भूमि अवाप्ति के विरोध में मिले ग्रामीण मानवेन्द्र सिंह से
बाड़मेर शिवकर बेल्ट म्वें आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग लेकर बड़ी तादाद में इस क्षेत्र के लोगो ने पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह से मुलाक़ात कर भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग की .रविवार को सर्किट हाउस में मानवेन्द्र सिंह से मिलने बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे.कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे में जानकारी ली .मानवेन्द्र सिंह से शिवकर क्षेत्र में आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति के विरोध में क्षेत्र के वासिंदे छगन सिंह राठोड के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह से मिले .उन्होंने सरकार की दोगली निति का विरोध जताया .उन्होंने अवगत कराया की किसान भूमि देने के पक्ष में नहीं हें ,सरकार ने जानबूझ कर जरिये समाचार पत्र के नोटिस जारी किये ,पीड़ित किसानो ने बताया की सरकार ने दस लाख रूपये प्रति बीघा दर निर्धारित की हें जबकि इस जमीन की बाज़ार दर पचास लाख रुपये प्रति बीघा हें .पीड़ित किसान वर्ग के लोगो ने बताया की सरकार ने भेद भाव कर प्रभावशाली लोगो की जमीनों को अवाप्ति से जानबूझ कर वंचित रखा हें .मानवेन्द्र सिंह ने किसानो को इस मामले में पूर्ण मदद का भरोसा दिया.भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरुप सिंह चाडी,मूलाराम चौधरी ,सुशीला मेहता ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भींयाद सहित बड़ी तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह से मिलाने पहुंचे .कार्यकर्ताओ ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा जन हित के विरोध में किये जा रहे कार्यो से भी अवगत कराया .इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ने नागना में ब्नाग्नेचिया माता के मंदिर में धोक लगी .
बाड़मेर शिवकर बेल्ट म्वें आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग लेकर बड़ी तादाद में इस क्षेत्र के लोगो ने पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह से मुलाक़ात कर भूमि अवाप्ति को रोकने की मांग की .रविवार को सर्किट हाउस में मानवेन्द्र सिंह से मिलने बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलने पहुंचे.कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर क्षेत्र की समस्याओ के बारे में जानकारी ली .मानवेन्द्र सिंह से शिवकर क्षेत्र में आर एस एम एम द्वारा की जाने वाली भूमि अवाप्ति के विरोध में क्षेत्र के वासिंदे छगन सिंह राठोड के नेतृत्व में मानवेन्द्र सिंह से मिले .उन्होंने सरकार की दोगली निति का विरोध जताया .उन्होंने अवगत कराया की किसान भूमि देने के पक्ष में नहीं हें ,सरकार ने जानबूझ कर जरिये समाचार पत्र के नोटिस जारी किये ,पीड़ित किसानो ने बताया की सरकार ने दस लाख रूपये प्रति बीघा दर निर्धारित की हें जबकि इस जमीन की बाज़ार दर पचास लाख रुपये प्रति बीघा हें .पीड़ित किसान वर्ग के लोगो ने बताया की सरकार ने भेद भाव कर प्रभावशाली लोगो की जमीनों को अवाप्ति से जानबूझ कर वंचित रखा हें .मानवेन्द्र सिंह ने किसानो को इस मामले में पूर्ण मदद का भरोसा दिया.भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश मंत्री स्वरुप सिंह चाडी,मूलाराम चौधरी ,सुशीला मेहता ,शंकर लाल गोली ,राजेन्द्र सिंह भींयाद सहित बड़ी तादाद में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह से मिलाने पहुंचे .कार्यकर्ताओ ने उन्हें राज्य सरकार द्वारा जन हित के विरोध में किये जा रहे कार्यो से भी अवगत कराया .इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ने नागना में ब्नाग्नेचिया माता के मंदिर में धोक लगी .