसंघ चुनाव में राजस्थानी भाषा मान्यता आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रनेताओं का समर्थन करने की बात कही। इस दौरान समिति महासचिव विजय कुमार, छात्र परिषद तहसील संयोजक खेतदान भादरेस, सहसचिव गणेश भील, जितेंद्र फुलवारिया, दरेंद्र अणखिया, अवतारसिंह इंद्रोई, विक्रमसिंह कविया, राणसिंह आगोर, ललित भील सहित कई कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की जानकारी छात्रशक्ति को दी।
खेल गतिविधियों के विकास की विपुल संभावनाएं


जैसलमेर  कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि जैसलमेर में खेल गतिविधियों के विकास की विपुल संभावनाएं हैं। इसलिए इस ओर विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जैसलमेर में बॉस्केटबाल एकेडमी स्वीकृत की गई है। इसके भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिए गए हैं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला क्रीड़ा परिषद की समीक्षा बैठक मेंं यह जानकारी दी। बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष गाजी खां कंधारी, कोषाध्यक्ष अमीन खां के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

कलेक्टर त्यागी ने इंदिरा इंडोर स्टेडियम में रख-रखाव के लिए नगरपरिषद को जल्द ही काम चालू करने के निर्देश दिए ताकि खेल एकेडमी में रहने वाले छात्रों को असुविधा न हो। उन्होंने स्टेडियम की सफाई व्यवस्था सुचारु बनाए रखने, पौधों का रख-रखाव करने एवं क्षतिग्रस्त चार दीवारी का निर्माण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खेल योजनाओं की मैचिंग ग्रांट के प्रस्ताव तैयार करवाएं ताकि खेल विभाग की ओर से दी जाने वाली 10 लाख रुपए की मैचिंग ग्रांट राशि का उपयोग किया जा सके। उन्होंने पायका खेलकूद प्रतियोगिता का केलेंडर भी तैयार कर उसके अनुरूप खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की बात कही। उपाध्यक्ष गाजीखां कंधारी ने फतेहगढ़ स्टेडियम का निर्माण तीव्र गति से करवाने के साथ ही टेनिस संघ की ओर से डेजर्ट क्लब में टेनिस कोर्ट के लिए जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है उसको मैचिंग ग्रांट योजना में शामिल करने की आवश्यकता जताई। खेल अधिकारी लक्ष्मणंिसंह तंवर ने बताया कि बास्केटबाल एकेडमी में 12 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं, वहीं 2 बास्केटबाल प्रशिक्षक भी लगा दिए गए हैं। फतेहगढ़ स्टेडियम के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। वहीं पोकरण स्टेडियम के लिए बीआरजीएफ में 25 लाख रुपए की राशि जिला परिषद द्वारा स्वीकृत की गई है एवं इसके साथ ही मैचिंग ग्रांट के 10 लाख रुपए के प्रस्ताव भी भिजवाए जा रहे हैं। बैठक में समिति सदस्य मेघराज परिहार, राजूराम प्रजापत, अरुणा देवी ( पार्षद ), सलीम खां, दीनाराम, कमलसिंह, कनिष्ठ अभियंता अयूब अली मौजूद थे।

पार्को एवं चौराहों को गोद लेकर विकसित करें: त्यागी


पार्को एवं चौराहों को गोद लेकर विकसित करें: त्यागी


जैसलमेर  कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के साथ ही उसके सौंदर्य में निखार लाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने अनुपम मिशन योजना के तहत नगर के चौराहों एवं वाटिकाओं को गोद लेकर विकसित करने के लिए होटल व्यवसायियों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों से आग्रह किया है कि वे इसके लिए आगे आएं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अनुपम मिशन योजना की बैठक में यह बात कही। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही होटल व्यवसायी, कंपनियों के प्रतिनिधि, संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

स्वेच्छा से लें विकसित करने का जिम्मा: कलेक्टर त्यागी ने कहा कि नगर परिषद शहर में स्थित सभी वाटिकाओं एवं चौराहों को पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर सकती है, इसलिए इसमें होटल व्यवसायियों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करने के लिए गोद लें ताकि वे नगर के सौंदर्यीकरण में और अधिक निखार लाया जा सके।

जन सहभागिता से सुंदर होगा शहर: नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण एवं उसको बाग-बगीचों के रूप में विकसित करने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने होटल व्यवसायियों एवं कंपनियों से आग्रह किया कि व्यक्तिगत रूचि दिखा कर वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करें। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने न्यास की तरफ से हनुमान चौराहा के सौंदर्यीकरण करने का जिम्मा लिया। उन्होंने भी संभागियों से आग्रह किया कि यह शहर अपना है जिसे अति सुंदर बनाना हम सब का दायित्व है।

शीघ्र दें प्रस्ताव

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में बताया कि यह कार्य कोई बड़ा नहीं है केवल उसे अपने पूर्ण सेवाभाव से हाथ में लेना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे जिन वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करने के लिए गोद लेना चाहते हैं उसके प्रस्ताव तीन दिन में नगर परिषद को प्रस्तुत करें।

अनुपम मिशन योजना की दी जानकारी

आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने सभी का स्वागत करते हुए अनुपम मिशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत नए वाटिकाओं व चौराहों को बनाने , पुरानी वाटिकाओं एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण करने का प्रावधान है। जिसमें नगर परिषद द्वारा जो संस्था इसे गोद लेगी उसके साथ अनुबंध किया जाएगा।

दो शराब तस्करों को तीन साल की सजा

दो शराब तस्करों को तीन साल की सजा
जैसलमेर पोकरण पुलिस ने गत वर्ष एक ट्रक अवैध शराब सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में तत्कालीन वृत्ताधिकारी कल्याणमल बंजारा को मुखबिर से सूचना मिली थी और उन्होंने 648 अवैध शराब के कार्टन व आरोपी रतनाराम पुत्र धनाराम विश्रोई निवासी सांचौर तथा हरिराम पुत्र सुंडाराम विश्रोई निवासी जालोर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अनुसंधान के बाद चार्जशीट न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई द्वारा इस मामले को केश ऑफिसर स्कीम में चिह्नित किया जाकर थानाधिकारी पोकरण रमेश कुमार को केश ऑफिसर नियुक्त किया गया। केश ऑफिसर ने समय समय पर पेशी में पहुंचकर गवाहों के सम्मन व वारंट प्राप्त कर अविलंब तामील करवाए और गवाहों को सुरक्षा प्रदान कर साक्ष्य न्यायालय में उपलब्ध करवाए। प्रकरण की सुनवाई पूरी होने के बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट पोकरण ने मुल्जिम रजनाराम व हरिराम को तीन - तीन वर्ष की साधारण कैद व 20- 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।