जैसलमेर कलेक्टर व एसपी ने झाडू लगाकर किया अभियान का आगाज
जैसलमेर शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए आखिरकार कलेक्टर व एसपी को झाडू उठाना पड़ा। मंगलवार की शाम कलेक्टर शुचि त्यागी और एसपी ममता विश्रोई ने अम्बेडकर पार्क में सफाई अभियान की शुरूआत की। इन्होंने पहले पार्क में झाडू लगाया और बाद में कचरे को एकत्र कर ट्रैक्टर में भरवाया। इनके सफाई अभियान को देखते हुए यही कयास लगाए गए कि आखिरकार कलेक्टर व एसपी को ही जिम्मा उठाना पड़ा है। इस संबंध में कलेक्टर त्यागी ने कहा कि शहर की सफाई का जिम्मा केवल नगरपरिषद का ही नहीं है बल्कि पूरे प्रशासन के साथ आमजन का भी है। इसी क्रम में हमने इस अभियान की शुरूआत की है। जिससे जागरूक होकर शहरवासी भी शहर की सुंदरता कायम रखने के लिए आगे आएं।
मंगलवार को चलाए गए अभियान के तहत कलेक्टर व एसपी के साथ आयुक्त रामकिशोर माहेश्वरी, नगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक तंवर और प्रोबेशन आरपीएस सुनील पंवार भी थे। इसके अलावा इस टीम में पुलिस कर्मी व नगरपरिषद के सफाई कर्मी भी शामिल थे। करीब दो घंटे तक चले इस अभियान के बाद अम्बेडकर पार्क का नजारा ही बदल गया। जहां मंगलवार सुबह तक अम्बेडकर पार्क में जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए थे वहीं शाम के समय पार्क की दशा ही बदल गई। पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि पिछले दिनों कलेक्टर के साथ शहर का दौरा किया था। उस दौरान अम्बेडकर पार्क में तथा आसपास काफी गंदगी दिखाई दी थी। उसे देखते हुए पुलिस ने इस क्षेत्र की सफाई करने का बीड़ा उठाया जिसके चलते मंगलवार को अभियान के तहत श्रमदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें