रविवार, 15 जुलाई 2012

कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण


कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण


आहोर



उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को कलेक्टर राजन विशाल ने आकस्मिक निरीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण केंद्र और लेबर कक्ष सहित अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों से जानकारी ली। वहीं सामूजा से छागाड़ी गांव की सरहद तक बनने वाली ग्रेवल सड़क का जायजा लिया।

कलेक्टर ने शनिवार को अस्पताल का जायजा लेते हुए लेबर, आपात चिकित्सा कक्ष, जेएसवाई योजना, प्रसव कक्ष जेएसवाई वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, निशुल्क दवा केंद्र, प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में बंद पड़े जनरेटर एवं ब्लड स्टोरेज को शीघ्र शुरू करवाने को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. घनश्याम त्रिपाठी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश मीणा को निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर राजन विशाल अस्पताल में महिला मरीजों से रूबरू भी हुए। निरीक्षण के दौरान डॉ. घनश्याम त्रिपाठी ने कलेक्टर को अवगत करवाया कि अस्पताल में एमओ गायनिक के पद रिक्त होने से मरीजों के साथ कार्यरत चिकित्सकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। इस मौके पर एसडीएम लोकेश मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल प्रजापत, पटवारी राजाराम चौधरी, पंचायत समिति सहायक अभियंता एम.एल. चौधरी, डॉ. आर. सी. सोनी, वैद्य हरजीराम विश्नोई, अन्नाराम देवासी, दलपतसिंह, कैलाशसिंह सहित नर्सिंग स्टॉफ से भी जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार कलेक्टर राजन विशाल ने चरली गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

एएनएम लगाने की मांग : आहोर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर से शंखवाली के नवलसिंह और मदनसिंह सहित ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि पिछले कई दिनों से शंखवाली गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम का तबादला होने के कारण पद रिक्त होने से ग्रामीण महिलाओं को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने एएनएम लगाने की मांग की है।

गुडा बालोतान. कलेक्टर राजन विशाल ने शनिवार को मादड़ी गांव स्थित टिपरू नाड़ी में चल रहे मनरेगा कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों की उपस्थिति, मनरेगा स्थलों पर छाया और पानी की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा की मार्ग दर्शिका के अनुसार कार्य स्थल तक सुविधा मुहैया करवाने को लेकर ग्रामसेवक राजेश देवल को निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर पंडत, उपखंड अधिकारी लोकेश मीणा, कार्यवाहक विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी, कैलाशसिंह, मोहनसिंह, किसाराम, रोजगार सहायक नरेन्द्रसिंह और मेट किकाराम सहित कई श्रमिक मौजूद थे।

गुडा बालोतान के मादड़ी गांव स्थित टिपरू नाड़ी में चल रहे मनरेगा कार्यों का लिया जायजा

आहोर. अस्पताल का निरीक्षण करते कलेक्टर राजन विशाल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें