सोमवार, 28 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।., 28 मई, 2012 अपराध की बात



ध्वनि प्रदुषण करते हुए के विरूद्व कार्यवाही

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज कर जांच आरम्भ की हें पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की थाना समदड़ी के शेराराम स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा 

मुलजिम मदनलाल पुत्र मांगीलाल प्रजापत निवासी समदड़ी द्वारा कस्बा समदड़ी मे लोडीगं टेक्सी

मे जोर जोर से टेप बजा कर ध्वनि प्रदुषण करते हुए के विरूद्व ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत

कार्यवाही की गई।


पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण



1. प्रार्थी श्री आदुराम पुत्र पोकरराम देवासी निवासी बजावड़ ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा

दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की ट्रक नम्बर आर.जे. 14 जीएच 6540 को

चुराकर ले जाना वगैरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज

किया जाकर वाहन की तलाश शुरू की गई।

2. प्रार्थी श्री गिगाराम पुत्र ईन्द्राराम मेगवाल निवासी समदड़ी ने मुलजिम दमाराम पुत्र कृष्ण कुमार

जाट निवासी उण्डखा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर को तेज गति व

लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाना जिससे मुस्तगिस के चोटे आना वगैरा पर मुलजिम के

विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

3. प्रार्थी श्रीमति अणछी पत्नि तुलछाराम भाट निवासी भाटो का डेर ने मुलजिम डुंगराराम पुत्र

सगताराम भील निवासी गेहु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा रात्री मे घर मे

प्रवेश कर लज्जा भंग करना वगैरा पर पुलिस थाना नागाण पर मुकदमा दर्ज किया गया।

4. प्रार्थी श्री मनजीतसिंह पुत्र सुवार्गसिह सिख निवासी खानपुर पंजाब ने मुलजिम चेतनराम पुत्र

तुलछाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेज गति व लापरवाही से

चलाकर मुस्तगिस के ट्रक का टक्कर मारी जिससे विरधाराम के चोट आना वगैरा पर मुलजिम के

विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

5. प्रार्थी श्री उमेदाराम पुत्र मूलाराम जाट निवासी बायतु ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज

करवाया कि मुस्तगीस की बोलेरा डी.आई को चुराकर ले जाना पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर

मुकदमा दर्ज किया गया।

6. प्रार्थी श्री आदील भाई पुत्र हाजी रहमान मुसलमान निवासी तिलक नगर बाड़मेर ने मुलजिम

अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगीस की मोटर साईकल को चुराकर ले जाना

पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें