सोमवार, 28 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 28 मई, 2012 अपराध की बात



ध्वनि प्रदुषण करते हुए के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज कर जांच आरम्भ की हें पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की थाना समदड़ी के शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा 

मुलजिम मदनलाल पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी समदड़ी द्वारा कस्बा समदड़ी मे लोडीगं टेक्सी

मे जोर जोर से टेप बजा कर ध्वनि प्रदुषण करते हुए के विरूद्व ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत

कार्यवाही की गई।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण



1. प्रार्थी श्री आदुराम पुत्र पोकरराम देवासी निवासी बजावड़ ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा

दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की ट्रक नम्बर आर.जे. 14 जीएच 6540 को

चुराकर ले जाना वगैरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज

किया जाकर वाहन की तलाश शुरू की गई।

2. प्रार्थी श्री गिगाराम पुत्र ईन्द्राराम मेगवाल निवासी समदड़ी ने मुलजिम दमाराम पुत्र कृष्ण कुमार

जाट निवासी उण्डखा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर को तेज गति व

लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाना जिससे मुस्तगिस के चोटे आना वगैरा पर मुलजिम के

विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

3. प्रार्थी श्रीमति अणछी पत्नि तुलछाराम भाट निवासी भाटो का डेर ने मुलजिम डुंगराराम पुत्र

सगताराम भील निवासी गेहु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्री मे घर मे

प्रवेश कर लज्जा भंग करना वगैरा पर पुलिस थाना नागाण पर मुकदमा दर्ज किया गया।

4. प्रार्थी श्री मनजीतसिंह पुत्र सुवार्गसिह सिख निवासी खानपुर पंजाब ने मुलजिम चेतनराम पुत्र

तुलछाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेज गति व लापरवाही से

चलाकर मुस्तगिस के ट्रक का टक्कर मारी जिससे विरधाराम के चोट आना वगैरा पर मुलजिम के

विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

5. प्रार्थी श्री उमेदाराम पुत्र मूलाराम जाट निवासी बायतु ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज

करवाया कि मुस्तगीस की बोलेरा डी.आई को चुराकर ले जाना पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर

मुकदमा दर्ज किया गया।

6. प्रार्थी श्री आदील भाई पुत्र हाजी रहमान मुसलमान निवासी तिलक नगर बाड़मेर ने मुलजिम

अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगीस की मोटर साईकल को चुराकर ले जाना

पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 34 घायल


दर्शनार्थियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 34 घायल loading...
नागौरकालू थाना क्षेत्र के लांबिया गांव के पास विकट मोड़ पर रविवार दोपहर 2 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बालिका व दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हो गए। घायलों को ब्यावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ब्यावर के निकट भगवानपुरा गांव से रेगर समाज के ये सभी लोग जसनगर में भंवाल माता के दर्शन कर प्राइवेट बस से घर लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार ब्यावर के निकट भगवानपुरा गांव के रेगर समाज के लोग बस किराए पर कर नागौर जिले के भंवाल माता मंदिर में दर्शन करने गए थे। रविवार दोपहर 2 बजे लौटते समय लांबिया गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। हादसे में दस साल की किरण पुत्री शिवकरण रेगर तथा राजू (22) पुत्र रामकरण रेगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेश (20) पुत्र सांवलराम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर आनंदपुर कालू पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए 34 लोगों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको अजमेर रेफर किया गया है। बाकी के घायलों का ब्यावर में उपचार चल रहा है।

दर्ज कराया मामला

भंवाल माता दर्शन करने आए बस में सवार यात्री आशु रैगर ने इस संबंध में बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया है।

शराब पीने से टोका था, इसलिए कर दी मनोहर सिंह की हत्या




शराब पीने से टोका था, इसलिए कर दी मनोहर सिंह की हत्या
नागौर/छोटी खाटू

राजपूत समाज के नेता देवी सिंह बड़ाबरा के पुत्र व होटल संचालक मनोहर सिंह की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी गई क्योंकि मनोहर सिंह ने कस्बे के हिस्ट्रीशीटर व हत्या के मुख्य आरोपी मोहन सिंह को होटल पर बैठकर शराब पीने से टोका था। जांच में जुटी खुनखुना पुलिस ने रविवार को यह खुलासा किया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को पकडऩे की बात कही है, जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

खुनखुना थानाधिकारी जीवनराम चौधरी ने बताया कि नागौर रोड पर दीपेश्वर होटल चलाने वाले मनोहर सिंह (22) पुत्र देवी सिंह बड़ाबरा की शनिवार रात को तलवारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी मोहन सिंह रात को होटल पर बैठकर शराब पी रहा था। संचालक मनोहर सिंह ने आरोपी को शराब पीने से मना किया था। इस पर आरोपी मोहन सिंह गुस्सा होकर चला गया और करीब साढ़े दस बजे अपने पुत्र शक्ति सिंह, टीकू सिंह पुत्र प्रताप सिंह ,भाणु सायर सिंह व दो अन्य युवको के साथ तलवारों से लैस होकर वापस दीपेश्वर होटल आए। आरोपियों ने होटल पर आते ही मनोहर सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावारों ने मनोहर सिंह के दोनों हाथों व सिर पर वार किया व बगल में तलवार घोंप दी। आरोपियों ने बीच बचाव करने आए मनोहर सिंह के ताऊ के लड़के रामप्रताप सिंह व नौकर बाबूलाल मेघवाल पर भी हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसके बाद उन्होंने होटल पर जमकर तोडफ़ोड़ की व भाग गए। राजपूत नेता के पुत्र की हत्या के बाद रविवार को छोटी खाटू में कई थानों की पुलिस व आरएसी को भी तैनात कर दिया गया। मौके पर आला पुलिस अधिकारी भी पहुंचे व हालात का जायजा लिया। रविवार सुबह छोटी खाटू सीएचसी पर मनोहर सिंह के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मनोहर सिंह के शव को बडाबरा गांव लाया गया जहां पर अनेक नेताओं व ग्रामीणों के बीच गमगीन माहौल में शव का दाहसंस्कार किया गया। राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी, पूर्व मंत्री व भाजपा नेता युनूस खां, नारायण सिंह, दुर्ग सिंह चौहान, चेतन डूडी, श्याम प्रताप सिंह आदि ने इस घटना की निंदा की। कई नेता मनोहर सिंह के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

फिलहाल एक पकड़ में

इस प्रकरण में खुनखुना थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी टींकू सिंह को शनिवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य आरोपी मोहन सिंह समेत अन्य आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए हैं। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि 5 टीमें गठित कर अलग अलग स्थानों पर भेजी गई है। गौरतलब है कि मुख्य आरोपी इस थाने का ही हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ आठ मामले दर्ज हो रखे हैं।

नया बनेगा या गंगानगर-बाड़मेर का फार्मूला चलेगा!


नया बनेगा या गंगानगर-बाड़मेर का फार्मूला चलेगा!
loading...
नागौर  बेटियां बचाने के लिए सरकार की तेजी से चल रही मुहिम के लिए नागौर में अब क्या होगा? जिला प्रशासन नागौर जिले में गंगानगर या बाड़मेर वाला फार्मूला अपनाएगा या फिर अपना ही अलग से फार्मूला बनाएगा? इसका फैसला सोमवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत होने वाली बैठक में होगा।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर 12 बजे पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत होने वाली बैठक में पीसीपीएनडीटी सेल के अधिकारी, सीएमएचओ व सोनोग्राफी सेंटरों के संचालक भाग लेंगे। सीएमएचओ डॉ. आरके मीणा ने बताया कि बैठक जिला कलेक्टर अशोक भंडारी की अध्यक्षता में होगी। चूंकि बैठक का मुख्य मुद्दा प्रदेश में गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए मुख्य सचिव सीके मैथ्यू का 15 सूत्रीय फार्मूला है। मगर मुख्य सचिव के फार्मूले के साथ साथ बाड़मेर व गंगानगर में अलग अलग प्रयोग भी किए जा रहे हैं। ऐसे में अब निगाहें नागौर प्रशासन पर भी है कि वे बेटियों को बचाने की मुहिम में अपनी ओर से नया फार्मूला जोड़ते हैं या फिर सरकारी फार्मूले को ही आगे बढ़ाने की कवायद करेंगे।

बाड़मेर में यह फार्मूला

बाड़मेर प्रशासन ने पिछले दिनों हुई बैठक में यह निर्णय लिया कि सोनोग्राफी सेंटरों पर आने वाले मरीजों की सोनोग्राफी बिना आईडी प्रूफ के नहीं होगी। सेंटरों के सोनोग्राफी कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों का एक साल का रिकार्ड भी संधारित करना होगा। कैमरे नियमित रूप से 24 घंटे चलाने होंगे। कैमरा कितने समय ऑफ रहा और कितने समय ऑन रहा इसकी जानकारी प्रतिदिन सीएमएचओ को देनी होगी। इसके अलावा सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर को एफ फार्म पूरी जानकारी देनी होगी। अधूरी जानकारी देने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

...और गंगानगर में यह फार्मूला

गंगानगर में गर्भवती महिला की सोनोग्राफी से प्रसव तक ट्रेकिंग होगी। कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए लगातार मॉनिटरिंग, मुखबिर योजना को प्रभावी रूप से लागू करना, प्रचार प्रसार के साधनों को सशक्त करना, पीसीपीएनडीटी कानून की प्रभावी पालना के लिए बनी समिति में अच्छे व कर्मठ लोगों को शामिल करना आदि शामिल है।

मुख्य सचिव के यह आदेश

कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य सचिव सीके मैथ्यू ने 15 सूत्री योजना बनाकर आदेश दिए हैं। इनमें कलेक्टरों को सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक जांच करने व गड़बड़ी मिलने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जून 2012 तक कलेक्टर जिले के समस्त सेंटरों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रत्येक माह कलेक्टर को 10 फीसदी सेंटरों का निरीक्षण करना होगा।

बीकानेर-कोयंबटूर ट्रेन का नहीं हुआ रूट तय,


बीकानेर-कोयंबटूर ट्रेन का नहीं हुआ रूट तय, जनप्रतिनिधि प्रयास करें तो जालोर से गुजर सकती है यह ट्रेन 
दक्षिण के लिए जरूरी 

नए टाइम टेबल पर निर्भर 
ट्रेन का रूट नए टाइम टेबल के घोषित होने पर स्पष्ट हो पाएगा। इस बार का टाइम टेबल जिलेवासियों के लिए काफी खास रहेगा। क्योंकि बजट में जिले को कुछ मिला नहीं था, लेकिन अस्पष्ट रूप से बीकानेर-कोयंबटूर टेरना की घोषणा जरूर हुई। रेलवे के आला अधिकारियों का भी मानना है कि रूट फाइनल में राजनीतिक पहुंच का काफी ज्यादा प्रभाव रहता है। ऐसे में यदि जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर पर इस ट्रेन के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से संचालन की मांग को प्रमुखता नहीं उठाया और उच्च स्तर तक नहीं पहुंचाया तो संभव है कि इस ट्रेन का संचालन भी अन्य सेक्शन से हो जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे का टाइम टेबल वर्ष में एक बार जुलाई में बदलता है।



जालोर



रेल बजट 2012-13 में घोषित बीकानेर-कोयंबटूर ट्रेन समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से होकर गुजर सकती है, लेकिन इसके लिए राजनीतिक पहल की आवश्यकता है। बजट में इस ट्रेन की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अब तक इस ट्रेन का रूट घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की पहल और उनके द्वारा उच्च स्तर तक इस ट्रेन को समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से होकर चलाने की मांग रेल सुविधा से महरूम जिलेवासियों को राहत दिला सकती है। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी नेता एकजुट होकर इस ट्रेन के लिए सामूहिक स्तर पर प्रयास करें। एकजुटता के अभाव में एक बार फिर जिलेवासियों को मायूसी मिल सकती है। नेताओं के प्रयास इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले माह के अंत में रेल टाइम टेबल में बदलाव होगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नई ट्रेनों का रूट फाइनल इसी दौरान होता है।

लंबी दूरी की यह ट्रेन जिलेवासियों के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। जिले से बहुत बड़ी संख्या में लोग दक्षिण राज्यों में व्यवसाय कर रहे हैं। वहां से लोगों के आने जाने के लिए कोई ट्रेन अभी तक समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में नहीं है। जिसके चलते लोगों को दक्षिणी राज्यों में पहुंचने के लिए जोधपुर या फालना जाना पड़ता है। यदि इस ट्रेन का संचालन इस रेल खंड से हो जाए तो जिलेवासियों को दक्षिण में पहुंचने का सीधा साधन मिल जाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल लंबी दूरी की ट्रेनों में इस रेल खंड से केवल एक सुपरफास्ट ट्रेन बीकानेर-दादर ही संचालित है, जिसमें यात्री भार काफी ज्यादा रहता है। इसके अलावा जोधपुर भीलड़ी साधारण सवारी गाड़ी और जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन ही संचालित है।

अभी तक रूट फाइनल नहीं

बीकानेर-कोयंबटूर ट्रेन रेल बजट 2012-13 में घोषित जरूर हुई थी, लेकिन उसका रूट फाइनल नहीं हुआ था। अभी भी इस ट्रेन का रूट फाइनल नहीं किया गया है। टाइम टेबल में बदलाव पर ट्रेन का रूट स्पष्ट हो जाएगा। - ललित बोहरा, मुख्य जन संपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

सभी को करने होंगे प्रयास

मैंने बजट पेश होने पर संबंधित मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और जीएम को पत्र लिखकर बीकानेर-कोयंबटूर ट्रेन को समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से संचालित करने के लिए निवेदन किया था। इस मामले में क्षेत्रीय सांसद को दिल्ली में डेरा डालकर मंत्रियों के सहयोग से यह प्रयास करना चाहिए कि ट्रेन जिले से होकर गुजरे। राज्य सरकार का जो भी सहयोग होना चाहिए, वह निश्चित रूप से इस मामले में रहेगा। - रतन देवासी, विधायक, रानीवाड़ा

मिलेंगे जीएम से

इस ट्रेन के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से संचालन के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ जनरल मैनेजर और दिल्ली चेयरमैन रेलवे बोर्ड को मिलेंगे। - पुखराज पाराशर, महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

सकारात्मक रही बातचीत

बीकानेर-कोयंबटूर ट्रेन के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से संचालन को लेकर मैंने 21 मई को ही चेयरमैन रेलवे बोर्ड से बात की थी, उनका रुख सकारात्मक रहा है। प्रयास यही है कि इस ट्रेन को संचालन इस रेल खंड से ही हो। - देवजी पटेल, सांसद, जालोर-सिरही

...तो जालोर से गुजर सकती है कोयंबटूर की ट्रेन

जिले में बनेंगे 53 रेल अंडर ब्रिज


जिले में बनेंगे 53 रेल अंडर ब्रिज


ट्रेन व वाहनों की टक्कर रोकने के लिए अब रेलवे जिले में 53 फाटकों को कराएगा अंडर ग्राउंड, कलेक्टर से स्वीकृति मिलते ही रेलवे शुरू करवाएगी काम



बाड़मेर



रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली ट्रेन व वाहनों की टक्कर को रोकने के लिए रेल महकमे ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग फाटकों को हटा अंडर ग्राउंड ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण कराएगी। इसके तहत जिले के 53 फाटकों को हटाने के साथ अंडर ग्राउंड ब्रिज का निर्माण करवाना प्रस्तावित है। विभाग ने जिलों में आने वाले फाटकों की सूची तैयार कर कलेक्टर को भेजी है। कलेक्टर की स्वीकृति मिलते ही रेलवे फाटकों को हटा आरयूबी का निर्माण करवाने की कवायद शुरू कर देगी।

जानकारी के अनुसार फाटकों पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रेलवे ने इस मुहिम को शुरू किया है। 2015 तक समूचे देश में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत जिले में फाटकों को बंद कर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाना प्रस्तावित है। इससे आमजन को सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा। ब्रिज की ऊंचाई3.60 मीटर व चौड़ाई एक्स 4 मीटर होगी।

2015 तक होगा काम पूरा

॥फाटक बंद कर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाने की मुहिम शुरू हुई है। 2015 तक इसको पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत बाड़मेर में 53 आरयूबी बनाए जाएंगे।'' ललित बोहरा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे।

इन स्टेशनों के बीच बनेंगे आरयूबी

: समदड़ी से पारलू स्टेशन के बीच आठ आरयूबी

:पारलू से जानियाना स्टेशन के बीच छह आरयूबी

:जानियाना यार्ड पर एक आरयूबी

:जानियाना से बालोतरा स्टेशन के बीच पांच आरयूबी

:बालोतरा से तिलवाड़ा स्टेशन के बीच दो आरयूबी

:तिलवाड़ा, भीमरलाई व गोल यार्ड पर एक-एक आरयूबी

:भीमरलाई से बायतु स्टेशन के बीच एक आरयूबी

:बायतु से बनियासांडा धोरा स्टेशन के बीच दो आरयूबी

:बनियासांडा धोरा से कवास स्टेशन के बीच दो आरयूबी

:कवास से उत्तरलाई स्टेशन के बीच तीन आरयूबी

:उत्तरलाई से बाड़मेर स्टेशन के बीच एक आरयूबी

:बाड़मेर से जसाई स्टेशन के बीच चार आरयूबी

:जसाई से भाचभर स्टेशन के बीच तीन आरयूबी

:भाचभर से गडरा रोड स्टेशन के बीच दस आरयूबी

:गडरा रोड से मुनाबाव स्टेशन के बीच दो आरयूबी

लोक कलाकारों को मिलेगा संरक्षण


लोक कलाकारों को मिलेगा संरक्षण


सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा बाड़मेर घोषणा-पत्र

बाड़मेर  लोक संस्कृति व लोक कलाकारों के संरक्षण को लेकर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को पश्चिमी राजस्थान के 100 से अधिक मांगणियार, लंगा, ढाढ़ी व भील समुदाय से जुड़े लोक संगीतकारों व कलाकारों के तीन दिवसीय सम्मेलन में लोककला संरक्षण एवं लोक संगीत समुदाय के विकास के लिए तैयार किए गए प्रारूप 'बाड़मेर घोषणा पत्र' की प्रति भेंट की।

सांसद ने गहलोत से राज्य में ओरण विकास बोर्ड के गठन व राजस्थान बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी नियम 2010 के तहत जोधपुर संभाग की कुछ ओरण को हेरिटेज साइट के रूप में घोषित करने की मांग भी की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के लोक संगीतकारों के सम्मान एवं लोककलाओं के संरक्षण के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। गहलोत ने 'बाड़मेर घोषणा पत्र' पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उप निदेशक भुवनेश जैन भी उपस्थित थे।

राजमाता से मिली क्षत्रिय बालाएं


राजमाता से मिली क्षत्रिय बालाएं

राजस्थान व गुजरात से आई 250 से अधिक क्षत्रिय बालिकाओं ने स्वर्णनगरी का किया भ्रमण

जैसलमेर राजस्थान के विभिन्न जिलों तथा गुजरात से आई 250 से अधिक क्षत्रिय बालिकाओं ने रविवार को स्वर्णनगरी का भ्रमण किया। साथ ही पूर्व राजमाता मुकुट राज्यलक्ष्मी से भेंट की। जवाहिर निवास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राजमाता मुकुट राज्यलक्ष्मी ने कहा कि अस्तित्व तथा क्षत्रिय धर्म की परिपाटी पर चलकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि पर्दे से बाहर निकल कर समाज का गौरव बढ़ाए तथा वीरांगनाओं से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में उतारे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपूत सेवा समिति के सचिव सवाईसिंह देवड़ा ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए क्षत्रिय बालिकाओं को शिक्षा तथा प्रशासनिक क्षेत्र में आगे आना चाहिए। बालिकाएं समाज की धुरी होती है। वह जितनी सशक्त होगी समाज उतना ही सशक्त होगा। इस अवसर पर रतनसिंह, मंगलसिंह, रामसिंह, दीपसिंह, आमसिंह, सांवलसिंह, कुंदनसिंह, तारेन्द्रसिंह सहित क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वर्णनगरी का भ्रमण किया

इससे पूर्व दल ने स्वर्णनगरी के विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। गड़सीसर सरोवर, दुर्ग, जैन मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, नथमल हवेली, पटवा हवेली आदि का भ्रमण किया। गाइड महेन्द्र तंवर ने बालिकाओं को जैसलमेर के इतिहास एवं परंपराओं से अवगत करवाया। जिसके पश्चात तनोट माता के दर्शनों के लिए दल जैसलमेर से रवाना हुआ।

परंपरा तोड़ी, बेटी के जन्म पर थाली बजाई

परंपरा तोड़ी, बेटी के जन्म पर थाली बजाई

ससुराल और पीहर पक्ष ने महिला को पीली चुनरी भी ओढ़ाई
पूरा गांव शरीक हुआ बच्ची के जन्म पर हुए उत्सव में

नई पहल

जोधपुर देशभर में गिरता लिंगानुपात चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में रेगिस्तान में बसे छोटे से गांव नारवा ने परंपराओं को तोड़ते हुए एक नई पहल की। यह पहल बेटी बचाओ आंदोलन में महत्वपूर्ण है। नारवा में एक ढाणी है गंडेरों की। यहां एक दलित परिवार ने बेटी के जन्म पर वर्षों से चली आ रही पंरपराओं को तोड़ते हुए थाली बजाने का सामूहिक आयोजन किया। साथ ही बेटी को जन्म देने वाली उषा को ससुराल और पीहर दोनों पक्षों की ओर से पीली चुनर ओढ़ाई गई। यह दोनों ही परंपराएं अब तक बेटे के जन्म पर निभाई जाती रही हैं। सबसे बड़ी बात यह कि इस आयोजन में पूरा गांव शरीक हुआ। इस मौके पर सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे हर बेटी की जन्म पर इसी तरह खुशी मनाएंगे। थाली बजाएंगे। साथ ही लिंग जांच नहीं करवाएंगे। गंडेरों की ढाणी में रहने वाले लक्ष्मीराम की पत्नी उषा ने बेटी के जन्म के बाद रविवार को धूमधाम से उसका सूरज पूजन (नावण) किया। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने माना कि बेटी-बेटा एक समान होते हैं। थाली बजाई गई। मिठाई बंटवाई गईं। लक्ष्मीराम ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता के लिए गैरसरकारी संस्थान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीएफएआर) जुटी हुई है। लक्ष्मीराम का कहना है कि यह उनके पहली बेटी है। वे बेटी ही चाहते थे क्योंकि आजकल हर रिजल्ट में बेटियां आगे रहती हैं। साथ ही मां बाप की सेवा भी बेटियां ही करती हैं। दादी मीमा देवी ने थाली बजाते हुए कहा कि वे बहुत खुश हैं। उषा के पिता बाबूराम ने कहा कि उनके खुद के चार बेटियां हैं। वे दोहिती के जन्म पर बहुत खुश हैं। मौके पर मौजूद महिलाओं को सीएफआर की जिला को-ऑर्डिनेटर उर्मिला राठी ने लिंग जांच के दुष्प्रभाव व बिगड़ते लिंगानुपात के दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस पर सरपंच और ग्रामीण महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे लिंग जांच नहीं करवाएंगे।

सूरज पूजन पर पीली चुनर ओढ़ाई, मंगल गीत गाए

मारवाड़ के गांवों में परंपरा है कि बेटी के जन्म पर सूरज पूजन की रस्म फीकी रहती है। बेटा होता है तो महिला को ससुराल और पीहर दोनों पक्षों से पीली चुनरी ओढ़ाई जाती है, लेकिन लड़की होती है तो ऐसा नहीं होता। लक्ष्मीराम की पत्नी उषा के नावण की रस्म में उसे दोनों पक्षों की ओर से पीली चुनरी ओढ़ाई गई। गांव की औरतों ने लाडली के आगमन की खुशी में मंगलगीत गाए। गांव और मोहल्ले में मिठाई बांटी गई। आयोजन के दौरान सीएफएआर संस्थान की जिला को-ऑर्डिनेटर उर्मिला राठी, रेखा सैनी, सरपंच हुकमाराम व वार्ड पंच सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

सरपंच और ग्रामीणों ने दी बधाई : सरपंच हुकमाराम और वार्ड पंचों ने इकट्ठा होकर लक्ष्मीराम, हुकमाराम और उषा को बेटी के जन्म की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान तीन सौ से अधिक ग्रामीण एकत्रित हुए थे।

उन्होंने संकल्प लिया कि वे गांव में हर बेटी के जन्म पर खुशियां मनाएंगे। घर-घर थाली बजाएंगे।

पाक महिला ने बेवफा शौहर को दिया जहर

Pak woman poisons husband, daughters 

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पति के दूसरी शादी करने के इरादे की भनक लगते ही पत्नी इतने गुस्से में भर गई कि उसने पति व तीन मासूम बेटियों को जहर खिला दिया। इनमें से दो बेटियों की मौत हो गई।

लाहौैर से 125 किलोमीटर दूर गोजरा कस्बे के मॉडल टाउन में गत दिनों पांच लोगों के परिवार में अब्दुल हफीज, उसकी पत्नी मुमताज बेगम और तीन बेटियां कायनात, कोमल व साइका बेहोश पाए गए थे। पांचों को गोजरा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां कायनात व कोमल की मौत हो गई।

मुमताज ने पुलिस के सामने कबूल किया कि यह सब कुछ उसका ही किया धरा है। उसने पुलिस को बताया कि पति के दूसरी शादी करने की योजना का पता लगने पर वह हताशा की शिकार हो गई। उसने दूध में जहर मिलाकर पति व बेटियों को पिला दिया और खुद भी पी लिया।

औरतों के शोषण व उन पर जुल्म के लिए कुख्यात पाकिस्तान में हाल के दिनों में यह नया चलन सामने आया है। अब तक पुरुष अत्याचारों से पीड़ित महिलाएं बदले के लिए पुरुषों पर तेजाब फेंकने से लेकर उन्हें जहर खिलाने तक के तरीके अख्तियार कर रही हैं।

यूपी में हंगामा: चौकी में दोस्‍त करता रहा रेप, सिपाही देता रहा पहरा

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस चौकी में रेप का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि जब आरोपी रेप कर रहा था तो एक पुलिसकर्मी बाहर पहरा दे रहा था। आरोपी सिपाही और उसका दोस्‍त गिरफ्तार हो गया है। पर विपक्ष ने राज्‍य की बिगड़ती कानून-व्‍यवस्‍था को मुद्दा बना कर हंगामा शुरू कर दिया है।
 

पीडि़त लड़की बड़े सरकार की दरगाह पर जियारत करने आई थी। उसके साथ परिवार के लोग भी थे। करीब डेढ़ बजे रात को सभी दरगाह के पास ही सो रहे थे। इसी बीच मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पीड़ित पर आपत्तिजनक हालत में होने के आरोप लगाए। इस बीच पुलिस आ गई लेकिन वह भक्षक साबित हुई।

उसके साथ कोतवाली की लालपुर चौकी के अंदर बलात्‍कार हुआ। आरोपों के मुताबिक सिपाही का दोस्त जिस वक्त चौकी के अंदर बलात्कार कर रहा था उस वक्त खुद सिपाही चौकी के बाहर पहरा दे रहा था ताकि किसी को बलात्कार की भनक न लगे। कोतवाली पुलिस ने मौके से ही आरोपी गोपाल और बाहर बैठे सिपाही को पकड़ लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित लड़की का मेडिकल भी करा दिया गया है।

अखिलेश यादव के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद राज्‍य में अपहरण के 13 मामले दर्ज हो गए हैं और बलात्‍कार के भी अनगिनत मामले सामने आए हैं। सोमवार को नई सरकार बनने के बाद पहली बार उत्‍तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया। राज्‍यपाल का भाषण शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बसपा के विधायकों ने सदन में ही नारेबाजी और पोस्‍टर लहराना शुरू कर दिया। उन्‍होंने राज्‍य में गुंडा राज का आरोप लगाया और राज्‍यपाल को भाषण नहीं पढ़ने दिया। वे कुर्सियों पर चढ़ गए और सदन में धक्‍कामुक्‍की भी की राज्‍यपाल की ओर कागज के गोले भी फेंके गए। विधानसभा की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी।

अखिलेश राज्‍य के सबसे युवा मुख्‍यमंत्री हैं और यह सदन में उनकी पहली परीक्षा है। उन्‍होंने कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने का वादा कर ही सत्‍ता पाई है।

रविवार, 27 मई 2012

जूनियर तेंदुलकर ने जड़ा पहला शतक

जूनियर तेंदुलकर ने जड़ा पहला शतक
ुंबई। सौ शतक जड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी खेल में पीछे नहीं है। अर्जुन ने सुंदर क्रिक्रेट क्लब में शनिवार को मुंबई क्रिकेट संघ के अंडर 14 समर वेकेशन टूर्नामेंट में अपना पहला शतक लगाया।

13 वर्षीय अर्जुन ने 124 रन की शानदार पारी खेलकर खार जिमखाना को सेमीफाइनल में गोरेगांव सेंटर के खिलाफ पारी में एक रन से जीत दिला दी। खार जिमखाना के कोच राजेश साहिल ने कहा कि अर्जुन इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत प्रतिबद्ध था। उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उसने कई शानदार शाट खेले। इस पारी से उसका मनोबल काफी बढेगा।

ज्ञानाराम आरएएस एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस) के रविवार को यहां सर्वसम्मति से हुए चुनाव में ज्ञानाराम को नया प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सत्यप्रकाश बसवाला को महासचिव और पंकज ओझा को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
निर्वाचन अधिकारी जसवंत सिंह यादव के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए पहले पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे। इनमें ज्ञानाराम, सत्यप्रकाश बसवाला, ओपी गुप्ता, वीपी सिंह प्रथम और पंकज ओझा थे। बाद में इनमें से चार उम्मीदवारों सत्यप्रकाश बसवाला, पंकज ओझा, ओपी गुप्ता और वीपी सिंह ने अपने नाम वापस ले लिए। इस तरह ज्ञानाराम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
ऐसे बनी सर्वसम्मति : पदोन्नति में आरक्षण मुद्दे और समय पर चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर एसोसिएशन में सुबह से ही खींचतान का सा माहौल था। पंकज ओझा, वीपी सिंह, ज्ञानाराम समेत कई उम्मीदवारों ने लॉबिंग शुरू कर दी थी। जबकि मौजूदा कार्यकारिणी के लोग अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति बनाने के पक्षधर थे। जैसे ही अध्यक्ष पद के लिए पांच नाम आए तो एकबारगी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में हलचल मच गई। बाद में निवर्तमान अध्यक्ष यज्ञमित्रसिंह देव, प्रवक्ता पवन अरोड़ा और जी.पी. शुक्ला ने सभी से बात करके अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति बनाई।

पाली के नजदीक बस पलटी,7 मरे

पाली के नजदीक बस पलटी,7 मरे

ब्यावर। पाली में हुए एक बस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक हादसा लांबिया के नजदीक हुआ। ब्यावर की ओर से जा रही बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हुई। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ब्यावर रैफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।

"हत्यारे सीपीएम नेताओं की जांच हो"

"हत्यारे सीपीएम नेताओं की जांच हो"
नई दिल्ली। राजनैतिक हत्याओं को लेकर सीपीएम नेता के बयान के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सीपीएम का हिंसक चेहरा सामने आया है और हत्यारे सीपीएम नेताओं की जांच होनी चाहिए। उधर, केरल के मुख्यमंत्री ओमांद चांडी ने भी कानूनी कार्रवाई करने और जांच की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि सीपीएम नेता मणि ने एक बयान में स्वीकार है कि 1982 में इडुपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए लिस्ट बनाई गई थी। हालांकि मणि के बयान से सीपीएम ने कोई सरोकार नहीं बताते हुए इस बात से इनकार कर रही है।