शिक्षक भर्ती परीक्षा में बाबूलाल जीनगर रहा प्रथम
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में सिणधरी निवासी बाबूलाल जीनगर ने बाड़मेर जिले में प्रथम स्थान पर रहा।
बाड़मेर। तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2012 में सिणधरी निवासी बाबूलाल जीनगर बाड़मेर जिले में प्रथम स्थान पर रहे। जीनगर ने कुल निर्धारित 200 में से 181.07 अंक प्राप्त किए।
सिणधरी के जीनगरों का वास में रहने वाले बाबूलाल जीनगर के मुताबिक भाुरूआती दौर में करीब एक साल तक रोजाना एक घंटे तक अध्ययन करते थे। इसके बाद परीक्षा से एक माह पूर्व रोजाना 8 से 10 घंटा पाई करते थे। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने मातापिता एवं साथी अध्यापकों को देते थे। उन्होंने किसी कोचिंग सेंटर की मदद इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए नहीं ली। स्वयं के बनाए नोटस के आधार पर उनको यह सफलता मिली है। जीनगर के मुताबिक किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसके प्रति पूर्ण लगन के साथ मेहनत करनी चाहिए। छोटेछोटे लक्ष्य को प्राप्त करते हुए आसानी से बड़ा लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। जीनगर ने कुछ समय तक एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य भी किया। जीनगर के जिले भर में प्रथम स्थान पर रहने पर इनके गांव में खुशी का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें