बुधवार, 4 जुलाई 2012

जालोर चंडीगढ़ निर्मित १८ लाख की शराब बरामद

 चंडीगढ़ निर्मित १८ लाख की शराब बरामद



मिट्टी के कट्टों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी चंडीगढ़ निर्मित शराब, चालक व सहचालक को पकड़ा।

करड़ा

करड़ा पुलिस ने मंगलवार तड़के चार बजे के करीब सेवाड़ा गांव के पास एक ट्रक में परिवहन कर ले जाई जा रही चंडीगढ़ निर्मित शराब के ७६१ कार्टन बरामद कर चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सवेरे करीब चार बजे थानाधिकारी शंकरसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने सेवाड़ा के पास हाईवे पर नाकेबंदी की। इस दौरान सांचौर से रानीवाड़ा की तरफ जा रही ट्रक के चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका। जिस पर पुलिस ने काफी दूरी तक पीछा कर ट्रक को रुकवाया। पूछताछ में चालक चेलाराम के संतोषजनक जबाब नहीं देने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। जिसमें मिट्टी के कट्टों के बीच चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब और बीयर के ७६१ कार्टन पाए गए। पुलिस ने शराब जब्त कर सुआला निवासी चालक चेलाराम पुत्र दाड़माराम मेघवाल व खुडासा बाड़मेर निवासी सह चालक बामाराम पुत्र पनाराम जाट को गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया। इधर, शराब तस्कर सफारी गाड़ी से ट्रक की एस्कोर्टिंग कर रहे थे। ट्रक के पकड़ में आते ही वे भाग छूटे। पुलिस शराब तस्करों समेत एस्कोर्टिंग कर रहे लोगों की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें