बुधवार, 4 जुलाई 2012

देखिये तस्वीरे कमांडो दस्ते की मंगला में तैनातगी





कमांडो दस्ते की मंगला में तैनातगी 
देश के सबसे बड़े ज़मीनी तेल भंडारों के रखवाली अब कमांडो दस्ते की चुस्त निगाहों तले होगी. राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से चुने गए 120 जांबाज जवानों को दो महीने के गहन कमांडो प्रशिक्षण के बाद थार रेगिस्तान के मंगला तेल क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है. यह पहला मौका है जब कि बोर्डर   होमगार्ड को इस प्रकार का विशिष्ठ दायित्व सौंपा गया है. 
हाल ही में महानिदेशक (होमगार्ड) के एल बैरवा ने कमांडो दस्ते कि काबिलियत का जीवंत प्रदर्शन पश्चिमी राजस्थान के एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित दीक्षांत परेड में देखा. उन्होंने इन जवानों की हौंसला अफजाई करते हुवे  कहा कि उच्च स्तर की ट्रेनिंग के कारण इन कमांडो की क्षमता किसी सैन्य कमांडो के स्तर की हो गयी है और वे अब किसी भी चुनौती से रूबरू होने के लिए तैयार हैं. 
ज्ञात रहे कि थार में पेट्रोलियम का उत्पादन कर रही केयर्न इंडिया ने एक अनूठी पहल करते हुए बोर्डर होमगार्ड के इस दस्ते के चयन, गहन प्रशिक्षण और तैनातगी पश्चात तैनातगी का जिम्मा उठाया. विषम भौगोलिक परिस्थितियों के लिए शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए रेगिस्तानी क्षेत्र के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर से जवानों का चयन किया गया. आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए मेजर जनरल दलबीर सिंह कि अगुवाई में राज्य के कुशल कमांडो प्रशिक्षकों कि निगरानी में कड़े और गहन प्रशिक्षण से गुजरा गया.  हर पल चौकस निगरानी के लिए तैयार किये गए इस कमांडो दस्ते को अचूक निशानेबाजी, आतंकवादी गतिविधियों से निपटने और आपात स्थिति में बचाव कार्य के लिए भी प्रशिक्षित किया गया है.  दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षित कमांडों ने पेट्रोलिंग, फायरिंग, और आतंकी हमलों से निबटने का भी प्रदर्शन किया. कमान्डेंट सवाई सिंह गोदारा ने ट्रेनिंग कि जानकारी महानिदेशक और केयर्न के अधिकारियों को दी. देश के सबसे बड़े मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पर इन कमांडो कि तैनातगी यहाँ के सुरक्षा तंत्र को अभेध्य बनाने कि दिशा में एक और कदम होगा.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें