पार्को एवं चौराहों को गोद लेकर विकसित करें: त्यागी
जैसलमेर कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाए रखने के साथ ही उसके सौंदर्य में निखार लाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने अनुपम मिशन योजना के तहत नगर के चौराहों एवं वाटिकाओं को गोद लेकर विकसित करने के लिए होटल व्यवसायियों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों से आग्रह किया है कि वे इसके लिए आगे आएं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अनुपम मिशन योजना की बैठक में यह बात कही। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल के साथ ही होटल व्यवसायी, कंपनियों के प्रतिनिधि, संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
स्वेच्छा से लें विकसित करने का जिम्मा: कलेक्टर त्यागी ने कहा कि नगर परिषद शहर में स्थित सभी वाटिकाओं एवं चौराहों को पूर्ण रूप से विकसित नहीं कर सकती है, इसलिए इसमें होटल व्यवसायियों के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करने के लिए गोद लें ताकि वे नगर के सौंदर्यीकरण में और अधिक निखार लाया जा सके।
जन सहभागिता से सुंदर होगा शहर: नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण एवं उसको बाग-बगीचों के रूप में विकसित करने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने होटल व्यवसायियों एवं कंपनियों से आग्रह किया कि व्यक्तिगत रूचि दिखा कर वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करें। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने न्यास की तरफ से हनुमान चौराहा के सौंदर्यीकरण करने का जिम्मा लिया। उन्होंने भी संभागियों से आग्रह किया कि यह शहर अपना है जिसे अति सुंदर बनाना हम सब का दायित्व है।
शीघ्र दें प्रस्ताव
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में बताया कि यह कार्य कोई बड़ा नहीं है केवल उसे अपने पूर्ण सेवाभाव से हाथ में लेना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे जिन वाटिकाओं एवं चौराहों को विकसित करने के लिए गोद लेना चाहते हैं उसके प्रस्ताव तीन दिन में नगर परिषद को प्रस्तुत करें।
अनुपम मिशन योजना की दी जानकारी
आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी ने सभी का स्वागत करते हुए अनुपम मिशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत नए वाटिकाओं व चौराहों को बनाने , पुरानी वाटिकाओं एवं चौराहों के सौंदर्यीकरण करने का प्रावधान है। जिसमें नगर परिषद द्वारा जो संस्था इसे गोद लेगी उसके साथ अनुबंध किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें