गुरुवार, 26 जुलाई 2012

हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा

हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग का एक और आरोपी पकड़ा
बाड़मेर हाईकोर्ट परिसर में फायरिंग कर भंवरी प्रकरण के आरोपी कैलाश जाखड़ को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले जाने के मामले में एक और आरोपी को गिड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसे बाद में जोधपुर पुलिस को सौंप दिया गया। गिड़ा थानाधिकारी धन्नाराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कानोड़ मार्ग पर बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे पैदल जा रहे ग्राम पंचायत सोहड़ा में निम्बा की ढाणी निवासी कानाराम पुत्र घमंडाराम लेगा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में कानाराम ने बताया कि वह जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वहां मदेरणा कॉलोनी में रहने के दौरान उसकी दोस्ती ओसियां के भेड़ भाकरी निवासी हनुमानराम पुत्र तुलछाराम जाट से हुई। एक विवाह समारोह में वह उसके घर गया तब उसकी मुलाकात कैलाश जाखड़ व विशनाराम से करवाई गई। इसके बाद 13 जून 2012 को मोबाइल पर फोन आया कि 14 जून को सुबह सेंट्रल जेल से कैलाश जाखड़ को छुड़ाने के लिए आना है। इस पर वह अन्य लोगों के साथ पहुंचा और कैलाश जाखड़ को छुड़ा कर ले गए।

41 दिन तक छिपा रहा

हाईकोर्ट परिसर से आरोपी कैलाश जाखड़ को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के बाद कानाराम फरार हो गया था। 41 दिन तक वह इधर-उधर छिपता रहा, मगर पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला। आखिर बुधवार को गिड़ा पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें