गुरुवार, 26 जुलाई 2012

मंत्री डरे प्रधान की दावेदारी से सरकार को किया कटघरे में खडा

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान को चौहटन प्रधान का राजनितिक खौफ ..

मंत्री डरे प्रधान की दावेदारी से सरकार को किया कटघरे में खडा


अमीन खान मेरे पितातुल्य हें उनकी बात का बुरा नहीं मानती 




बाड़मेर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री अमीन खान ने अपने चिरपरिचित राजनितिक प्रतिद्वंदी स्वर्गीय अब्दुल हादी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया वन्ही हादी परिवार की पुत्रवधू शम्मा खान के खिलाफ बयानबाजी कर राज्य सरकार को कटघरे में खड्डा कर दिया .अमीन खान बाड़मेर जिले की सीमावर्ती शिव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार में मंत्री बने .मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले अमीन खान को पंचायत राज मंत्री बनाया .इसी पद पर रहते हुए अमीन खान ने महामहिम राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टीका तिपनी कर अपसना पद गंवाया था इसके बाद अमीन खान द्वारा राष्ट्रपति से माफ़ी मांग पद वापिस हासील किया .इस बार अशोक गहलोत ने उन्हें ख़ास तवज्जो नहीं देकर अल्पसंख्य मामलात नामक नए विभाग का मंत्री बना दिया .अमीन खान के विधान सभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा चौहटन तहसील का लगता हें जहां से कोंग्रेस के दिवंगत नेता अब्दुल हादी की पुत्रवधू शम्मा खान चौघतन पंचायत समिति की प्रधान हें .शम्मा खान शिक्षित होने के साथ म्रदुभाशी औइर सहज सरल स्वभाव जकी होने के कारण जल्द बाड़मेर जिले में ही नहीं राजस्थान में काफी लोकप्रिय हो गयी तथा अपने संबंधो तथा तालुकात का दायरा कांग्रेस के उच्च स्तरीय नेताओं तक बढ़ा राष्ट्रीय महासचिव अहमद पटेल और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से नज्दिकिया बना ली ,वही राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने भी हादी परिवार को तव्वजो देनी शुरू कर प्रधान पति और हादी के पुत्र गफूर अहमद को श्रम सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष बना राज्य मंत्री का दर्जा दिया जो अमीन खान को फूटी आँख नहीं सुआया .इसी बीच अमीन खान को भनक क्ल्लागी की कोब्न्ग्रेस पार्टी उन्हें इस बार टिकेट नहीं देगी और विधाबं परिषद् में जगह देने की तयारी कर रही हें उनके स्थान पर चौहटन प्रधान शम्मा खान को शिव विधान सभा से चुनाव लड़ने की सोच रही हें .अमीन के लिए यह करारा झटका था ,अमीन ने चाँद रोज पहले बाड़मेर जिले के रामसर तहसील में एक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी सांसद हरीश चौधरी के सामने एलान किया की इस बार वो विधान सभा का चुनाव ना लड़ युवा प्रत्यासी के लिए सीट छोड़ देंगे लेकिन बाहरी प्रत्यासी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा अमीन का सीधा इशारा हादी परिवार की और था ,इसके अगले दो दिन बाद अमीन खान का दर्द जयपुर में छलक पडा ,उन्होंने राज्य सरकार को छिटही लिख चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा खान को राष्ट्रिय पुरस्कार से नवाजने के कारण जानने चाहे तथा लिखा की सबसे निम्न काम करने वाली प्रधान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कैसे किया उन्होंने पंचायत समिति के विकास के आंकड़े भी पेश किये .अमीन खान के इस बयान और कार्यवाही को उनकी बौखलाहट माना जा रहा हें .शम्मा खान को राष्ट्रिय स्तर पर समानित करने का निर्णय पंचायत राज मंत्रालय राजस्थान सरकार का था ,अमीन खान ने इस बयान के जरिये सीधे सीधे राज्य सरकार को शम्मा खान को पुरष्कृत करने को लेकर कटघरे में खडा किया हें .अमीन खान शम्मा खान की लोक प्रियता और कांग्रेस में बढ़ाते प्रभाव के कारण हत्तोत्साहित हो गए हें .उनकी बौखलाहट साफ़ दिखाई दे रही हें ,बहरहाल अमीन खान और हादी परिवार की लड़ाई अमीन खान सड़क पर ले आये अभी तक हादी परिवार की और से अमीन खान के बयानों को लेकर कोई प्रतिक्रया नहीं आई .बहरहाल शम्मा खान ने इतना जरुर कहा की अमीन खान मेरे पितातुल्य हें उनकी बात का बुरा नहीं मानती 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें