सोमवार, 28 मई 2012

लोक कलाकारों को मिलेगा संरक्षण


लोक कलाकारों को मिलेगा संरक्षण


सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सौंपा बाड़मेर घोषणा-पत्र

बाड़मेर  लोक संस्कृति व लोक कलाकारों के संरक्षण को लेकर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने मुख्यमंत्री को पश्चिमी राजस्थान के 100 से अधिक मांगणियार, लंगा, ढाढ़ी व भील समुदाय से जुड़े लोक संगीतकारों व कलाकारों के तीन दिवसीय सम्मेलन में लोककला संरक्षण एवं लोक संगीत समुदाय के विकास के लिए तैयार किए गए प्रारूप 'बाड़मेर घोषणा पत्र' की प्रति भेंट की।

सांसद ने गहलोत से राज्य में ओरण विकास बोर्ड के गठन व राजस्थान बायोलॉजिकल डाइवर्सिटी नियम 2010 के तहत जोधपुर संभाग की कुछ ओरण को हेरिटेज साइट के रूप में घोषित करने की मांग भी की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के लोक संगीतकारों के सम्मान एवं लोककलाओं के संरक्षण के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। गहलोत ने 'बाड़मेर घोषणा पत्र' पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उप निदेशक भुवनेश जैन भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें