कार ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचला
कालूड़ी सरहद में हुआ हादसा, आक्रोशित ग्रामीणों ने मेगा हाइवे पर दो घंटे लगाए रखा जाम
बालोतरा स्टेट मेगा हाईवे पर कालूड़ी सरहद में शनिवार देर शाम करीब आठ बजे एक अनियंत्रित कार ने साइकिल पर आ रहे पिता-पुत्र को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीएम, थानाधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद रात करीब दस बजे जाम खुलवाया। इसको लेकर सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार कालूड़ी निवासी चूनाराम (40) पुत्र देवाराम गोद पुत्र बगदाराम मेघवाल व उसका पुत्र सवाराम (15) पुत्र चूनाराम अपने खेत से साइकिल पर घर लौट रहे थे। इस दौरान सिणधरी की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक कार को वापस सिणधरी की ओर ले भागा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चूनाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बालक सवाराम कार के अगले हिस्से में फंस गया, जो करीब तीन किलोमीटर आगे सड़क किनारे जाकर गिरा। जहां उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने कालूड़ी से करीब दो किलोमीटर सिणधरी की ओर घटना स्थल पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कार को कालूड़ी से आगे सिणधरी की तरफ टोल नाके पर रुकवा दिया गया, जबकि कार चालक भाग खड़ा हुआ। मौके पर बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया, बालोतरा थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी मय जाब्ता व सिणधरी थाने से भी पुलिस पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें