गुरुवार, 26 जुलाई 2012

खेल गतिविधियों के विकास की विपुल संभावनाएं


जैसलमेर  कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि जैसलमेर में खेल गतिविधियों के विकास की विपुल संभावनाएं हैं। इसलिए इस ओर विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जैसलमेर में बॉस्केटबाल एकेडमी स्वीकृत की गई है। इसके भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिए गए हैं। कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला क्रीड़ा परिषद की समीक्षा बैठक मेंं यह जानकारी दी। बैठक में जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष गाजी खां कंधारी, कोषाध्यक्ष अमीन खां के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

कलेक्टर त्यागी ने इंदिरा इंडोर स्टेडियम में रख-रखाव के लिए नगरपरिषद को जल्द ही काम चालू करने के निर्देश दिए ताकि खेल एकेडमी में रहने वाले छात्रों को असुविधा न हो। उन्होंने स्टेडियम की सफाई व्यवस्था सुचारु बनाए रखने, पौधों का रख-रखाव करने एवं क्षतिग्रस्त चार दीवारी का निर्माण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खेल योजनाओं की मैचिंग ग्रांट के प्रस्ताव तैयार करवाएं ताकि खेल विभाग की ओर से दी जाने वाली 10 लाख रुपए की मैचिंग ग्रांट राशि का उपयोग किया जा सके। उन्होंने पायका खेलकूद प्रतियोगिता का केलेंडर भी तैयार कर उसके अनुरूप खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की बात कही। उपाध्यक्ष गाजीखां कंधारी ने फतेहगढ़ स्टेडियम का निर्माण तीव्र गति से करवाने के साथ ही टेनिस संघ की ओर से डेजर्ट क्लब में टेनिस कोर्ट के लिए जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है उसको मैचिंग ग्रांट योजना में शामिल करने की आवश्यकता जताई। खेल अधिकारी लक्ष्मणंिसंह तंवर ने बताया कि बास्केटबाल एकेडमी में 12 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं, वहीं 2 बास्केटबाल प्रशिक्षक भी लगा दिए गए हैं। फतेहगढ़ स्टेडियम के प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। वहीं पोकरण स्टेडियम के लिए बीआरजीएफ में 25 लाख रुपए की राशि जिला परिषद द्वारा स्वीकृत की गई है एवं इसके साथ ही मैचिंग ग्रांट के 10 लाख रुपए के प्रस्ताव भी भिजवाए जा रहे हैं। बैठक में समिति सदस्य मेघराज परिहार, राजूराम प्रजापत, अरुणा देवी ( पार्षद ), सलीम खां, दीनाराम, कमलसिंह, कनिष्ठ अभियंता अयूब अली मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें