गुरुवार, 26 जुलाई 2012

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत


पाली



नाणा थाना क्षेत्र के वेलार गांव में बुधवार को दिन में तालाब में डूबने से दस व आठ साल की दो बालिकाओं की मौत हो गई। दोनों सगी बहनें तालाब के किनारे बैठ कर कपड़े धो रही थीं। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से छोटी बच्ची पानी में डूब गई, उसे बचाने के फेर में बड़ी बहन भी हादसे का शिकार हो गईं। देर शाम को दोनों बहनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार वेलार गांव के रामाराम देवासी की पुत्री चंद्रा (10) तथा इंद्रा (8) बुधवार दोपहर को गांव में तालाब पर कपड़े धो रही थीं। इस दौरान इंद्रा पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के फेर में चंद्रा भी गहरे पानी में डूब गई। तालाब पर नहा रहे अन्य बच्चों ने गांव में इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बहनों को तालाब से निकाला, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

मां मजदूरी पर, पिता अहमदाबाद

बालिकाओं का पिता रामाराम देवासी मजदूरी के सिलसिले में अहमदाबाद में है, जबकि उसकी पत्नी दोनों बच्चियों के साथ गांव में रहती है। बुधवार सुबह घर पर दोनों पुत्रियों को छोड़ उसकी माता महानरेगा में चल रहे कार्य पर मजदूरी के लिए गई थीं। हादसे की सूचना पर वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंची। बालिकाओं का पिता अहमदाबाद से देर शाम तक नहीं पहुंचा, इस पर परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

चामुंडेरी. वेलार गांव में गांवलिया नाड़ी में दो सगी बहनों के डूबने के बाद मौके पर जमा परिजन तथा ग्रामीण।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें