दगाबाज प्रेमी से तंग युवती ने जान दी
पाली प्रेमी द्वारा प्यार में दगा देने से दुखी होकर एक युवती ने मंगलवार दिन में जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक व युवती उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर इलाके के रहने वाले हैं, जो पिछले छह माह से जिले के फालना कस्बे में रह रहे थे। युवक का कहना है कि उसने युवती से शादी कर रखी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मरने से पूर्व युवती ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि जिसके लिए उसने अपने माता-माता व घर परिवार को छोड़ा, उसी के द्वारा दगा देने से दुखी होकर वह जान दे रही है। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में घर से भागकर युवक-युवती फालना में रह रहे थे। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवती के शव को मोर्चरी में रखवाया है। उसके परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंपा जाएगा।
तीन माह के गर्भ से थी पूजा : बाली सीओ सीएम मीणा ने बताया कि अब तक हुई छानबीन में पता चला है कि यूपी के मिर्जापुर जिले में चुनार तहसील के गोगहरा निवासी रणजीतसिंह पासवान (23) पुत्र विजनसिंह पड़ोस के गांव कोलान की पूजा (20) पुत्री घुरेसिंह पटेल को भगा ले गया था। गांव से भागने के बाद जनवरी माह से दोनों फालना के सुभाष रोड पर शैलेष जैन के मकान में किराए पर रह रहे थे। यहां दोनों ने अपने आप को पति-पत्नी बताया था। रणजीत फालना में मजदूरी करता था, जो चार-पांच दिन मुंबई में बिताने के बाद सोमवार को ही फालना में युवती के पास पहुंचा था। पूजा को संदेह था कि उसके प्रेमी के किसी संध्या नाम की लड़की से अफेयर है, जिससे वह शादी करने वाला है। मंगलवार सुबह रणजीत मजदूरी पर गया तो घर पर अकेली पूजा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूजा तीन माह के गर्भ से थी, जिसका खुलासा उपचार के दौरान ऑपरेशन कर पेट से निकाले तीन माह का भ्रूण मिलने पर हुआ। शव के साथ भ्रूण को भी मोर्चरी में रखवाया गया है।
पाली प्रेमी द्वारा प्यार में दगा देने से दुखी होकर एक युवती ने मंगलवार दिन में जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक व युवती उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर इलाके के रहने वाले हैं, जो पिछले छह माह से जिले के फालना कस्बे में रह रहे थे। युवक का कहना है कि उसने युवती से शादी कर रखी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मरने से पूर्व युवती ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि जिसके लिए उसने अपने माता-माता व घर परिवार को छोड़ा, उसी के द्वारा दगा देने से दुखी होकर वह जान दे रही है। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में घर से भागकर युवक-युवती फालना में रह रहे थे। मकान मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवती के शव को मोर्चरी में रखवाया है। उसके परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंपा जाएगा।
तीन माह के गर्भ से थी पूजा : बाली सीओ सीएम मीणा ने बताया कि अब तक हुई छानबीन में पता चला है कि यूपी के मिर्जापुर जिले में चुनार तहसील के गोगहरा निवासी रणजीतसिंह पासवान (23) पुत्र विजनसिंह पड़ोस के गांव कोलान की पूजा (20) पुत्री घुरेसिंह पटेल को भगा ले गया था। गांव से भागने के बाद जनवरी माह से दोनों फालना के सुभाष रोड पर शैलेष जैन के मकान में किराए पर रह रहे थे। यहां दोनों ने अपने आप को पति-पत्नी बताया था। रणजीत फालना में मजदूरी करता था, जो चार-पांच दिन मुंबई में बिताने के बाद सोमवार को ही फालना में युवती के पास पहुंचा था। पूजा को संदेह था कि उसके प्रेमी के किसी संध्या नाम की लड़की से अफेयर है, जिससे वह शादी करने वाला है। मंगलवार सुबह रणजीत मजदूरी पर गया तो घर पर अकेली पूजा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पूजा तीन माह के गर्भ से थी, जिसका खुलासा उपचार के दौरान ऑपरेशन कर पेट से निकाले तीन माह का भ्रूण मिलने पर हुआ। शव के साथ भ्रूण को भी मोर्चरी में रखवाया गया है।