रविवार, 15 जुलाई 2012

अब नहीं लगेगा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम


अब नहीं लगेगा रेलवे क्रॉसिंग पर जाम


बाड़मेर शहर में ओवरब्रिज निर्माण को लेकर हो रही ट्रैफिक व्यवस्था में अव्यवस्था को सही करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल मनहर्दन बारहट के निर्देशानुसार सेवासदन के सामने ट्रैफिक डायवर्ट ने विशेष व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। सीओ बाड़मेर नाजिम अली ने बताया कि दिन में कई बार ट्रेनों के आवागमन के दौरान सेवासदन के आगे लगने वाले जाम की समस्या को लेकर अस्थाई समाधान किया गया है। अब यहां से सीधे निकलने के बजाय ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

ये रहेगी व्यवस्था

नेहरु नगर से रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद राजकीय चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, राय कॉलोनी की तरफ जाने के लिए अब वाहन चालकों को अहिंसा सर्किल की ओर जाकर यू-टर्न लेकर इन क्षेत्रों की ओर जाना पड़ेगा। वहीं अहिंसा सर्किल व गल्र्स कॉलेज रोड से नेहरु नगर की ओर जाने के लिए विवेकानंद सर्किल से यू-टर्न लेकर वापस मुडऩा होगा।

फाटक बंद होने पर एक लाइन रहेगी खाली

रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क की दोनों ही लाइन अपने व्हीकल खड़े कर देते हैं। ऐसे में जब फाटक खुलता है तो दोनों ही तरफ से छोटे व बड़े वाहन आमने-सामने हो जाते है और दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है। अब नई व्यवस्था के तहत दिनभर रेलवे फाटक पर पुलिस के तीन जवान तैनात रहेंगे।

ये जवान फाटक बंद होने पर सभी वाहनों को एक ही लाइन में खड़ा करवाएंगे। इससे दांई ओर की लाइन खाली रहेगी।

जाम से मिली मुक्ति

शनिवार को शुरू की गई इस व्यवस्था के बाद जाम की स्थिति नहीं बनी। ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सभी वाहन चालकों को निर्धारित मार्ग से ही गुजरने की हिदायत दी गई। यह व्यवस्था ओवरब्रिज निर्माण पूरा होने तक यह डायवर्सन जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें