बुधवार, 4 जुलाई 2012

सचिन बाहर, रहाणे जाएंगे श्रीलंका

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच होनी वाली वनडे सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को टीम में शामिल कर लिया गया है। लेकिन सचिन तेंडुलकर टीम में शामिल नहीं है।सचिन ने इस सीरीज़ से खुद नाम वापस लिया है। सचिन की जगह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंजिक्य रहाणे को मौका दिया गया है। 

महेंद्र सिंह धोनी कप्तान और विराट कोहली उपकप्तान रहेंगे। लेकिन हरभजन सिंह की वापसी की उम्मीद टूट गई है। भज्जी को अभी टीम से बाहर रखा गया है। श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा।
टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं :सुरेश रैना, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, अशोक डिंडा, उमेश यादव, अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, विनय कुमार, राहुल शर्मा, मनोज तिवारी।
सेलेक्‍शन कमेटी के चेयरमैन के श्रीकांत ने टीम का एलान करने के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि युवराज टी-20 वर्ल्‍ड कप में वापसी करें। गौरतलब है कि युवराज सिंह कैंसर से उबरने के बाद आजकल प्रैक्टिस कर रहे हैं।
कार्यक्रम
भारतीय टीम दौरे में 21 जुलाई को पहला वनडे मैच खेलेगी। 27 जुलाई से होने वाले लंदन ओलिंपिक के दौरान श्रीलंका में क्रिकेट सीरीज का आयोजन होगा।
(सभी मैच डे-नाइट) : पहला वनडे-21 जुलाई, दूसरा वनडे-24 जुलाई, तीसरा वनडे-28 जुलाई, चौथा वनडे 31 जुलाई, पांचवां वनडे-4 अगस्त, टी-20 मैच-7 अगस्त।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें