गुरुवार, 26 जुलाई 2012

अगर गुनहगार हूं तो फांसी दे दो:मोदी

अगर गुनहगार हूं तो फांसी दे दो:मोदी
अहमदाबाद। गुजरात दंगों को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर वे दंगों के गुनहगार है तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए। मोदी ने यह बात एक उर्दू दैनिक से एक साक्षात्कार के दौरान कही।

यह साक्षात्कार लेने वाले सपा के राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दकी ने साफ किया है कि उन्होंने मोदी का यह साक्षात्कार एक पत्रकार होने के नाते लिया है इससे सपा का कोई सम्बंध नहीं है न ही इसे मुलायम के मोदी के प्रति नरम रवैया अपनाए जाने से जोड़कर देखा जाए। साक्षात्कार में सिद्दकी ने गोधरा कांड के बाद गुजरात दंगों में मुस्लिमों के हालत से जुड़े कई गंभीर मसलों पर बात की।

सिद्दकी ने नरेन्द्र मोदी के बदले नजरिए तथा बार-बार मोदी द्वारा खुद को इन दंगों के लिए बेकसूर बताने का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मोदी का यह साक्षात्कार उन्होंने मोदी के दो कट्टर विरोधियों फिल्म निर्माता महेश भट्ट और स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से राय मशविरे के बाद लिया। इन दोनों ने ही गुजरात मसले पर बातचीत के दौर मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए मुझे सुझाव दिया। मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मोदी इस विषय पर साक्षात्कार देने के लिए सहज रूप से तैयार हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें