गुरुवार, 26 जुलाई 2012

नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा
धौलपुर  निहालगंज पुलिस ने बुधवार को शहर के रीको क्षेत्र में नकली देशी घी तैयार करने का एक कारखाना पकड़ा है। कारखाने से 2500 लीटर नकली देशी घी, कनस्तर, रिफाइंड, डालडा, पैकिंग मशीनें सहित एगमार्ग कंपनियों के डिब्बों व रैपर बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी सीताराम मीणा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि रीको स्थित विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने एक बंद गोदाम में नकली देशी की तैयार करने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। इस पर प्रशिक्षु आरपीएस प्रकाश, निहालगंज थाना प्रभारी सीताराम मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। जहां पर नकली देशी घी की पैकिंग करते तीन श्रमिक मिले। पुलिस ने गांव बटेश्वर थाना बाड़ी निवासी सुरेश बघेला व महेश बघेला को गिरफ्तार किया, जबकि पुलिस को देखकर पूठ पुरा निवासी बालो भाग गया। कारखाना संचालित करने वाले मुख्य आरोपी ग्वालियर निवासी राजेंद्र खंडेलवाल की पुलिस तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार यह कारखाना काफी दिनों से यहां पर चलाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना पर बुधवार को कारखाना में छापा मारा, यहां तीन लोगों को पैकिंग करते पकड़ा गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कारखाने से करीब 2500 लीटर नकली देशी घी , 60 टीन डालडा व रिफाइंड, माप उपकरण, इलैक्ट्रानिक कांटा सहित राजधानी, मिल्काना, सारथी, गौ अमृत, सुमन आदि कंपनियों के एगमार्क डिब्बे व रैपर बरामद किए हैं। बाद में जिला रसद अधिकारी ललित जैन, बीएल नैनावत ने नकली देशी घी के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ फूड अधिनियम की धारा 470, 472, 120बी, 420, कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

गाड़ी में भर कर जाने वाला था नकली घी

थाना प्रभारी सीताराम मीणा ने नकली देशी घी बनाने के कारखाने पर जब छापामार कार्रवाई की तो वहां पर खड़े एक मिनी ट्रक में करीब 18 नकली देशी घी के टीन लदे थे। उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि नकली देशी घी तैयार करने का यह गोरखधंधा यहां काफी समय चोरी छिपे संचालित था। आरोपी इतने शातिर थे कि कारखाना के मुख्य दरवाजे को कभी-कभी खोलते और नकली देशी घी तैयार कर उसे वाहनों में लाद कर बाजार में सप्लाई कर देते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें