गुरुवार, 26 जुलाई 2012

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार

कचहरी परिसर से सरकारी समाचार गुरूवार 

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 26 जुलाई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना तथा विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण बालोतरा में भूखण्ड आवंटन में भोश रही इकाईयों के आवेदन पत्रों की प्रगति की समीक्षा की। क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण में स्थानान्तरित होने वाली इकाईयों के सभी आवेदन पत्रों की जांच कर ली गई है, 30 जुलाई को कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इसी प्रकार बाडमेर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के संबंध में भाीध्र कार्यवाही करने के क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको को निर्दो दिए गए। उन्होने विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा पचात बकाया प्रकरणों का भाीध्र निस्तारण करने के निर्दो दिए।

बैठक के प्रारम्भ में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आलोक पाण्डेय ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया तथा लम्बित प्रकरणों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक रीकों एस. एन. रामदेव, सीईटीपी बालोतरा के अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा, सहायक पर्यावरण अभियन्ता राको कुमार धीगडा समेत संबंधित अघिकारी तथा उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजुद थे।

0-

जिला कलेक्टर ने किया विद्यालयों का सघन निरीक्षण
बाडमेर, 26 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गुरूवार को विद्यालयों तथा आंगनवाडी केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर भाला प्रवोत्सव के दौरान नव नामांकित छात्र छात्राओं की उपस्थिति, िक्षा की गुणवता तथा मिडे डे मिल व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने गुरूवार को राजकीय प्रवोिका संस्कृत विद्यालय तिलक नगर बाडमेर ग्रामीण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 63 बालक बालिकाएं तथा 4 िक्षक उपस्थित पाए गए। इस विद्यालय में प्रवोत्सव के दौरान 12 छात्र एवं 8 छात्राओं का नामांकन किया जाना बताया गया। इसके पचात उन्होने रा.उ.प्रा.वि. बाडमेर आगोर, राउप्रावि जालीपा बालिका तथा राउप्रावि जालीपा छात्र का निरीक्षण कर छात्रों तथा अध्यापकों की उपस्थिति, मिड डे मिल व्यवस्था तथा भाला प्रवोत्सव के दौरान नव नामांकित बालक बालिकाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने उपस्थित स्टॉफ को मिड डे मिल कार्यक्रम के तहत गुणवतापूर्ण पोशाहार वितरण करने तथा िक्षा की गुणवता पर विोश ध्यान देने के निर्दो दिए।

इस दौरान उन्होने आंगनवाडी केद्र बाडमेर आगोर को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इस केन्द्र पर पिछले एक माह से पौशाहार नहीं आना बताया गया साथ ही केन्द्र पर कोई लाभार्थी भी उपस्थित नही पाया गया। इसके बाद उन्होने आंगनवाडी केन्द्र जालीपा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र बन्द पाया गया तथा ऐसा प्रतित हो रहा था कि यह केन्द्र काफी समय से बन्द है। उन्होने बन्द आंगनवाडी केन्द्रों के संबंध में क्षेत्रीय उप निदोक महिला एवं बाल विकास विभाग को सख्त कार्यवाही के निर्दो दिए।

उण्डखा में विधिक साक्षरता िविर का आयोजन
बाडमेर, 26 जुलाई। राज0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्दों की पालना में एक्सन प्लान के तहत जिले के उण्डखा गांव में विधिक साक्षरता िविर का गुरूवार को आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में पुरूश, महिलाएं व बच्चे उपस्थित हुए।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रोखर भार्मा ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाद रोकथाम, हिन्दू विवाह अधिनियम, एम.ए.सी.टी. से संबंधित विस्तृत रूप से कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्रसिंह गुलिया ने किोर न्याय बोर्ड अधिनियम, महिला उत्पीडन संबंधी कानूनी जानकारी दी तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट पियूश चौधरी द्वारा लोक अदालत, जन उपयोगी कानून, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम व सामान्य कानूनी जानकारी दी गई।

0-

विद्युत िकायतों के निस्तारण के लिए टोल फ्री नम्बर
बाडमेर, 26 जुलाई। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा जालोर, पाली एवं बाडमेर शहर के उपभोक्ताओं की विद्युत िकायतों (फाल्ट कम्पलेन्ट) के त्वरित निवारण एवं विद्युत िकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800180-6045 एवं 155333 की व्यवस्था की गई है।

व्यवस्था के अन्तर्गत उपभोक्ता एक अगस्त,2012 से बिजली बन्द होने की अपनी िकायत टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करवा सकते है। टोल फ्री नम्बर पर िकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ता को टेलीफोन अथवा मोबाईल का कोई कॉल भाुल्क नहीं देना होगा बल्कि यह भाुल्क डिस्कॉम द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक अन्य नम्बर 02912741912 की भी व्यवस्था की गई है, इसका भाुल्क उपभोक्ता द्वारा वहन किया जाएगा। वर्तमान में जारी 1912, 02973222141 (जालोर), 02932250975 (पाली) एवं 02982220149 (बाडमेर) नम्बर 1 अगस्त, 2012 से बन्द हो जाएगें।

0-

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें
बाडमेर, 26 जुलाई। राज्य सलाहकार समिति (श्रम विभाग) के अध्यक्ष गफूर अहमद आज बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अहमद 27 जुलाई को प्रातः 8.00 बजे बुरहान का तला से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 एएम बाडमेर पहुंचेगे। वे 28 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे बुरहान का तला से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

लीलसर में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल अब 30 को
बाडमेर, 26 जुलाई। चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा अब 30 जुलाई को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व में लीलसर में 27 जुलाई को रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो स्थगित करते हुए अब लीलसर में रात्रि चौपाल का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें