जोधपुर.शहर के उदयमंदिर क्षेत्र में स्थित कर्नल साहब की हवेली में रहने वाले एक वृद्ध पर मंगलवार दोपहर उन्हीं के एक बेटे ने फायरिंग कर घायल कर दिया। पति को बचाने पत्नी बीच में आई तो आरोपी बेटे ने देसी पिस्टल के कुंदे से मां के सिर पर वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकला, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अस्पताल में भर्ती वृद्ध की हालत देर रात नाजुक बनी हुई थी। एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बताया कि रियाजुद्दीन (80) पुत्र नियाजुद्दीन अपनी पत्नी अफरोजा व दो बेटों के साथ उदयमंदिर क्षेत्र में कर्नल साहब की हवेली में रहते हैं। उनका तीसरा बेटा जलालुद्दीन (42) उदयमंदिर आसन क्षेत्र में रहता है। जलालुद्दीन के साथ उनका संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
मंगलवार अपराह्न जलालुद्दीन कर्नल साहब की हवेली पहुंचा और पिता के साथ झगड़ा करते हुए उन पर पिस्टल तान दी। इसके बाद उसने पिता पर फायर कर दिया। यह देखकर अफरोजा अपने पति के बचाव में आई तो आरोपी ने उसके कुंदे से अफरोजा के सिर पर वार किया।वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पुलिस टीम ने कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना स्थल से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।
सिर व गर्दन के बीच फंसी है गोली :
एमडीएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील गर्ग ने बताया कि रियाजुद्दीन के सिर व गर्दन के बीच रीढ़ की हड्डी (सर्वाइकल) के सी2 हिस्से में गोली फंस गई। परिस्थितियों को भलीभांति जांच कर उनका ऑपरेशन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें