नर्सिगकर्मियों ने छलकाए जाम
सिरोही। शहर के जनाना अस्पताल में रविवार रात कुछ नर्सिगकर्मियों ने जमकर जाम छलकाए। नशे में मरीजों व तीमारदारों से बदसलूकी की। मुख्य आयोजक नर्सिगकर्मी मदनलाल की ड्यूटी बच्चों के आपातकालीन एफबीएनसी वार्ड में थी, लेकिन हल्ला होने पर वह छुट्टी का आवेदन कर भाग गया।
इससे वार्ड कई घंटों तक खाली पड़ा रहा। परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड में भर्ती बच्चों को समय पर दवा तक नहीं मिल पाई। इससे बच्चों की जान पर बनी रही। हालांकि नर्सिüगकर्मी का अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ है। मामले की जानकारी सुबह हो सकी। अस्पताल प्रशासन ने सुबह मामले की छानबीन की और परिजनों के बयानों के आधार पर नर्सिगकर्मी मदनलाल से जवाब मांगा है।
सिरोही। शहर के जनाना अस्पताल में रविवार रात कुछ नर्सिगकर्मियों ने जमकर जाम छलकाए। नशे में मरीजों व तीमारदारों से बदसलूकी की। मुख्य आयोजक नर्सिगकर्मी मदनलाल की ड्यूटी बच्चों के आपातकालीन एफबीएनसी वार्ड में थी, लेकिन हल्ला होने पर वह छुट्टी का आवेदन कर भाग गया।
इससे वार्ड कई घंटों तक खाली पड़ा रहा। परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड में भर्ती बच्चों को समय पर दवा तक नहीं मिल पाई। इससे बच्चों की जान पर बनी रही। हालांकि नर्सिüगकर्मी का अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ है। मामले की जानकारी सुबह हो सकी। अस्पताल प्रशासन ने सुबह मामले की छानबीन की और परिजनों के बयानों के आधार पर नर्सिगकर्मी मदनलाल से जवाब मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें