राठौड़ थार छात्रसंघ के प्रदेश मंत्री मनोनीत
बाड़मेर. क्षेत्रीय संगठन थार छात्रसंघ की बैठक शनिवार को स्थानीय कार्यालय में आयोजित हुई। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नारायणसिंह इंद्रोई ने बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की। इसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता विनयप्रतापसिंह राठौड़ बाड़मेर आगोर को प्रदेश मंत्री व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह आंटा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इंद्रोई ने बताया कि संगठन स्कूल व कॉलेज स्तरीय विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडऩे की बात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। जिला संयोजक हिंदूसिंह तामलोर ने जिले के स्कूल व कॉलेज स्तरीय मुद्दों पर चलाए जा रहे आंदोलनों की जानकारी दी। बैठक में विरेंद्रपालसिंह चूली, गिरधरसिंह राव, कल्याणसिंह चूली, दिलीपसिंह कपूरड़ी, लोकेंद्रसिंह ढीमा, अवतारसिंह इंद्रोई, अशोक सारला, दिनेश सोनी, नरेंद्र खत्री सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्रीन बाड़मेर के तहत पौधारोपण १७ को
बाड़मेर. प्रशासन की ओर से तैयार किए गए ग्रीन बाड़मेर अभियान के कई स्कूल भी भागीदार बनेंगी। सोमवार से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत मंगलवार को निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाड़मेर आगोर में अलग-अलग प्रकार के १०१ पौधे लगाए जाएंगे। प्रधानाचार्य चूनसिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन व कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के आतिथ्य में विद्यालय परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों की बड़े होने तक सार-संभाल की जाएगी।
जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज
बाड़मेर. गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी नारायणदास सिंधी ने मामला दर्ज करवाया कि गांधव हाईवे पर उसका पेट्रोल पंप है। इसके पीछे उसकी तीन बीघा जमीन खाली पड़ी थी। जिस पर गांधव कलां निवासी भल्लाराम पुत्र धूणाराम कुम्हार वगैरह 3 जनों ने अनधिकृत प्रवेश कर खेत जोतकर कब्जा कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जीप चोरी होने का मामला दर्ज
बाड़मेर. गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में शनिवार को जीप चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मौखाब निवासी देरामाराम पुत्र दजाराम भील ने रिपोर्ट पेश बताया कि उसकी जीप गुड़ामालानी टैक्सी स्टैंड पर खड़ी थी। जहां से गुड़ामालानी निवासी पांचाराम पुत्र रामकेन विश्नोई सहित पांच जने जीप चोरी कर ले गए।
नकदी व कान की लौंग लेकर भागे चोर
बाड़मेर. बायतु थाना क्षेत्र में शनिवार को रास्ते में जा रहे एक जने से नकदी व कान की लौंग छीनकर ले जाने मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पनावड़ा निवासी खेमाराम पुत्र हुकमाराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह शुक्रवार को करीब दस बजे बायतु से घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसकी गाड़ी पंचर हो गई। तभी कोलू की ओर से आई एक बाइक उसके पास रूकी, जिसपर सवार दो जनों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसके पास से कान की लौंग व 62 हजार रुपए लेकर भाग गए।
विक्रमसिंह
विनयप्रतापसिंह
|
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें